- मनोहर चाय को लेकर लोगों में दिख रहा जुनून
- .नपा अध्यक्ष ने कैंटीन का किया शुभारंभ
मंडला महावीर न्यूज 29. मंगलवार को उपनगर महाराजपुर में मनोहर चाय कैंटीन का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा ने किया। इस दौरान अखिलेश कछवाहा उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद मण्डला, कैलाश डहेरिया अध्यक्ष वनवासी कल्याण आश्रम बिछिया मण्डला, सुधीर कसार-वरिष्ठ पत्रकार, विनय मिश्रा वरिष्ठ समाजसेवी, रितेश राय-पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मण्डला, जयदत्त झा सांसद प्रतिनिधि मण्डला, नीरज अग्रवाल अध्यक्ष पत्रकार परिषद मण्डला, समाज सेवी किशोरी लाल साहू, पार्षद नरेश सिंधिया, जगत मरावी सदस्य जिला पंचायत मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री कछवाहा ने शुभारंभ के अवसर पर चाय की चुस्की लेते हुए कहा कि मनोहर चाय की बात ही अलग है। इस चाय में गुड के साथ सौंढ़, अदरक, इलाइची का स्वाद मिलता है। उन्होंने संचालकों को बधाई दी और कहा कि पूरे देश दुनिया में चाय के दिवानों की कमी नहीं है चाय हमे स्फूर्ति देती है और तरोताजा रखती है। इस दौरान अतिथियों ने मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वालित किया। अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया और उन्हें कैटिंन का भ्रमण भी कराया गया एवं मनोहर चाय की खासीयत के बारें में विस्तार से बताया गया। भारत में तो चाय को लेकर एक जुनून है और मनोहर चाय के नाम से ही चाय पीने की तलब सी पैदा हो जाती है।
सामाजिक समरसता का भी उदाहरण है चाय क्योंकि क्या गरीब क्या अमीर क्या राजा क्या प्रजा और क्या नेता और क्या अभिनेता सभी चाय के तलबगार हैं। कैंटीन का शुभारंभ उपनगर महाराजपुर के बजरंग चौंक स्थित संगम मार्ग में किया गया है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी एवं सामाजिक जन भी पहुंचे और उन्होंने नवीन प्रतिष्ठान प्रारंभ करने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान दीपक बैरागी, श्रीमति उमा यादव, श्रीमति शीतल वैष्णव, अंशुल अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, आनंद करोसिया, सौरभ कछवाहा, सुमित कछवाहा, प्रशांत नेमा आकाश रघुवंशी, रोहित बघेल, शुभम अग्रवाल, अर्पित गोस्वामी, सुरेंद्र गोस्वामी, सौरव यादव, संदीप कार्तिकेय, अवधेश चौरसिया, दीपक ठाकुर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।