जिले में हुए नक्सली मुठभेड़ को लेकर गरमाई सियासत

जिले में हुए नक्सली मुठभेड़ को लेकर गरमाई सियासत

  • गोड़वाना गणतंत्र पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तेकाम ने जिम्मेदारों पर लगाए आरोप

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले के कान्हा के खटिया क्षेत्र के चिमटा क्षेत्र में विगत दिवस कथित नक्सली एनकाउंटर का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। मृतक के परिजन, कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर राज्य सरकार से मामले की गहन जांच की मांग की है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तेकाम ने भी मंडला में प्रेस वार्ता में कहा कि वे हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो 25 मार्च से आंदोलन किया जाएगा।

बताया गया कि विगत दिवस कांग्रेस विधायक नारायण पट्टा, पूर्व विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले ने मृतक के गांव खटिया के लसरे टोला का दौरा किया। ग्रामीणों की बातों के आधार पर उन्होंने भी न्यायिक जांच की मांग की है। नक्सली एनकाउंटर के मामले में विगत दिवस शनिवार को गोड़वाना गणतंत्र पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तेकाम ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर जिले में हुए नक्सली मुठभेड़ को लेकर पत्रकारों से सवाल जबाव करते हुए फर्जी एनकाउंटर करने जिम्मेदारों पर आरोप लगाए है।

प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तेकाम ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज बैगा आदिवासी राष्ट्रीय मानव का दर्जा दिया गया है लेकिन जिस तरह सरकार द्वारा नक्सली मुठभेड़ का रिकॉर्ड बढ़ाने के लिए फर्जी एनकाउंटर किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह का अत्याचार बैगा आदिवासी नहीं सहेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 25 मार्च तक जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेश व्यापी आंदोलन मंडला जिले में किया जाएगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश में बैठे जिम्मेदारों की होगी। प्रेसवार्ता के दौरान आदिवासी समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुमारू सिंह मरावी, देवेन्द्र मरावी, ब्रजेश धुर्वे, सेम परते, दीपक धुर्वे सहित गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


 

Leave a Comment