बच्चों ने किया आधुनिक तीर्थ का भ्रमण

बच्चों ने किया आधुनिक तीर्थ का भ्रमण

  • बच्चों ने बांध की कार्ययोजना से लेकर निर्माण और उपयोगिता का किया अवलोकन

मंडला महावीर न्यूज 29. नैनपुर के कम्प्यूटर सेंटर में अध्ययनरत बच्चों को कम्प्यूटर सेंटर संचालक नितिन ठाकुर, ममता मनोज ठाकुर के मार्गदर्शन में बीजेगांव का भ्रमण कराया गया। बांध के किनारे प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद बच्चों ने बांध का भ्रमण किया। बांध के कर्मचारियों ने बच्चों को थांवर नदी के वास्तविक बहाव स्थल पर बांध बनाने की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से बताया और नदी में बांध बनने से सैकड़ों गांवों की जमीन, मकान डूब क्षेत्र में आ जाने से विस्थापन आदि की विस्तृत जानकारी दी।

बच्चों ने बारिश के समय पानी की अधिकता के कारण बाढ़ और तेज बहाव से बांध को टूटने से बचाने के लिए कुछ दूरी पर बनाए गए पानी बहाव के गेटों का भ्रमण किया। जहां पानी की अधिकता के समय गेट खोलने, गेटों की मरम्मत के समय क्रेन द्वारा बड़े बड़े कंटेनर लगाकर बहाव को रोकने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली तथा नहर के द्वारा निचले क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में फसलों की सिंचाई के लिए पानी छोडऩे की प्रक्रिया को जाना। बच्चों ने बांध की उपयोगिता को अपने मन-मस्तिष्क में और साथ ही प्राकृतिक के सुंदर नजारों को सेल्फी और फोटोग्राफी द्वारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया। बांध का भ्रमण कर बच्चों ने जाना कि क्यों भारत के प्रथम प्रधानमंत्री ने बांधों को आधुनिक तीर्थ की संज्ञा दी थी। जेड टू जेड आई टी कंप्यूटर सेंटर के संचालक नितिन ठाकुर, ममता मनोज ठाकुर की ओर से सभी बच्चों के लिए भोजन और मनोरंजन की व्यवस्था की गई थी, जिसका बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। भ्रमण के दौरान शिक्षिका हेमलता मोहारे, सलोनी यादव, शिक्षक गणेश बडे, अविनाश ठाकुर, अजय सूर्यवंशी उपस्थित रहे।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles