- यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात जवान, मिलेगी अतिरिक्त सुविधाएं
- मकर संक्रांति मेला में रेल प्रशासन ने दी अतिरिक्त रेल सुविधाए
मंडला महावीर न्यूज 29. देश भर में मकर संक्राति का त्योहार हर वर्ष मनाया जाता है और इस मौके पर देश भर में श्रृद्धालु पवित्र नदियों में स्रान करने जाते है। नागपुर मंडल के अंतर्गत मंडला जिले में भी नर्मदा नदी में स्रान के लिए बड़ी संख्या में श्रृद्धालु आते है। संक्रांति मेले के दौरान गाडिय़ों में श्रृद्धालुओं की सुविधा को ध्यान रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त सुविधाएं दी है।
रेल प्रशासन ने बताया कि गाड़ी क्रमांक 58823 छिंदवाडा- नैनपुर, गाड़ी क्रमांक 58827 नैनपुर-मंडला फोर्ट, गाड़ी क्रमांक 58828 मंडला फोर्ट-नैनपुर और गाड़ी क्रमांक 58824 नैनपुर छिंदवाडा में 02 सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान की गई है। जिससे श्रृद्धालुओं को आवागमन करने में परेशानी का सामना ना करना पड़े।
बताया गया कि इसके अतिरिक्त रेल प्रशासन द्वारा मंडला फोर्ट स्टेशन में श्रद्धालु, यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किये गए है, जिसके अंतर्गत मंडला फोर्ट स्टेशन के साथ नैनपुर, छिन्दवाड़ा, ग्वारीघाट स्टेशनों पर अतिरिक्त रेल कर्मचारियों की अस्थाई तौर पर नियुक्त की गई है। जिससे श्रद्धालु, यात्रियों को टिकट प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा अतिरिक्त टिकट जांच कर्मचारी एवं सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गए है जिससे यात्रियों को हर संभव मदद एवं सुरक्षा मिल सके।