टीचर्स एसोसिएशन और स्काउट ने मिलकर एक सौ एक महिलाओं का किया सम्मान
- नारियों को कर्तव्य क्षेत्र के साथ पारिवारिक क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कोटि का परिश्रम दिखाना होता है- कलेक्टर
मंडला महावीर न्यूज 29. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय स्काउट गाइड और ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा आयोजित महिला सम्मान कार्यक्रम में जिले भर की उन मातृशक्तियों को सम्मानित किया गया जो अपने कर्तव्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। इस अवसर पर शासकीय और अशासकीय विद्यालयों, बैंक, वन विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अनेकानेक विभागों में कार्यरत महिला शिक्षकों अधिकारियों और कर्मचारियों, इंजीनियर आदि को आमंत्रित किया गया था।
महिला सम्मान कार्यक्रम कलेक्टर सोमेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंडला श्रेयान्स कुमट, के विशिष्ठ आतिथ्य और सहायक आयुक्त श्रीमती वंदना गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मंडला एसडीएम श्रीमती सोनल सेडाम जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी बरकड़े की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के प्रारम्भ में भारत स्काउट गाइड जिला मंडला के प्रमुख आयुक्त संजय तिवारी ने अपने स्वागत प्रतिवेदन में कहा कि महिलाओं का सम्मान हमेशा होना चाहिए चूंकि महिला दिवस का अवसर है तो एक प्रयास महिलाओं के सम्मान में किया है जिससे हमारी वे मातृशक्तियां प्रोत्साहित हों जो अपने कार्य क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ दे रहीं हैं।
ट्राइबल वेल्फेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डी के सिंग़ौर ने अपने स्वागत भाषण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन पर महिलाओं की उपलब्धियों पर सम्मान और लैंगिक समानता के लिए जोर शोर से बातें होती हैं लेकिन हमें सबसे पहले अपने घर से प्रयास करना चाहिए। हमारे घर में मां बहन पत्नी बेटी बहु आदि मातृ शक्तियों के रूप में अवश्य होती हैं इनके अधिकार, सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्धता सर्वप्रथम होनी चाहिए। प्रांताध्यक्ष होने के नाते एसोसिएशन को अपना घर परिवार ही मानते हैं यहां पर पुरुष और महिला सदस्यों में समानता और बराबर से सम्मान का व्यवहार हो ध्यान रखते हैं।
एसोसिएशन इस अवसर पर मंच से जिले की 101 उन मातृशक्तियों को सम्मानित किया गया जिनका अपने कार्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान रहा है। आमंत्रित मातृ शक्तियों को तिलक वंदन कर स्काउट स्कार्फ पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में महिलाओं की भूमिका पुरुष की अपेक्षा दो गुनी होती है क्योंकि महिलाओं को अपने कार्य क्षेत्र के साथ पारिवारिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कोटि के परिश्रम को दिखाना होता है। किसी भी मातृशक्ति को यह बता पाना या समझा पाना कठिन होता है कि शैक्षणिक क्षेत्र में या कर्तव्य क्षेत्र में उत्कृष्ट काम किया है तो उसे पारिवारिक क्षेत्र में आराम मिल जाए।
उन्होंने अपने उद्बोधन में महिलाओं के महत्व पर आगे कहा कि यदि नारियों की पचास प्रतिशत जनसंख्या को आर्थिक एवं शैक्षिक गतिविधियों से अलग कर दें तो किसी भी देश का विकास निश्चित ही संभव नहीं है । इस अवसर पर भारतीय स्काउट गाइड की विभिन्न यूनिटों और ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को व्यवस्थित संचालन में भरपूर सहयोग किया। पूरा कार्यक्रम की तैयारी सहायक आयुक्त व जिला स्काउट कमिश्नर श्रीमती वंदना गुप्ता की निगरानी में किया गया। स्काउट जिला सचिव दिनेश दुबे, जिला अध्यक्ष अजय खोत, स्काउट जिला समन्वयक व ट्वेटा ब्लॉक अध्यक्ष लोक सिंह पदम, स्काउट संयुक्त सचिव व ट्वेटा महिला विंग जिला अध्यक्ष मीना साहू, ब्लॉक प्रभारी रवि हरदहा, कमलेश हरदहा, सोनसिंह धुर्वे,महेश प्रसाद सरौते, क्रांति कुमार सोनवानी,सुनील पटेल सनातन सैनी ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन से वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सरिता सिंह , मंडला ब्लॉक अध्यक्ष संजू लता सिंगौर आदि का कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में सक्रिय योगदान रहा।
आभार प्रदर्शन दिनेश दुबे ने किया। उन्होंने समस्त मातृ शक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए महिला दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का सफ़ल मंच संचालन जिला अध्यक्ष दिलीप मरावी ने किया। कार्यक्रम में आमंत्रित सभी मातृशक्तियों के कार्यक्रम को शानदार बताते हुए डॉ उपेंद्र शुक्ला प्राचार्य एवं उपाध्यक्ष,महर्षि स्कूल, अखिलेश चंद्रौल उपाध्यक्ष, सावित्री सांडया रेंजर कमिश्नर, कल्पना नागेश्वर प्राचार्य एवं उपाध्यक्ष, गीता काल्पी वार नेप्रशंसा कर आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।