- बबलिया में 151 बच्चों ने भव्यता के साथ किया शैला नृत्य
- एकीकृत हाई स्कूल मलठार को मिला उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन पुरुष्कार
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी बबलिया ग्राम के सभी विद्यालयों में सुबह 7.30 ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद सभी विद्यालयों के बच्चों द्वारा भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें रेडक्रॉस, स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर व केजी वन से 12वी कक्षा तक के लगभग दो हजार से अधिक बच्चों ने देश भक्ति से भरे गगनचुंबी नारे लगाते हुए सम्मलित हुए। सभी विद्यालयों के बच्चों ने रैली के बीच ग्रामीण जनों के बीच 2-2 मिनट का बच्चों ने झांकियां तैयार कर प्रदर्शन किया। इसके बाद पुराने छात्रावास मैदान में सामूहिक ध्वजारोहण उपसरपंच संजय सोनी द्वारा किया गया।
सभी विद्यालयों के बच्चों के द्वारा शिक्षक मूलचंद कुंजाम के मार्गदर्शन में शानदार मार्चपास्ट हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन मुख्य अतिथि आशाराम भारतीया जनपद अध्यक्ष नारायणगंज, विशिष्ट अतिथि ललिता धुर्वे जिला पंचायत सदस्य, संजय सोनी उप सरपंच, सन्देश जयसवाल मण्डल अध्यक्ष, समस्त पंच, कन्या हाई स्कूल प्राचार्य सावित्री आर्मो, समस्त विद्यालय के शिक्षक गण व ग्रामीणजन की उपस्थित में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य डीके सिंगौर द्वारा की गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कर्मा नृत्य, लहकी नृत्य, कत्थक, नाटक, विविध वेषभूषा, भाषण, गोंडी शैला नृत्य आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हायर सेकेंडरी स्कूल के 151 बच्चों के द्वारा भव्य गोंडी शैला नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसकी भव्यता और तैयारी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। इसके साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विविध वेषभूषा में हायर सेकंडरी बबलिया से बिरसा मुंडा को प्रथम व कन्या हाई स्कूल से रानी लक्ष्मी बाई को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह प्राथमिक स्तर पर जेएमआर विद्यालय के विद्यार्थी प्रथम, शास. प्राथमिक शाला बबलिया विद्यालय द्वितीय और सरस्वती ज्ञान मंदिर के विद्यार्थियों को तृतीय स्थान मिला।
माध्यमिक स्तर पर जे एम आर विद्यालय प्रथम, सरस्वती सरस्वती ज्ञान मंदिर को द्वितीय व शासकीय माध्यमिक विद्यालय तृतीय स्थान रहे। हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्तर पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बबलिया एवं कन्या हाई स्कूल बबलिया के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से द्वितीय व हायर सेकेंडरी स्कूल बबलिया को तृतीय स्थान भी प्राप्त हुआ। मंच संचालन शिक्षक दिलीप मरावी व एसडी नागेश द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूरे संकुल स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन के लिए एकीकृत हाई स्कूल मल्ठार को पुरस्कृत किया गया। स्व छत्तर सिंह की स्मृति में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का सम्मान भव्य ट्रॉफी के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बबलिया को प्रदान किया गया।