जिले के पत्रकारों का होली मिलन समारोह
- जिले के मीडिया कर्मी पहुंचे कार्यक्रम में
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले के पत्रकारों ने मंडला जबलपुर मार्ग स्थित उत्सव रेस्टोरेंट में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। होली मिलन समारोह में जिले के तमाम पत्रकार समेत नारायणगंज, बीजाडांडी के भी मीडिया कर्मी शामिल हुए। इसके साथ ही गोड़वाना गणतंत्र पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तेकाम भी इस आयोजन में सहभागिता दर्ज करते हुए होली की शुभकामनाएं दी।
आयोजित होली मिलन समारोह में सभी मीडिया कर्मियों ने एक दूसरों को बधाई देते हुए होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान पत्रकार परिषद के जिला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने कहा कि आप अपने कलम की ताकत को समझिए और जिले के विकास में अपना योगदान दीजिए।
जिला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने कहा कि कोई भी पत्रकार छोटा बड़ा नहीं होता है। हर पत्रकार अपने आप में एक योद्धा है, जो सत्य और न्याय के लिए लड़ता है। वह समाज के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो लोगों को जागरूक करता है और उन्हें सच्चाई से अवगत कराता है। पत्रकारों का काम आसान नहीं है, उन्हें कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है। होली मिलन समारोह में जिले के तमाम पत्रकार बंधु मौजूद रहे।