स्वर्णकार सोनी समाज का होली मिलन समारोह आयोजित
- रंग, गुलाल के साथ आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
मंडला महावीर न्यूज 29. शनिवार को शाम चार बजे मंडला स्वर्णकार सोनी समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन सराफा बाजार स्थित श्री राम मंदिर में किया गया। बताया गया कि स्वर्णकार सोनी समाज द्वारा आयोजित होली मिशन समारोह में सभी सामाजिक बंधु और मातृ शक्ति शामिल हुई। होली मिलन समारोह कार्यक्रम में गुलाल से होली खेली गई है। समाज के लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये।
होली मिलन समारोह में बच्चे, युवक, युवतियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने स्वर्णकार सोनी समाज के हित में अपने-अपने विचार व्यक्त किये। समाज के वरिष्ठजनों ने बताया कि विगत वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी होली पर्व में होली मिलन समारोह मनाया गया। इस समारोह में समाज के सभी बड़े, बुजूर्ग, युवक, युवतियां, बच्चें मौजूद रही।
Post Views: 187