आगामी त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए
- टिकरिया थाने में शांति समिति बैठक आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. जनपद पंचायत नारायणगंज के थाना टिकरिया में आगामी त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक इस मार्च माह में होली, गुड़ी पावड़ा एवं रमजान पर्व है। पर्वो को शांति पूर्ण मनाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में टिकरिया टीआई गोपाल घोसले ने कहां कि होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए और आसपास क्षेत्र में बाहर से आए हुए व्यक्ति की जानकारी थाने में दे जिससे होली में असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव ना किया जा सके।
शांति समिति की बैठक में टिकरिया थाना प्रभारी ने कहां कि बोर्ड परीक्षा चल रही है और डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है, जो भी व्यक्ति रात्रि में डीजे का उपयोग करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित समाजसेवी और मीडिया कर्मियों ने बस स्टैंड में फैली अव्यवस्था की जानकारी से बैठक में मौजूद तहसीलदार को अवगत कराया। उन्होंने शीघ्र ही कार्रवाई करने की बात कही। तहसीलदार ने कहा कि जो भी इस कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न करेगा उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शांति समिति बैठक में टीआई गोपाल घोंसले, तहसीलदार नितिन गौड़, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष किशन तेकाम, राजेश सोनी, गया चक्रवर्ती, विपिन छत्रपाल सोनी, बलराम साहू, महताब रहीम, मनोज सोनी, राजेश सोनी, बंटी सिंगरौर, जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र बरकड़े, सरपंच अर्जुन सिंह, फूलाबाई समेत आसपास पंचायत के सरपंच शांति समिति की बैठक में उपस्थित रहे।