पैसे के लोभ में पोते ने दादी की हत्या
- मोहगांव पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार
मंडला महावीर न्यूज 29. विगत 13 मार्च की दरमियानी रात्रि एक बुजूर्ग महिला की उसके ही पोते ने बांस के कांवड से बार करके मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया। अपनी दादी की हत्या में फरार आरोपी को मोहगांव पुलिस ने गिरफ्तार करके हत्या का खुलासा किया है।
जानकारी अनुसार थाना मोहगांव अंतर्गत ग्राम रमखिरिया निवासी मृतिका बुगली बाई भारतीया का शव उसके ही घर के कमरे में मृत अवस्था में मिला था। थाना मोहगांव पुलिस को वृद्ध महिला की हत्या के आरोपी का पता चला कि उसके पोते ने ही उसकी हत्या कर फरार हो गया है। मृतिका बुगली बाई भारतीया की हत्या करने की सूचना मिलते ही मोहगांव पुलिस ने आरोपी पकडऩे टीम गठित कर पतासाजी शुरू की।
बताया गया कि मोहगांव पुलिस ने आरोपी राजेश भारतीया के विरूद्ध भारतीय न्याय विधान की धारा 103 (1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए मोहगांव थाना प्रभारी वेदराम हनोते के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी की तालाश शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। मोहगांव पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया।
मृतिका बुगली बाई भारतीया आरोपी राजेश भारतीया की दादी थी। बताया गया कि मृतिका बुगली बाई को वृद्धा पेंशन मिलती थी। इस पेंशन को मृतिका आरोपी राजेश भारतीया के छोटे भाई सुरेश भारतीया को देती थी, जिससे आरोपी राजेश बहुत ज्यादा क्रोध में था। आरोपी राजेश का गुस्सा बढ़ गया और उसने अपनी दादी बुगली बाई की बांस के कावड़ से बार करके हत्या कर दी। आरोपी को मोहगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
रिपोर्टर- दुर्गेश प्रजापति घुघरी ✍️