पगड़ी और भगवा रंग में दिखेंगे राम भक्त
- राममय होगा मंडला, निकलेगी विशाल वाहन रैली
- हजारों लोग वाहन रैली में होंगे शामिल
- 06 अप्रैल को निकलेगी सनातन धर्मोत्सव परिवार की वाहन रैली
मंडला महावीर न्यूज 29. सनातन धर्मोत्सव सपरिवार मंडला द्वारा स्थानीय बड़ी खैर माई माता मंदिर कटरा रोड बिंझिया से रामनवमी के अवसर पर 06 अप्रैल राम नवमीं की सुबह 9 बजे विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। इस आयोजन के लिए विगत दिनों से मंडला जिले के धर्म प्रेमी बंधुओं के द्वारा नियमित बैठक तैयारी की जा रही है। मंडला जिले में ग्रामीण एवं शहरी समेत सभी क्षेत्रों से विभिन्न संगठनों से जुड़े धर्म प्रेमी इस वाहन रैली में हमेशा की तरह शामिल होंगे और सबकी सहभागिता में ही यह आयोजन प्रतिवर्ष सनातन धर्मोत्सव सपरिवार द्वारा किया जाता है। सबसे मुख्य बात इस संस्था में कोई भी पद, मुखिया, बड़ा छोटा नहीं है। प्रयास ये है हमारे आराध्य भगवान राम के सभी भक्त इसमें एक साथ शामिल हों। इस रैली में खास बात यह है कि इसमें शामिल होने वाले सभी राम भक्त कुर्ता पैजामा, भगवा रंग, सफेद रंग के वस्त्र, पगड़ी, ध्वज के साथ शामिल होंगे।
वाहन रैली के लिए बनी रूपरेखा
सनातन धर्मोत्सव सपरिवार मंडला द्वारा आयोजित वाहन रैली के लिए सुनियोजित रूपरेखा तैयार की गई है। इसके लिए आयोजित होने वाली वाहन रैली में अनुशासन का ध्यान रखना ज्यादा महत्वपूर्ण और आवश्यक भी है। सनातन धर्मोत्सव परिवार के सदस्य रंजीत कछवाहा ने बताया कि वाहन रैली को व्यवस्थित संचालित किए जाने के लिए सबकी सहमति से रूपरेखा तैयार हुई है। रैली प्रारंभ होने के पूर्व स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है। जिसके बाद वाहन रैली प्रारंभ की जाएगी। रैली के समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
रैली में ड्रोन कैमरे से रहेगी नजर
बताया गया कि पूरी वाहन रैली का नेतृत्व भगवा ध्वज लेकर मुख्य मोटर साइकिल में सवार सनातन धर्मोत्सव परिवार के सदस्य करेंगे। बैठक में कहा गया है कि नेतृत्व करने वाली मोटरसाईकिल को ओवर टेक ना करे, जिससे विशाल वाहन रैली सुव्यवस्थित संपन्न हो सके। वाहन रैली में जिप्सी वाहन में श्रीराम भगवान का कटआउट रहेगा। उसके बाद डीजे रहेगा। इसके बाद वाहन रैली में शामिल सभी मोटरसाईकिल होगी। सनातन धर्मोत्सव परिवार के सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता रैली को कंट्रोल करेंगे जिससे कोई ओवरटेक न करे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके साथ ही पूरी वाहन रैली में ड्रोन कैमरे से नजर रखेगी जाएगी। जिससे रैली के दौरान कोई अव्यवस्थ ना हो। इस आयोजन को और भव्य किए जाने के लिए अनुशासन में रहकर वाहन रैली को संपन्न करने की अपील की है। इसके साथ ही अपील की गई है कि वाहन रैली में नशे की हालत में शामिल ना हो, ना ही अस्त्र, शस्त्र और नुकीली सामग्री लेकर ना आए, और झंडे में स्टील रॉड व लोहे का उपयोग ना करने की अपील की है। वाहन रैली में संचालित डीजे पर फिल्मी अश्लील गाने पूर्णत: वर्जित रहेगा। सभी वाहनों में भगवा झंडा लगाने कहा गया है।
इन मार्गो से गुजरेगी वाहन रैली
रामनवमी के अवसर पर आयोजित विशाल वाहन रैली का मार्ग तय किया गया है। जिसके अंतर्गत तय मार्ग से होकर वाहन रैली का भ्रमण कराया जाएगा। आयोजित वाहन रैली प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी खेरमाई माता मंदिर से होटल नर्मदा इन, पॉलिटेक्निक कॉलेज, राजीव कालोनी, कॉपरेशन बैंक तिराहा से होते हुए नेहरू स्मारक, आंगन तिराहा संतोषी माता मंदिर के सामने से रेल्वे स्टेशन मार्ग महाराजपुर, खालसा ढाबा के सामने से होते हुए फोरेस्ट नाका, राय किराना के सामने से मोहन टोला होते हुए वापस मंडला महाराजपुर मुख्य मार्ग से होते हुए माहिष्मती घाट होते हुए नेहरू स्मारक से रेड क्रॉस, स्टेडियम ग्राउंड, रानी अवंती बाई स्कूल, जिला चिकित्सालय भवानी चौक होते हुए उदय चौक से सराफा होते हुए बुधवारी चौक, झूला पुल के बाजू से होते हुए बलराम चौक से होते हुए हनुमान घाट, एनजेएन स्कूल, योगीराज हॉस्पिटल के सामने से , चिलमन चौक, लालीपुर होते हुए जबलपुर मार्ग कटरा स्थित वापस खैरमाई माता मंदिर में रैली का समापन के साथ पूजन किया जाएगा। सनातन धर्मोत्सव परिवार ने सभी जनों से सपरिवार वाहन रैली में कुर्ता पैजामा, भगवा रंग, सफेद रंग के वस्त्र, पगड़ी, ध्वज के साथ शामिल होने का आव्हान किया है।