सूर्यकुण्ड धाम में हनुमान जी को भक्तों ने लगाया गुलाल
- ब्रहमुहूर्त आरती के बाद जमकर उठा रंग, गुलाल
मंडला महावीर न्यूज 29. जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित सूर्यकुण्ड धाम में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर स्थापित है, यह मंदिर जिले समेत अन्य प्रदेशों में प्रसिद्ध है। यहां वर्ष भर विविध धार्मिक आयोजन किये जाते है। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों का हुजूम सूर्यकुण्ड धाम में लगता है। हनुमान मंदिर सूर्यकुण्ड धाम में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी होली के दूसरे दिन शनिवार की अल सुबह तीन बजकर 45 मिनट में होली पर्व पर ब्रम्हमुहूर्त आरती का आयोजन किया गया। ब्रम्हमुहूर्त आरत में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। ब्रम्हमुहूर्त आरती के बाद प्रभु हनुमान जी को भक्तों ने गुलाल लगाया।
श्री सूर्यकुण्ड हनुमान जी महाआरती भंडारा समिति द्वारा सूर्यकुण्ड धाम में वर्ष भर विविध आयोजन किए जाते है। जिसकी शुरूआत माँ नर्मदा जन्मोत्सव शुरू की जाती है। इसके बाद महानंदा नवमी, होली के दूसरे दिन होली मिलन समारोह मनाया जाता है। वैशाख पूर्णिमा में हनुमान जी को मलीदा अर्पण, श्री शनि महाराज जन्मोत्सव, जून माह में फल उत्सव मनाया जाता है। जिसमें श्री हनुमान को सभी प्रकार के फल अर्पित किए जाते है और मंदिर को फलों से सजाया जाता है। 56 भोग का अर्पण, हनुमान प्रकटोत्सव एवं नरक चौदस छोटी दीवाली को हनुमान जी का अभिषेक, पूजन व प्रसादी वितरण, विगत तीन वर्षो से लगातार रामचरित मानस पाठ किया जा रहा है।
समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष होली पर्व के दूसरे दिन शनिवार पड़ा। वहीं सूर्यकुण्ड में प्रति मंगलवार को ब्रम्हमुहूर्त में हनुमान जी की महाआरती का आयोजन किया जाता है। जिसके अंतर्गत शनिवार को ब्रम्हमुहूर्त आरती का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और महाआरती में शामिल हुए। महाआरती में जिला मुख्यालय समेत आसपास के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।