नौ विकासखण्डों के परामर्शदाताओं का दो दिवसीय कार्यशाला

नौ विकासखण्डों के परामर्शदाताओं का दो दिवसीय कार्यशाला 

  • मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता अंतर्गत आयोजित हुआ प्रशिक्षण

मंडला महावीर न्यूज 29. मप्र जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता कार्यक्रम अंतर्गत जिले के सभी नौ विकासखण्डों के परामर्शदाताओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में गल्र्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शरद नारायण खरे, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य कमलेश अग्रहरि, अध्यक्ष, परम्परागत,जड़ी-बूटी एवं वैकल्पिक चिकित्सा विकास परिषद एवं अनुसंधान केन्द्र गजेन्द्र गुप्ता, जिला समन्वयक राजेन्द्र चौधरी ने प्रशिक्षण का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। शुभारंभ सत्र में अतिथि परिचय और प्रशिक्षण की आवश्यकता को जिला समन्वयक राजेन्द्र चौधरी द्वारा रेखंकित किया गया।

प्रशिक्षण में डॉ. शरद नारायण खरे ने परामर्शदाताओं को अपने जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए मार्गदर्शन दिया। मंडला जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, प्रवीण सिन्हा सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण, केबी सहारे वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र मंड़ला और डॉ. आरपी अहिरवार वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र मंड़ला ने परामर्शदाताओं से संवाद किया। संजय कुशराम ने मंड़ला जिले के विकास के रोड मैप पर विस्तार से अपनी बात रखी। प्रवीण सिन्हा ने न्याय को सहज और सुलभ बनाने के लिए किए जा रहे उपायों की बात कहीं। केबी सहारे ने जिले के कृषि परिदृश्य पर अपनी बात रखी।

प्रशिक्षण में आगे कमलेश अग्रहरि ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों की जानकारी दी। गजेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम एवं सतत विकास कार्यक्रम एवं सतत विकास लक्ष्य के अवधारणा और उद्देश्य पर विस्तार से जानकारी दी। डॉ. प्रसन्न कुमार दुबे, न्यायायिक सदस्य, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग, मंड़ला ने संपर्क कक्षा की संचालन पद्धति पर जानकारी दी। संतोष यादव मैनेजर कम्युनिटी मोबालाईजेशन, जल जीवन मिशन ने केस वर्क गु्रप वर्क और कम्युनिटी आर्गेनाइजेशन पर जानकारी साझा की। मप्र जन अभियान परिषद के जबलपुर संभाग समन्वयक रवि बर्मन प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रशिक्षण का अवलोकन किया और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में मप्र जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक, जिला कार्यालय के कर्मचारी और परामर्शदाता उपस्थित रहे।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles