छात्रों को बताई वृक्षों व वन्य प्राणियों की विभिन्न प्रजाति

  • छात्रों को बताई वृक्षों व वन्य प्राणियों की विभिन्न प्रजाति
  • वन परिक्षेत्र टिकरिया के बबैहा बीट में अनुभूति कार्यक्रम आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज के वन परिक्षेत्र टिकरिया अंतर्गत बीट बबैहा में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शासकीय हाई स्कूल बम्हनी भावल के छात्र छात्राएं शामिल हुई। अनुभूति शिविर के दौरान छात्र छात्राओं को वनों एवं वन्य प्राणियों के विषय में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को नेचर ट्रेल में भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान वनों में पाई जाने वाले वृक्षों एवं वन्य प्राणियों की विभिन्न प्रजातियों एवं उनके संरक्षण के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई।

अनुभूति शिविर के दौरान मिशन लाइफ के तहत प्रो प्लेनेट पीपल के रूप में जाने वाली गतिविधियों के विषय में बताया गया। इसके बाद विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान वन संरक्षक जबलपुर कमल अरोड़ा, जनपद उपाध्यक्ष नारायणगंज अविनाश शर्मा, जनपद सदस्य नारायणगंज बबलू परते, उप वनमण्डल अधिकारी महाराजपुर श्रीराम सूत्रकार, परिक्षेत्र अधिकारी मयंक उपाध्याय, अनुभूति प्रेरक पीएल धनगर, शासकीय हाई स्कूल बम्हनी भावल के शिक्षकगण व टिकरिया वन विभाग का अमला उपस्थित रहा।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles