यातायात नियमों का पालन कराने पहुंचे यमराज

  • यातायात नियमों का पालन कराने पहुंचे यमराज
  • जिले के लिंगापौंडी ग्राम में परवाह अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में अचानक यमराज के दर्शन हो गए। जिन्हें देखकर लोग अश्चयचकित तो थे, कि ये कौन है, कहां से आए गए। हूबहू यमराज के भेष में एक व्यक्ति जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर लिंगापौंडी ग्राम में लगे साप्ताहिक बाजार में अचानक सड़क पर दोपहिया वाहन चालकों को रोक रहे थे। यहां वाहन चालकों को यमराज कुछ समझा रहे थे और वाहन चालक कान पकड़ कर अपनी गलती मान रहे थे, जिसके बाद यमराज उन्हें आगे जाने दिए। ये यमराज कोई और नहीं मंडला यातायात पुलिस बल का एक जवान ही था, जो यमराज की भूमिका में लोगों को यातायात नियमों की समझाईश दे रहे थे।

जानकारी अनुसार नेहरू युवा केंद्र मंडला एवं जिला पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के कुशलता मार्गदर्शन, यातायात थाना प्रभारी ललित धुर्वे, नेहरू युवा केन्द्र मंडला कार्यक्रम पर्यवेक्षक सीआर जंघेला के नेतृत्व में स्वयं सेवकों एवं शासकीय जगन्नाथ उत्कृष्टता विद्यालय मंडला प्राचार्य एवं शिक्षक प्रवीण अग्रवाल के सहयोग से मंडला सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया।

परवाह अभियान के तहत छात्र, छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए यातायात के नियमों का पालन करने के नारे लगाते हुए छात्रों और स्वयं सेवकों ने लोगों को जागरूक किया। इस दौरान यातायात के एसआई देवेंद्र पडवार ने ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए बताया गया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह निरंतर जारी रहेगा। जिसमें वाहन चालकों को हेलमेट लगाने, यातायात के नियमों का पालन करने और स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने कि अपील करते हुए सभी को संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम के माध्यम से बताने का प्रयास किया गया कि यातायात के नियमों का हमें पालन करना चािहए। यातायात नियमों के नियमों का पालन करने के संदेश को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें जिससे लोगों की जान सुरक्षित रहे। इस दौरान यातायात थाना का स्टाफ, नेहरू युवा केन्द्र मंडला का स्टाफ एवं युवा मंडल महिला मंडल के सदस्यों की भागीदारी रही।

साप्ताहिक बाजार में यातायात नियमों की दी जानकारी

ग्राम लिंगापौंडी के लगने वाली साप्ताहिक बाजार में यमराज की नाटकीय भूमिका द्वारा बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया। यहां वाहन चालकों को वाहन को तेज गति लापरवाही पूर्वक नही चलाने की समझाईस देते हुए संदेश दिया गया कि हेलमेट आपको पुलिस से ही नहीं यमराज से भी बचाता है। आपका जीवन आपके परिवार के लिए बहुमूल्य है। आप पुष्प माला के स्थान पर हेलमेट पहने ज्यादा अच्छे लगेगे। दुर्घटना से देर भली जैसे जागरूकता संदेश दिए गए। जन आधारित प्रभावशील स्लोगन के माध्यम से जागरूक कर लोगो को मोटर सायकल हेलमेट पहन कर एवं चार पहिया वाहन में सील बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की समझाईस दी गई।

नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक 

यातायात थाना प्रभारी ललित धुर्वे ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह परवाह अभियान के स्थानीय शासकीय हाई स्कूल लिंगापौडीं में स्कूल स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने जागरूक किया गया। इसके साथ ही सडक पर बिना हेलमेट मोटरसाइकिल और बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को यमराज के द्वारा यातायात नियमों का पालन करने समझाईस देते हुए जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए।

https://youtube.com/shorts/gJljUJTd0YM?si=tpukkj7A0TrUWgOk



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles