हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
- मंडला, बालाघाट सीमा में चिमटा फॉरेस्ट कैंप में तैनात है सुरक्षा बल
- पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला और बालाघाट जिले की सीमा में कान्हा चिमटा फॉरेस्ट कैंप में हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में हॉक फोर्स ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है। सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन अंधेरा होने के बाद भी जारी है। इलाके में और भी नक्सलियों की मौजूदगी की आशंका के चलते पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने फोन पर चर्चा में एक नक्सली के मौत की पुष्टि की है, जो दूर दिखाई दे रहा है। जिसकी पहचान नहीं हुई है। जहां तक पुलिस व सुरक्षा बल नहीं पहुंच पाया है।
जानकारी अनुसार दोनों तरफ से फायरिंग जारी है और मुठभेड़ चल रही है। अंधेरा होने के बाद सर्च ऑपरेशन भी पूरे इलाके में चलाया जा रहा है। बता दे कि जिले में लंबे समय से नक्सली अपनी उपस्थिति जंगलों में देते रहे हैं। यहां छोटी वारदातों को अंजाम देने के बाद ये नक्सली भाग जाते हैं। जिले में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ पहले भी हुई है। जिसमें जिले की पुलिस को सफलता भी मिली है।

दोपहर से चल रही मुठभेड़
जंगल में सर्चिंग के दौरान हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ दोपहर से शुरू हुई. नक्सलियों के फायरिंग करने पर हॉक फोर्स के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की है। यह मुठभेड़ फारेस्ट कैंप कान्हा नेशनल पार्क खटिया मोचा के पास बताया जा रहा है। दोपहर शुरू हुई यह मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।