निशार कुरैशी ने मधुमक्खी पालन बजट लिए मुख्यमंत्री का कराया ध्यान आकर्षण
- भोपाल में जैविक खेती पद्धति एवं मूल्य संवर्धन कार्यशाला
मंडला महावीर न्यूज 29. भोपाल में जैविक खेती पद्धति एवं मूल्य संवर्धन कार्यशाला के अवसर पर दो दिवसीय जिला के उत्पाद प्रदर्शन मे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंडला के स्टॉल पर आये, उन्हें निशार कुरैशी मधुमक्खी एक्सपर्ट के द्वारा ध्यान आकर्षित कराते हुए अनुरोध किया गया की मधुमक्खी पालन का मंडला जिला मे बहुत सम्भावना है लेकिन विभागीय बजट पिछले 20 सालो से वही चल रहा है, जिसके कारण मंडला के किसान को मधुमक्खी पालन कार्य कराने मे असुविधा हो रही है।
मुख्यमंत्री ने पूरी बातों को गंभीरता से सूना और सम्बंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। बता दे कि शहद के क्षेत्र मे निशार कुरैशी द्वारा मधुमक्खी संरक्षण और इससे लोगो को प्रशिक्षण देखकर रोजगार उपलब्ध करा रहे है, जैसा की मधुमक्खी पालन के लिए बॉक्स की राशि है लेकिन उनका प्रशिक्षण टूल किट एवं शहद निकालने के एक्यूपमेंट का बजट नहीं है, जिसके कारण मंडला के किसान इस योजना को गंभीरता से नहीं ले रहे है।
मुख्यमंत्री के पूर्व क़ृषि मंत्री को मेरे एवं मंडला क़ृषि विभाग से आरडी जाटव के द्वारा प्रोडक्ट और श्री अन्न की जानकारी दी गईं। इस अवसर पररायसिंग सोलंकी एवं जबलपुर रीजन से नेताम सर के द्वारा जिले के कार्यक्रम के बारे मे जानकारी दी गईं। भोपाल में दो दिवसीय कार्यशाला मे प्रदेश भर के किसान कम्पनी के स्टॉल लगाए गए। मुख्यमंत्री को मंडला जिला के शहद, कुकीज, कुटकी चिया सीड आदि गिफ्ट किया गया।