सनातन संस्कृति का संरक्षण करने मातृशक्तियों ने निकाली भव्य वाहन रैली
- हिंदू नववर्ष के अवसर में पीएचई कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके भी हुईं शामिल
मंडला महावीर न्यूज 29. हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ अवसर में सनातन धर्मोत्सव परिवार द्वारा रविवार को भव्य मातृशक्ति वाहन रैली का आयोजन किया गया। यह पहली बार था जब सनातन परिवार द्वारा हिन्दु नववर्ष में वाहन रैली आयोजित की। इस वाहन रैली में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली में प्रदेश की केबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उइके भी शामिल हुईं।
रैली की शुरुआत से पहले राजीव कॉलोनी स्थित बजरंग व्यायाम शाला में काशी विश्वनाथ गुरूकुल के आचार्य भीमदेव द्वारा हवन, पूजन कराया गया। जिसमें मातृशक्तियों द्वारा हवन पूजन किया गया। रैली का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके द्वारा भगवान श्रीराम के तैल्यचित्र पर माल्र्यापण कर किया गया। इसके बाद महिलाओं ने भगवा वस्त्र और पगड़ी धारण कर, भगवा ध्वज लहराते हुए और जय श्री राम का जयघोष करते हुए एक सुव्यवस्थित और अनुशासित वाहन रैली निकाली। यह रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए लालीपुर चौक दुर्गा मंदिर में संपन्न हुई। रैली के समापन पर केबिनेट मंत्री संपतिया उइके भी महिलाओं के साथ नृत्य करती नजर आईं।
रैली की मीडिया प्रभारी पूजा ज्योतिषी ने बताया कि हिंदु नववर्ष और चैत्र नवरात्र के अवसर पर आयोजित वाहन रैली में 200 से अधिक महिलाओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में धार्मिक और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देना, समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना और सनातन संस्कृति का संरक्षण करना है। रैली के समापन पर रंजीत कछवाहा, अखिलेश सोनी, राजा यादव, नीरज अग्रवाल समेत अन्य लोगों ने मातृशक्तियों का स्वागत अभिवादन किया।