- छात्रों को दिलाई टीबी मुक्त जिला बनाने की शपथ
- नारायणगंज सीएचसी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिले से डीपीएम शैलेन्द्र सिंह और सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए। जागरूकता कार्यक्रम के तहत सीएम राइज स्कूल टिकरिया के छात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां सभी छात्रों को टीबी के लक्षण और उपचार की जानकारी दी।
जागरूकता कार्यक्रम में डीपीएम शैलेन्द्र सिंह और सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल की मौजूदगी में उपस्थित छात्रों और स्टाफ को टीबी की बीमारी खत्म करने के लिए टीबी की शपथ दिलाते हुए संकल्प दिलाया। इसके साथ ही एसटीएस देवेन्द्र साहू ने उन्हें टीबी बीमारी के प्रति जागरूक करते हुए टीबी के लक्षण वाले लोगों को सलाह देने की बात कही। उनसे कहा कि संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल में जाकर अपनी जांच कराने की समझाईश दे। सभी सरकारी अस्पतालों में टीबी की सभी जांचे बिल्कुल फ्री की जाती है।
एसटीएस देवेन्द्र साहू ने बताया कि 100 दिन चलने वाले अभियान में सभी उच्च जोखिम में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। सभी ग्रामों में डोर टू डोर टीबी का सर्वे कार्य किया जा रहा है और उच्च जोखिम में आने वाले लोग जैसे शुगर के मरीज, 60 साल से ऊपर की उम्र के लोग, पुराने टीबी के मरीज, टीबी के मरीजों के घर के सदस्य, कुपोषित लोग, धूम्रपान, एल्कोहल लेने वाले लोग उच्च जोखिम माने जाते है, ऐसे लोगों की जांच की जा रही है।