कोटवारों ने निकाली विशाल तिरंगा रैली, सौपा ज्ञापन

  • कोटवारों ने निकाली विशाल तिरंगा रैली, सौपा ज्ञापन
  • रेडीमेड घटिया क्वालिटी की वर्दी नहीं, उनके खातों में हो वर्दी की राशि जमा

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले के कोटवारों ने विशाल रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है। आजाद कोटवार संघ की ओर से संघ के मार्गदर्शक पीडी खैरवार ने बताया कि संघ के हजारों सदस्य सोमवार 27 जनवरी को दोपहर 12 बजे स्टेडियम ग्राउंड में एकत्र हुए। जहां से रैली कोतवाली, बंजर चौक होते हुए कलेक्टर पहुंची। कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। प्रदेश प्रवक्ता और जिला उपाध्यक्ष शंकर दास पड़वार ने ज्ञापन का वाचन कर बताया कि इस मांग को लेकर इसके पूर्व भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, बावजूद इसके कोई पहल नहीं की जा सकी है। इस संबंध में उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा पूर्व में आदेश भी जारी किये गये हैं। जिसका समुचित पालन सरकार नहीं कर रही है।

मंडला जिले के करीब आठ सौ कोटवारों की वर्दी के लिए प्रत्येक कोटवार के लिए लगभग दो हजार दो सौ रुपए उनके खाते में जमा किया जाना चाहिए। जबकि ऐसा न कर राजस्व विभाग ने अपने चहेतों को ठेके में देकर सिली सिलाई वर्दी दिलाए जाने की प्रक्रिया जारी कर दी है, जो कोटवारों को स्वीकार नहीं है, इसके पहले भी दी जाने वाली वर्दी के कपड़े और उसकी सिलाई की क्वालिटी इतनी घटिया हुआ करती थी कि कोटवारों को पहनकर ड्यूटी करना मुश्किल होता था। वर्दी हफ्ते भर में ही खराब हो जाती थी। खातों में राशी देने से महिला और पुरुष कोटवार अपने पसंद की क्वालिटी वाले कपड़े की वर्दी बनवाने स्वतंत्र रहेंगे। इन्हीं कारणों के चलते कोटवारों ने ठेकेदार से वर्दी लेने का विरोध किया है। कोटवार संघ ने कहां कि जल्द ही मांग पूरी नहीं की गई तो राजधानी भोपाल में विशाल और उग्र आंदोलन के लिए संगठन को बाध्य होना पड़ेगा।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles