विधानसभा क्षेत्र में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, अधिकारियों को दी चेतावनी

विधानसभा क्षेत्र में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, अधिकारियों को दी चेतावनी

  • घुघरी जनपद में विकास कार्यों की समीक्षा
  • विधायक श्री पट्टा ने दिए सख्त निर्देश

मंडला महावीर न्यूज 29. बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने जनपद पंचायत घुघरी में खंड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में जनपद क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों और उनकी आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक श्री पट्टा ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे गांवों के समग्र विकास के लिए विस्तृत वर्क डिमांड रिपोर्ट तैयार करें और उसी के आधार पर प्राथमिकता से कार्य करें। उन्होंने विशेष रूप से जलगंगा अभियान के तहत कुओं और पानी की टंकियों से संबंधित कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रधानमंत्री जन मन योजना के अंतर्गत आवश्यकतानुसार सड़कों का निर्माण कराने के लिए भी कहा।

समीक्षा बैठक में विधायक नारायण सिंह पट्टा ने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि उनके विधानसभा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गर्मी के मौसम में लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए उन्होंने पीएचई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष रूप से ध्यान देने और बंद पड़े बोरवेलों की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। आयोजित समीक्षा बैठक में जनपद अध्यक्ष जनिया बाई मरावी, जनपद उपाध्यक्ष सिहारे करचाम, समस्त जनपद सदस्य, सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


रिपोर्टर- दुर्गेश प्रजापति घुघरी ✍️


 

Leave a Comment