धमाचौकड़ी मचा रहे सवारी ऑटो

अस्थाई स्टैंड के बाद धमाचौकड़ी मचा रहे सवारी ऑटो

  • कहीं भी खड़े हो जाते है ऑटो, बनती है विवाद की स्थिति
  • दो क्षेत्रों में ऑटो स्टेंड के स्थान चिन्हित, एक की तालाश जारी

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिला मुख्यालय में यातायात व्यवस्था पटरी से उतर गई है। शहर में अतिक्रमण के बाद शहर की सड़क सकरी है। बावजूद इसके सवारी आटो की धमाचौकड़ी मुसीबत बनी हुई है। शहर के व्यस्तम इलाके में ऑटो बेरोकटोक तेज रफ्तार में दौड़ रहे है। ज्ञानदीप स्कूल, चौपाटी से लेकर बड़ चौराहा और बड़ चौराहा से बस स्टैंड, उदय चौक तक आटो का मजमा कहीं भी देखा जा सकता है। जिसके कारण जिला मुख्यालय की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। चौक चौराहा में यात्रियों के इंतजार में आटो को खड़ा किया जा रहा है। जिसके कारण ऑटो के शहर में प्रवेश के कारण सड़क में पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। यहां जाम की स्थिति आए दिन बन रही है।


जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय में अलग-अलग क्षेत्रों में बने सवारी ऑटो स्टेंड में लोग अपनी जरूरी कार्यो के साथ खरीद परोख्त के लिए पहुंचते है। जिसमें बम्हनी मंडला मार्ग के ग्राम, महाराजपुर, कारीकोन, घाघा, घाघी समेत अन्य सैकड़ों ग्राम, देवदरा, कटरा से ज्ञानदीप स्कूल के सामने बने ऑटो स्टेंड में उतरते है। वहीं रायपुर मार्ग की तरफ से झूलापुल होते हुए उदय चौक में ऑटो का स्टाप बना हुआ है। जहां सवारी ऑटो उदय चौक चौराहे में झूलापुल मार्ग में अपना स्टेंड बना लिये है। वहीं पड़ाव मार्ग में भी डिंडौरी मार्ग की तरफ से आने वाले ऑटो अपना ठिकाना बना लिये है। जहां सवारी उतारते है। यहां से लोग अपने कार्यो को जाकर पूरा करते है।
बताया गया कि जिला मुख्यालय के तीनों सवारी ऑटो स्टेंड में सवारी उतारने के बाद ये ऑटो चालक नगर के अंदर प्रवेश कर यातायात व्यवस्था को बिगाड़ रहे है। लोग रोजाना बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से जिला मुख्यालय पहुंचते है। शहर में बेतरतीब ऑटो का संचालन हो रहा है। यातायात पुलिस की समझाईश के बावजूद ऑटो चालक अपनी मनमानी करना नहीं छोड़ रहे है। शहर के अंदर सवारी ऑटो के लिए कोई निर्धारित स्टेंड नहीं बनाया गया है, जिसके कारण ऑटो चालक पूरे शहर में धमाचौकड़ी मचाते नजर आ रहे है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इनके लिए एक स्थान सुनिश्चित किया जाए, जिससे जिले की यातायात व्यवस्था सही हो सके।

दो स्थान चिन्हित, एक की तालाश जारी 

जिला मुख्यालय में तीन अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित अस्थाई ऑटो स्टेंड के संबंध में नगरपालिका सीएमओ गजानन नाफडे और यातायात प्रभारी ललित धुर्वे से बात की गई तो सीएमओं मंडला ने कहां कि डिंडौरी मार्ग की तरफ से आने वाले ऑटो वाहनों के लिए पुराने डिंडौरी नाका अंबेडकर भवन के आसपास इनके लिए स्थान बनाया जाएगा। वहीं रायपुर की तरफ से आने वाले सवारी आटो के लिए झूला पुल के आसपास स्टेंड बनाने की योजना चल रही है। वहीं ज्ञानदीप स्कूल के पास संचालित अस्थाई ऑटो स्टेंड के लिए स्थान की तालाश की जा रही है। सीएमओ श्री नाफडे ने कहां कि जल्द ही जगह मिलने पर तीनों ऑटो स्टेंड को सुचारू रूप से किया जाएगा।

कहीं भी बना रहे स्टेंड

जिला मुख्यालय में ऑटो स्टेंड के लिए चार स्थानों में अस्थाई ऑटो स्टैंड बनाये गये थे, ज्ञापदीप स्कूल, बस स्टैंड, डिंडौरी नाका और झूलापुल के पास स्टैंड बनाया गया है लेकिन कुछ ऑटो निर्धारित स्टैंड में खड़े होते है। डिंडौरी नाका से आने जाने वाले सभी वाहन पड़ाव से लेकर चिलमन चौक पर खड़े हो रहे हैं। यही से यात्रियों को ले जाया जा रहा है। ज्ञानदीप के पास आटो जरूर खड़े हो रहे है, लेकिन यहां से भी कुछ वाहन चौपाटी, तहसील तिराहा, बड़ चौराहा तक देखे जा सकते है। जिससे यहां अव्यवस्था बन रही है।

विवाद की स्थिति बन रही

शहर में आटो के साथ गामा, ट्रेक्स, कमांडर और अन्य वाहन की चल रहे है। इन वाहनों द्वारा यात्रियों को अपने गतंव्य तक पहुंचाने बैठाया जा रहा है। डिंडोरी रोड में सवारी वाहन लंबी दूरी तक चल रहे हैं। जिससे इन यात्री वाहनों और बस संचालकों के बीच आये दिन विवाद की स्थिति बन जाती है। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के लिए स्थानीय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।

इनका कहना है

मंडला जिला मुख्यालय में स्थाई सवारी ऑटो स्टेंड के लिए सीएमओ मंडला से चर्चा कर इनके लिए स्थान चिन्हित कर स्थाई स्टेंड बनाया जाएगा। जिससे मार्ग किनारे खड़े होने वाले सवारी ऑटो से बिगडऩे वाली यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जा सके। जल्द ही इस समस्या से निजात मिल जाएगा।
ललित धुर्वे, यातायात थाना प्रभारी, मंडला

शहर के दो क्षेत्रों में अम्बेडकर भवर पड़ाव वार्ड और झूला पुल के पास सवारी आटो के स्टेंड के लिए स्थान देखा गया है, जहां इनके लिए व्यवस्था की जाएगी, वहीं ज्ञानदीप स्कूल के पास संचालित अस्थाई स्टेंड के लिए जगह देखी जा रही है, जल्द ही ऑटो स्टेंड की जगह तालाश कर इनकी व्यवस्था की जाएगी।
गजानन नाफड़े, सीएमओ, नपा मंडला



 

Leave a Comment