मकर संक्रांति को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी

  • मकर संक्रांति को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी
  • संक्राति पर्व में शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी पाबंदी
  • भारी वाहन, ट्रैक्टर का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित
  • मंडला, सिवनी, नैनपुर मार्ग की बसों का मार्ग रहेगा परिवर्तित

मंडला महावीर न्यूज 29. मकर संक्रांति पर्व के लिए यातायात पुलिस विभाग द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 14 और 15 जनवरी की तैयारी को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली है। श्रृद्धालुओं और आमजनों की सुरक्षा एवं सुगम यातायात को देखते हुए पार्किंग और मार्ग को डायवर्ट कर दिया है। यातायात पुलिस ने श्रृद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ट्रैफिक प्लान जारी किया है। प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के पर्व पर नर्मदा स्नान करने रपटा घाट व संगम घाट में भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होते हैं, इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने मार्ग परिवर्तन व भारी वाहनों पर प्रवेश प्रतिबंधित किया है।

नगर में भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित 

यातायात प्रभारी ललित धुर्वे ने बताया कि 14 व 15 जनवरी को शहर के भीतर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार सिवनी, नैनपुर की ओर आने-जाने वाली बसों का मार्ग परिवर्तित रहेगा। कटरा बाइपास होते हुए बस स्टैंड आएंगी और बस स्टैंड से बायपास होते हुए सिवनी, नैनपुर की ओर प्रस्थान करेंगी। सभी यात्री बसें बाइपास से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि रपटा क्षेत्र पर होने वाली भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए ऑटो के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लागू किया जाएगा। ऑटो का नेहरू स्मारक व कारीकोन तिराहा पर अस्थाई स्टॉपेज बनाया जाएगा।

पार्किंग व्यवस्था 

बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था की गई है, महाराजपुर में संगम घाट आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए हेलीपैड ग्राउंड पर पार्किंग व्यवस्था होगी। इसके साथ ही बजरंग चौक से प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार रपटा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़े वाहन करोकोन, सर्किट हाउस, होमगार्ड कार्यालय, योजना भवन के सामने व पुलिस लाइन, रेस्ट हाउस ऐरीकेशन परिसर, ऑफीसर मैस परिसर के साथ कुंभ स्थल मैदान में पार्किंग रहेगी। बताया गया कि कुंभ स्थल मैदान में महाराजपुर तरफ से महिष्मती घाट आने वाले समस्त श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग होगी। दादा धनीराम आश्रम से आगे बड़े पुल के ऊपर से वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

सभी वाहनों के लिए डायवर्सन मार्ग 

मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर सुरक्षा एवं सुगम यातायात की दृष्टि से पार्किंग एवं डायवर्सन व्यवस्था की गई है। जिसके अंतर्गत पौड़ी रेलवे क्रॉसिंग से बम्हनी नैनपुर से जबलपुर, मंडला शहर की ओर आने वाले समस्त वाहन आरटीओ कार्यालय, पुरवा, प्रथम ढाबा होकर हाईवे से आएंगे जाएंगे। घंसौर रोड से जबलपुर, मंडला शहर आने वाले वाहन आंगन तिराहा से बजरंग चौक, पौड़ी, आरटीओ कार्यालय, पुरवा होकर हाईवे से आएंगे जाएंगे। मंडला शहर एवं जबलपुर की ओर जाने वाले समस्त वाहन आंगन तिराहा, बजरंग चौक, पौड़ी, आरटीओ कार्यालय पुरवा होकर जाएंगे। नेहरू स्मारक तिराहा से महाराजपुर की ओर जाने वाले दो पहिया वाहन झूला पुल रास्ते से एवं चार पहिया वाहन चिलमन चौक से पड़ाव आमानाला हाईवे से होकर जाएंगे। बिंझिया तिराहा से महाराजपुर की ओर जाने वाले समस्त वाहन बिंझिया तिराहा से चिलमन चौक, पड़ाव रोड, आमानाला हाईवे से होकर जाएंगे। इसी तरह योजना भवन तिराहा से महाराजपुर की ओर जाने वाले वाहन झूला पुल रास्ते से होकर जाएंगे।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles