तेज रफ्तार में भाग रहे दो डंपर आमने सामने टकराए

तेज रफ्तार में भाग रहे दो डंपर आमने सामने टकराए

  • बड़ा हादसा टला, एनएच 30 के ग्राम लालीपुर तिराहे की घटना

मंडला महावीर न्यूज 29. राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के ग्राम लालीपुर तिराहे के पास शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। रेत से भरे दो डंपर तेज गति से एक-दूसरे से आमने सामने टकरा गए, जिससे नेशनल हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों डंपर तेज गति से विपरीत दिशाओं से आ रहे थे और ग्राम चिरी और भावल के बीच ग्राम लालीपुर तिराहे के पुल के पास आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के सामने के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

जानकारी अनुसार इस हादसे में किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आईं। लेकिन इस घटना से कुछ देर के लिए राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया, जिससे वाहनों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन कुछ देर बाद यातायात सामान्य हो गया। इस घटना की जानकारी स्थानीय टिकरिया पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली।

बताया गया कि घटना के तुरंत बाद एक डंपर चालक अपने वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे डंपर चालक मौके पर ही मौजूद रहा। वाहन ज्यादा क्षतिग्रस्त होने के कारण यह डंपर मार्ग किनारे खड़ा रहा है।

स्थानीय लोगों की मांग है कि नेशनल हाईवे 30 मंडला जबलपुर मार्ग पर तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि रोजाना हो रहे सड़क हादसे से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर यातायात सुरक्षा के प्रति चिंताएं बढ़ती जा रही है, जहां तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने के मामले अक्सर सामने आते हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से राजमार्ग पर यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने और तेज गति पर लगाम लगाने की मांग की है।



 

Leave a Comment