- आनंद उत्सव में बच्चे खेल रहे परंपरागत खेल
- नारायणगंज में आयोजित हुआ तीन दिवसीय आनंद उत्सव कार्यक्रम
- 100 दिवसीय निक्षय अभियान के तहत दिलाई शपथ
मंडला महावीर न्यूज 29. स्थानीय स्तर पर खेले जाने वाले खेलों का आयोजन जिले के सभी विकासखंडों में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत नारायणगंज मुख्यालय की ग्राम पंचायत पड़रिया में मंगल भवन ग्राउंड नारायणगंज में तीन दिवसीय आनंद उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नारायणगंज जनपद उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में परंपरागत खेल गिल्लीडंडा, कबड्डी, खो-खो, बोरा रेस, रस्साकसी, कुर्सी दौड़, पुट्टू, सितोलिया, चम्मच दौड़, नीबू दौड़ खेल खेले जा रहे हैं।
आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के महिला, पुरूष, दिव्यांग, गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार सहित सभी अधिकारी, कर्मचारियों की सहभागिता है। बताया गया कि आनंद उत्स्व कार्यक्रम में सभी खेलों को आपसी भाईचारा और सहभागिता के साथ खेला जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सरपंच, स्कूली बच्चें, शिक्षक परंपरागत खेलों में सहभागिता कर बच्चों का उत्साह बढ़ा रहे है।
आयोजित आनंद उत्सव कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बच्चों और अतिथियों को टीबी रोग के लक्षण और उपचार की जानकारी दी। जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थितजनों को टीबी की बीमारी खत्म करने के लिए टीबी की शपथ दिलाते हुए संकल्प दिलाया। इसके साथ ही उन्हें टीबी बीमारी के प्रति जागरूक करते हुए टीबी के लक्षण वाले लोगों को सलाह देने की बात कही। इसके साथ कहा कि संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल में जाकर अपनी जांच कराने की समझाईश दे। सभी सरकारी अस्पतालों में टीबी की सभी जांचे बिल्कुल फ्री की जाती है।