मंगल कलश से प्रत्येक घरों में गुरु चरण की भव्य आगवानी

मंगल कलश से जैन समाज के प्रत्येक घरों में गुरु चरण की भव्य आगवानी

  • सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा

मंडला महावीर न्यूज 29. व्रती नगरी पिंडराई में विगत दिवस युग शिरोमणि जन-जन की आस्था के केंद्र आचार्य भगवन श्री विद्या सागर महामुनिराज के चरण कमल की आगवानी और भव्य शोभा यात्रा सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा निकाली गई। इस विशेष अवसर में व्रती नगरी वासियों को पूज्य गुरुदेव के परम प्रभावक शिष्य पूज्य ऐलक श्री नम्र सागर जी महाराज का मंगल सानिध्य प्राप्त हुआ।

बताया गया कि प्रात: काल शोभा यात्रा के बाद व्रती नगरी स्थित नवीन जिनालय में गुरु जी के पावन चरण की स्थापना की गई। इसके बाद गुरु जी की संगीतमय महा पूजन किया गया। इस दौरान पूज्य ऐलक द्वारा रचित बुंदेली संगीत में गुरु गाथा ऐलक जी के मुखारबिंद किया गया। शाम को सभी भक्तों ने मिलकर गुरु जी की संगीतमय आरती की।

मीडिया प्रभारी ऋषभ जैन ने बताया कि यह दिवस व्रती नगरी वासियों के लिए यादगार सिद्ध हुआ। नगर के प्रत्येक जैन समाज के घरों के आँगन में आचार्य भगवन की फोटो, रंगोली, दीपक, मंगल कलश के माध्यम से सभी ने अपने-अपने घरों में गुरु चरण की आगवानी की। उनके उत्साह और उनकी भक्ति को देख मानो साक्षात् गुरु जी का ही पादर्पण नगर में हुआ है।


 

Leave a Comment