दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, एक की मौत
- हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल
- हिरदेनगर चौकी के ग्राम अमगवां की घटना
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले के हिरदेनगर चौकी अंतर्गत ग्राम अमगवां में दो बाईक आमने सामने भिड़ गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाईक के परखच्चे उड़ गए। इस सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। हादसे की जानकारी तत्काल हिरदेनगर चौकी पुलिस एम्बुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। जहां मृतक युवक और घायल युवक को जिला चिकित्सालय भेजा गया।
जानकारी अनुसार हिरदेनगर चौकी अंतर्गत ग्राम आमगांव में यात्री प्रतीक्षालय के सामने दो बाईकों की आमने-सामने जोरदार भिंडत हो गई। इस सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई और ं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी 108 एंबुलेंस और हिरदेनगर चौकी पुलिस को दे दी। हादसे में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है। जानकारी लगने के बाद 108 एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची और सड़क हादसे में मृतक उमा रजक निवासी घुघरा और घायल गोलू पटेल निवासी मधपुरी को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। जहां घायल का उपचार चल रहा है।