सायबर क्लिक अभियान लाई रंग
- तत्काल एक्शन से ठगी के 75 हजार रूपये हुए रिफंड
- वर्ष 2021 के ठगी प्रकरण में कोर्ट से 4 लाख 43 हजार कराए रिफंड
- सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल दर्ज करें शिकायत
मंडला महावीर न्यूज 29. मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा सायबर जागरूकता अभियान सेफ क्लिक चलाया गया। जिसमें विभिन्न सायबर अपराधों की जानकारी देकर, बचाव के तरीके और जानकारी आमजनों से सांझा की गई। इसके साथ ही सायबर ठगी के शिकार होने पर नेशनल सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 व वेबसाईट पर तत्काल शिकायत दर्ज कराने के लिए आमजन को बताया गया। मंडला पुलिस द्वारा सायबर संबंधित शिकायत पर तत्काल सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 7587644088, 7049141561 जारी किया गया हैं। इसके साथ ही पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायत पर भी कार्यवाही के लिए प्रत्येक थानें में युवा पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। जिससे ठगी के शिकार लोगों को तत्काल मदद कर उनके बचाया जा सके।
त्वरित कार्यवाही में 75 हजार हुए वापस
जानकारी अनुसार विगत 14 फरवरी को बैंक खाते से 1 लाख रूपये कट जाने की शिकायत हेल्पलाइन के माध्यम से की गई। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया की एक अंजान नंबर से कॉल आया और कहां कि आपके रिलायंस जियो की सिम बंद हो जाएगी, केवाईसी के नाम पर आधार कार्ड एवं अन्य जानकारी मांगी गई। जिसके बाद कुल 1 लाख रूपयें उनके सेंट्रल बैंक के खाते से तीन अलग अलग ट्राजेक्शन के माध्यम से कट गयें। शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर तत्काल सायबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित मर्चेंट से संपर्क कर प्रार्थी के 75 हजार रूपये 48 घंटे के अंदर प्रार्थी को वापस कराये गयें। इस कार्यवाही में सायबर सेल के अंकित ठाकुर की विशेष भूमिका रहीं। साइसब सेल अधिकारी ने बताया कि केवाईसी अपडेट करने के नाम पर कोई भी मोबाइल सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी कॉल नहीं करतें, ना तो आपके आधार एवं बैंक संबंधित जानकारी मांगतें हैं। इसलिए सतर्क रहे और सावधान रहे।
4 लाख 43 हजार न्यायालय के आदेश पर कराये गये रिफंड
विगत नवंबर 2021 के एक प्रकरण में प्रार्थी के खाते से 8000 हजार रूपये कट गये थे, जिसके बाद आवेदनकर्ता ने गुगल पर एसबीआई कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर उस पर कॉल किये, जिसने उसकी बैंकिंग डिटेल आदि प्राप्त कर अलग अलग दिनांक को कुल 5 लाख 50 हजार की ठगी का शिकार हो गयें। जिसकी रिपोर्ट हेल्पलाइन नंबर व नेशनल सायबर रिपोर्टिंग पोर्टल पर की गई। इस प्रकरण में सायबर सेल द्वारा संदिग्ध एकाउंट की जानकारी प्राप्त कर खाता फ्रीज कराकर फ्रॉड की संपूर्ण राशि होल्ड कराई गई। जिसकी जानकारी सायबर सेल द्वारा प्रार्थी को देकर उसे विधिक राय प्रदान किया गया। उक्त शिकायत में माननीय न्यायालय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला मंडला द्वारा थाना प्रभारी महाराजपुर को उक्त फ्रॉड की गई राशि 4 लाख 93 हजार जो की सायबर सेल द्वारा फ्रिज किया गया था, उसे रिलिस कर प्रार्थी को प्रदान करने के संबंध में रिलिज आदेश प्रदान किया गया। जिस पर 12 फरवरी 2025 को रिसाईलेंट इनोवेशन प्राईवेट लिमिटेड के नाम के यश बैंक खाते से 4 लाख 43 हजार रूपए प्रार्थी को रिफंड कराया गया। इसके साथ ही शेष कार्रवाई प्रक्रियाधिन हैं।
गूगल सर्च से ना निकाले कस्टमर केयर नंबर
साइबर सेल अधिकारी ने बताया कि गूगल सर्च के माध्यम से कभी भी कस्टमर केयर का नंबर नहीं निकालना चाहिए। ये सायबर ठग हो सकतें हैं। सेवा प्रदान द्वारा हेल्प एवं सपोर्ट संबंधित कांटेक्ट नंबर अपने अधिकारिक बेवसाइट पर दिया जाता हैं। मंडला पुलिस द्वारा सायबर हेल्पलाइन पोर्टल के माध्यम से दर्ज कि जानें वाली शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्रॉड राशि होल्ड कर मर्चेंट एवं माननीय न्यायालय के आदेश पर लगातार रिफंड करायें जा रहें हैं।