ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत

ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, युवक की मौत

  • जिला मुख्यालय के रेवांचल पार्क के सामने की घटना

मंडला महावीर न्यूज 29. जिला मुख्यालय स्थित रेवांचल पार्क के सामने गिट्टी से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर का पिछला चक्का बाइक सवार युवक के सिर से चल गया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मंगलवार की दोपहर करीब से 2 बजे रेवांचल पार्क के सामने घटित हुआ है।

जानकारी के अनुसार सानिध्य कुशवाहा निवासी महाराजपुर आंगन तिराहा घर से कोचिंग के लिए निकला था। रपटा पुल पार करने के बाद आगे चल रहे ट्रैक्टर के पिछले हिस्से से टकरा गया। बाइक सहित गिरते ही पिछला चक्का युवक के सिर से चल गया। मौके पर युवक की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक तत्काल कोतवाली थाना में पहुंचकर पुलिस को समर्पित कर दिया। बताया कि ट्रैक्टर नया था और ट्राली नंबर खरोच दिए जाने से सही नंबर नहीं समझ में आ रहा है। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। कोतवाली पुलिस मर्ग कायम विवेचना कर रही है।



 

Leave a Comment