- महिलाओं के भी बिजनेस, स्टार्टअप्स ने भी विकसित भारत में दिखाई अपनी साझेदारी
- स्टार्टअप को बढ़ावा देने युवा सोच बिजनेस मीटअप का आयोजन
नोएडा महावीर न्यूज 29. नोएडा सेक्टर 122 में युवा सोच आर्मी स्थित कार्यालय पर मोटिवेशन वेव्स द्वारा आयोजित युवा सोच बिजनैस मीट 2025 में उद्योग व्यापार से जुड़ी कम्युनिटी को एक प्लेटफॉर्म पर लाकर उन्हें नए आइडियाज और इनोवेशन के लिए प्रोत्साहित करना कार्यक्रम का उद्देश्य है जिससे वे नए नए इनोवेशन स्टार्टअप करते हुए अपने आइडियाज को बिजनेस मॉडल मे कन्वर्ट कर सकें।
कार्यक्रम का आयोजन मोटिवेशन वेव्स और चौहान प्रॉपर्टी वाला के सहयोग से किया गया। इस मोके पर मुख्य अतिथि जगदीप सिंह चौहान रहे उन्होंने बताया कि मेरा बिजनेस घर देना ही नहीं उनको शांति प्रदान करना भी है विचार से व्यापार बनता है यह सिखना अवश्यक है, कैरियर जानो के संस्थापक और युवा सोच आर्मी के मेनटॉर डा. मोहित बंसल ने बताया कैसे केरियर काउंसलिंग के जरिए आंत्रप्रेन्योर्स एक छत के नीचे ही मिलकर बना सकते बड़ा व्यापार, युवा सोच बिजनेस मीटअप के बिजनेस स्टार्टअप कोच अश्विनी कुमार प्रजापति ने एक घंटे का एक का बिजनेस को एक रुपये से पचास करोड़ का बनाया जा सकता है इस सीजन में समझाया और बताया हम इस मीटअप से सीखें हुए हर स्किल्स से आगे ग्रोथ कर सकते है।
युवा सोच आर्मी के संस्थापक रोहित कुमार जोगी ने एक दूजे का बन साथी बढ़ायेंगे एक दूसरे का व्यापार की टेग लाइन देते हुए बताया कि युवा सोच बिजनेस मीटअप आने वाले कुछ दिन मे 1000 हज़ार से अधिक नोएडा दिल्ली के युवा महिला आंत्र प्रेन्योर्स के साथ मिलकर इस उद्देश्य से आंत्र प्रेन्योरशिप को बढ़ावा देगी, जिससे नेटवर्किंग और सहयोग को ख़ास मह्त्व दिया जाएगा। एंटरप्रेन्योर्स बिजनेस क्लब पहल पर आयोजन केवल सफलता की कहानियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें साझेदारी, सहयोग और स्टार्ट-अप को मजबूत बनाने पर जोर दिया जाएगा।
कार्यक्रम संचालक प्रीति चौहान ने बताया युवा सोच बिजनेस मीट-अप से महिला आंत्रप्रेन्योर्स दिखाएंगी इनोवेशन महिलाओं के भी बिजनेस और स्टार्टअप्स ने भी विकसित भारत में अपनी साझेदारी दिखाई है इस लिए महिलाओ के साथ साझेदारी का सबसे बड़ा मंच यह होगा इस अवसर पर 30 से अधिक महिला, युवा, आंत्रप्रेन्योर्स ने भाग लिया सभी को मेटरशिप विशेष गाइडेंस का भी सहयोग मिलेगा।