दुष्यंत कछवाहा बने अध्यक्ष

दुष्यंत कछवाहा बने श्री सूर्यकुण्ड हनुमान जी महाआरती भंडारा समिति के अध्यक्ष

  • नई कार्यकारणी को सौंपी महाआरती भंडारा समिति जिम्मेदारी
  • श्री सूर्यकुण्ड हनुमान जी महाआरती भंडारा समिति की कार्यकारणी गठित

मंडला महावीर न्यूज 29. सूर्यकुण्ड धाम जिला मुख्यालय से करीब तीन किमी दूर माँ रेवा के दक्षिण तट पर स्थित मंडला के पूर्व दिशा में ग्राम सकवाह में स्थित सूर्यकुण्ड धाम में स्थापित प्रसिद्ध दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर है। मंदिर प्रागंण के समीप परिक्रमावासियों के लिए सामुदायिक भवन भी सभी के सहयोग से बनाया गया है। जहां आने वाले परिक्रमावासी यहां आराम करते है। जहां श्री सूर्यकुण्ड हनुमान जी महाआरती भंडारा समिति सकवाह द्वारा परिक्रमावासियों की प्रतिदिन सेवा की जाती है। श्री सूर्यकुण्ड हनुमान जी महाआरती भंडारा समिति ने बताया कि वर्ष 2013 से इस समिति की शुरू की गई है, जो आज तक निरंतर सभी के सहयोग से सुचारू रूप से संचालित हो रही है।

बताया गया कि श्री सूर्यकुण्ड हनुमान जी महाआरती भंडारा समिति सकवाह, रामबाग के सुचारू संचालन के लिए नवीन कार्रकारणी का गठन किया गया है। इस भंडारा सूर्यकुण्ड धाम समिति के मनोनीत किए गए पदाधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी सौंपी गई है। नई कार्यकारणी समिति में दुष्यंत कुशवाहा को भंडारा समिति के अध्यक्ष पद पर मनोनित किया कर भंडारा समिति की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही हरिकेश दुबे उपाध्यक्ष, हरि ठाकुर उपाध्यक्ष, सुरेश हुंका कोषाध्यक्ष, बालकृष्ण यादव सह कोषाध्यक्ष, यदुनंदन कछवाहा सचिव, कैलाश कछवाहा सह सचिव, कमल किशोर कछवाहा को मीडिया प्रभारी बनाया गया है।

बताया गया कि महाआरती भंडारा समिति सूर्यकुण्ड धाम सकवाह रामबाग में सदस्य भी बनाए गए है। जिन्हें उनकी जिम्मेदारी सौंपी है। भंडारा समिति के सदस्यगण में अजय कछवाहा, प्रदीप तलेवाले, उमेश कछवाहा, राहुल कछवाहा, हरपाल कछवाहा, सुरेश कछवाहा, विनीत कछवाहा, सनित कछवाहा, मुकुल कछवाहा, रत्नेश कछवाहा, राजेंद्र नंदा, राजकुमार कछवाहा, कृष्नेश कछवाहा, रामकुमार कछवाहा, जगदीश बंजारा को सदस्य बनाया गया है। भंडारा समिति की नई कार्यकारणी के गठन पर सभी भक्तों और परिक्रमावासियों ने शुभकामनाएं दी है।



 

Leave a Comment