जल स्रोतों की सफाई कर जमा गाद को हटाया

जल स्रोतों की सफाई कर जमा गाद को हटाया

  • तिदंनी में जल संरक्षण के लिए जागरूकता रैली और श्रमदान

मंडला महावीर न्यूज 29. मप्र जन अभियान परिषद मंडला द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायत तिदंनी में जल संरक्षण और संवर्धन के लिए जागरूकता रैली, श्रमदान और जल स्वच्छता संरक्षण की शपथ का आयोजन किया गया। यह अभियान मध्यप्रदेश शासन द्वारा 30 मार्च से 30 जून तक पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य लोगों को जल के महत्व के बारे में समझाना है।

जन अभियान परिषद मंडला द्वारा चयनित नवांकुर संस्था, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक राजेंद्र चौधरी, ब्लॉक समन्वयक संतोष झरिया और आगाज नवयुवक संस्थान के संतोष रजक, गोविंद, मोनिका पटेल, किरण, प्रतिभा हरदहा और ग्राम वासियों ने मिलकर जल स्रोतों की साफ सफाई की और उनमें जमा गाद को हटाया। इसके बाद ग्राम वासियों को जल संरक्षण और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


 

Leave a Comment