निवास से शहपुरा मार्ग के बीच एनिकट के पास मिला संदिग्ध अवस्था में युवक का शव

निवास से शहपुरा मार्ग के बीच एनिकट के पास मिला संदिग्ध अवस्था में युवक का शव

  • परिजनो ने जताई हत्या की आशंका, घंटों किया मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन

मंडला महावीर न्यूज 29. निवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे निवास-शहपुरा मार्ग पर ऐनिकट के पास एक 28 वर्षीय युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए निवास, शहपुरा मार्ग जाम कर दिया था। ग्रामीण पुलिस को शव उठाने नहीं दे रही थी और हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जानकारी मिलते ही निवास एसडीओपी पीएस वालरे, निवास थाना प्रभारी वर्षा पटेल सहित पूरा बल मौके पर पहुंच गया।

बताया गया कि घटना के बाद करीब तीन घंटे तक परिजनों और ग्रामीणों का प्रदर्शन चलता रहा। काफी समझाइश के बाद ग्रामीण माने और शव को उठाने दिया। मृतक की पहचान राजाराम सिंगरोरे पिता शारदा प्रसाद 28 वर्ष निवासी ग्राम घूरनेर के रूप में हुई। परिजनों का आरोप है कि अज्ञात लोगों ने चलती बाइक पर राजाराम की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया और मौके से फरार हो गए, फिलहाल पुलिस घटना की बारीकी से जाँच कर रही है। बताया गया की युवक का पीएम मंगलवार को प्रशासन की मौजदूगी में किया गया। जिसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार गृह ग्राम घूरनेर में किया गया।

ग्रामीणों ने निवास शहपुरा मार्ग में लगाया जाम 

बताया गया कि शव मिलने की जानकारी आग की तरह फैल गई और मृतक के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में घटना स्थल में पहुंच गए। निवास शहपुरा मार्ग के एनीकट के पास प्रदर्शन करने लगे, जिससे जाम की स्थिति भी बन गई घटना की जानकारी लगते ही निवास एसडीओपी पीएस वालरे, निवास थाना प्रभारी वर्षा पटेल और पूरा बल मौके पर पहुंच गया। जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। लगभग तीन घंटे तक प्रदर्शन चलता रहा। काफी समझाईश के बाद पुलिस प्रशासन ने अज्ञात लोगों पर उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया तब जाकर ग्रामीण माने और शव को उठाने दिया।

लाइट फिटिंग का काम करता था युवक 

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर परिजन और ग्रामीण पहुंचे। जहां राजाराम सिंगरोरे मुख्य मार्ग पर मृत अवस्था में खून से लथपथ पड़ा था। वहीं बाजू में बाइक भी मिली, जिसे देखकर लोगो को लगा कि यह सड़क हादसा हैं। लेकिन जैसे ही परिजनों की नजर गर्दन में पड़ी तो देखा कि गर्दन में घाव के निशान दिखाई दिया। युवक की गर्दन में धारदार हथियार से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका बताई जा रही है। राजाराम सिंगरोरे अपने परिवार का पालन पोषण करता था, युवक अपने ग्राम और आसपास के क्षेत्रों में लाइट फिटिंग का कार्य करता था, जिससे वह अपनी गृहस्थी चलाता था। युवक की मौत से ग्राम में शोक व्याप्त हैं ।

इनका कहना हैं

सोमवार की रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि एक संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिला हैं जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारियों के साथ मौके पर बल के साथ पहुंची ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग प्रदर्शन किया हमने समझाइश दी तब जाकर ग्रामीण माने प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा हैं घटना की जांच की जा रही हैं।
वर्षा पटेल, थाना प्रभारी निवास


रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles