ट्राला और ट्रक की टक्कर, वाहन में फंसे दोनो चालक

  • ट्राला और ट्रक की टक्कर, वाहन में फंसे चालक
  • लापरवाही पूर्वक चला रहे थे वाहन, ओवर टेक बना हादसे का कारण
  • एक्सीडेंटल जॉन अहमदपुर चौराहे के पास हुआ हादसा

मंडला महावीर न्यूज 29. जबलपुर से मंडला और मंडला से छग सीमा नेशनल हाईवे 30 मार्ग में सफर करना सुरक्षित नहीं है। इस मार्ग में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है। इन दुर्घटनाओं में लोग असमय ही काल के गाल में समा रहे है। इन सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने संबंधित विभाग कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर पा रहा है। करोड़ों रूपए खर्च कर बने गुणवत्ताविहीन नेशनल हाईवे 30 मार्ग पर चलना दूभर हो गया है। एनएच 30 मार्ग में चलते समय वाहन चालक और राहगीरों को हाईवे में चलने का एहसास नहीं हो रहा है। जगह-जगह गड्डे, दरारें हादसे को आमंत्रण दे रही है।

जानकारी अनुसार राष्ट्रीय राज्यमार्ग 30 में अंजनिया चौकी अंतर्गत एक्सीडेंटल जॉन अहमदपुर चौराहे के पास दो ट्रको की आपस में भिंडत हो गई। इस हादसे में दोनो वाहनों के चालक ट्रक में ही फंस गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों का मजमा लग गया। घटना स्थल पर मौजूद राहगीरों और स्थानीयजनों की मदद से बमुश्किल दोनों वाहनों के चालकों को बाहर निकाला।

ओवर टेक में हुआ हादसा 

बताया गया कि दोनों वाहनों की टक्कर के पहले बिछिया की ओर से ट्राला और हाईवा ओवर टेक करते हुए मेढाताल की घाटी उतर रहे थे। इसी दौरान मंडला की ओर से बिछिया की तरफ जाने वाले ट्रक को बचाने के चक्कर में आगे पीछे चल रहे हाईवा व ट्राला की टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की भिंडत होने के बाद दोनों के चालक वाहन के केबिन में ही फंस गए। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मार्ग में गहमागहमी रही। मौके पर मौजूद राहगीरों और लोगों की मदद से दोनों वाहन चालकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दोनों वाहन चालकों को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। दोनों ट्रक चालकों को मामूली चोटें आई है।

रिपोर्टर- गर्जेन्द्र पटेल, अंजनिया, मंडला ✍️



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles