- बच्चों ने समझा पर्यावरण का महत्व, 120 छात्र हुए शामिल
- मोतीनाला में सिझोरा के दर्शनीय स्थल खैराकी में अनुभूति कैम्प का आयोजन
मंडला महावीर न्यूज 29. इको पर्यटन विकास बोर्ड के निर्देशन में पूर्व सामान्य वन मंडल के अंतर्गत परिक्षेत्र मोतीनाला में सिझोरा के दर्शनीय स्थल खैराकी में अनुभूति कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में शासकीय हाई स्कूल सकवाह, माध्यमिक शाला सकवाह, माध्यमिक शाला समनापुर, माध्यमिक शाला कूम्हा के 120 छात्र-छात्राओं एवं 5 शिक्षक, शिक्षिकाओं को पर्यटन स्थल खैराकी में शामिल हुए। वन मंडल अधिकारी श्रषिभा सिंह नेताम एवं जीएस धुर्वे उप वन मंडल अधिकारी बिछिया के मार्गदर्शन एवं परिक्षेत्र अधिकारी मोतीनाला के नेतृत्व में सुबह 8 बजे शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों को अनुभूति कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्यों का परिचय कराया गया।
विद्यार्थियों को स्वल्पाहार के बाद प्रकृति पर भ्रमण कराया गया। प्रकृति परिचय में मास्टर ट्रेनर बाल सिंह ठाकुर वनरक्षक, जय सिंह मरावी वनपाल ने औषधीय पौधों की पहचान एवं उपयोगिता, विभिन्न प्रकार के पौधों की विशेषता एवं उपयोगिता के बारे में बताया गया। बच्चों को अनुभूति पुस्तक, बैग एवं कैप वितरण किया गया। पर्यावरण संरक्षण शपथ दिलाई गई। अनुभूति कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि श्रीमती रश्मि राय सदस्य जनपद पंचायत बिछिया, प्रशांत सैयाम सरपंच ग्राम पंचायत सिझोरा, अनिल राय पंच ग्राम पंचायत सिझोरा, विवेक राय पंच ग्राम पंचायत सिझोरा, विकास धारवैया पंच ग्राम पंचायत सिझोरा एवं श्रीमती सरला यादव उपस्थित रहे।