एक साथ चलते चलते भिड़ गए दो टाईगर

  • एक साथ चलते चलते भिड़ गए दो टाईगर
  • दो बाघों की लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल
  • बिछिया, सरही मार्ग में रास्ता रोककर बैठा रहा बाघ
  • कान्हा नेशनल पार्क के सरही जोन में दो बाघों की लड़ाई देख रोमांचित हुए पर्यटक

मंडला महावीर न्यूज 29. बाघों की धरती के लिए विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में कुछ बाघ, बाघिन सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र है। इन बाघों के दीदार के लिए पर्यटक उत्सुक रहते है। पार्क में प्रवेश करते ही बाघों के दीदार हो जाए तो कान्हा पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए कान्हा नेशनल पार्क आना सफल होता है। कान्हा पार्क के बफर जोन, सरही जोन समेत कान्हा मैदान में पर्यटकों को बाघों के दीदार हो रहे है। सोमवार शाम की सफारी के दौरान दो दृश्य पर्यटकों ने देखा वह उनके लिए रोमांचित करने वाला था। यहां दो बाघ आपस में भिड़ गए, वजह अपने क्षेत्र का वर्चस्व था।

जानकारी अनुसार ठंड का सीजन चल रहा है और कान्हा पार्क पर्यटकों से गुलजार है। फिलहाल इन दिनों पार्क में बाघ के दीदार पर्यटकों को हो रहे है। पर्यटकों को मुन्ना की कमी तो महसूस होती है लेकिन इन दिनों कान्हा पार्क में नीलम, नैना, जूनियर बजरंग, डीबी, सिलपुरा मेल समेत अन्य बाघ, बाघिन भी आकर्षक का केन्द्र है। इन दिनों बाघ के दीदार पर्यटकों को बहुत अधिक हो रहे हैं। कान्हा के प्रसिद्ध बाघ, बाघिन के इस समय जलवे हैं।

कान्हा आए पर्यटकों को बाघ, बाघिन और उनके शवकों अठखेलियों के साथ उनकी आपसी लड़ाई का दुलर्भ दृश्य भी देखने मिल रहा है। जिसे देखकर पर्यटक अपने कैमरे में कैद कर इस पल को यादगार बना रहे है। दो बाघों में वर्चस्व की लड़ाई का दृश्य अमूमन ही देखने को मिलता है। पर्यटकों के अनुसार बाघों के ऐसे दृश्य बहुत ही कम देखने को मिलता है, जो रोमांचक होते हैं, लेकिन इस समय कान्हा के बाघ बाघिन भी स्वच्छंद होकर पार्क भ्रमण कर रहे हैं। जिसके कारण पार्क में पर्यटकों को बाघ के दीदार भी हो रहे है।

सरही जोन में दो बाघों की लड़ाई 

सुप्रसिद्ध कान्हा पार्क पर्यटकों से गुलजार है, इस मौसम में कान्हा पार्क बाघों से भी गुलजार नजर आ रहा है। कान्हा नेशनल पार्क मे आये दिन बाघों के दीदार होते ही रहते है। सोमवार को शाम की सफारी में कान्हा पार्क का भ्रमण कर रहे पर्यटकों ने कान्हा पार्क के सरही जोन में एक दुलर्भ दृश्य देखकर आश्चर्यचकित हो गए, जहाँ दो बाघ आपस मे लड़ते दहाड़ते नजर आए। ये दोनों बाघ सिलपुरा मेल (टी-147) और डीबी 2 (टी-159) है। दोनों जंगल के अंदर साथ जाते वक्त अचानक लडऩे लगे और लड़ते लड़ते फिर साथ चलने लगे। बाघों के स्वभाव की यदि बात की जाए ऐसे नजारे तभी दिखाई देते है, जब किसी बाघ को अपने क्षेत्र मे अकेले रहना हो। ये उनके वर्चस्व की लड़ाई कहलाती हैं।

भानपुर वन ग्राम के पास मार्ग में दिखा बाघ 

बताया गया कि कान्हा पार्क से लगे रहवासी क्षेत्रों में विगत कई दिनों से बाघों की मूवमेंट देखी जा रही है। सोमवार रात्रि भी बिछिया से सरही जोन मार्ग में एक बाघ को मार्ग मे देखा गया। रात्रि में बाघ जंगल की ओर से ग्राम भानपुर वन ग्राम पहुंच मार्ग में देखा गया। बाघ जंगल की ओर से मार्ग में पहुंचा। मार्ग में कुछ दूर चलने के बाद बाघ मार्ग में ही बैठ गया। जिसके कारण वहां से गुजरने वाले वाहनों की पहिए थम गए। काफी देर तक बाघ वहीं मार्ग में ही बैठा रहा, जिसके कारण बिछिया सरही मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को काफी देर तक बाघ के जाने का इंतजार करना पड़ा।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles