परवाह अभियान-42 विद्यार्थियो के बने लर्निंग लाइसेंस

  • 42 विद्यार्थियो के बने लर्निंग लाइसेंस
  • परवाह अभियान अंतर्गत महाविद्यालय अंतर्गत यातायात जागरूकता कार्यक्रम
  • शासकीय कला महाविद्यालय बम्हनी में लर्निंग लाइसेंस
  • यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं सड़क सुरक्षा माह के परवाह थीम पर आरटीओ मंडला एवं यातायात थाना मंडला द्वारा शासकीय कला महाविद्यालय बम्हनी में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यार्थियों को परिवहन विभाग के सारथी पोर्टल पर लर्निंग लाइसेंस बनाए जाने के संबंध में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, यातायात नियमों , सड़क पर चलने के लिए सावधानियां एवं हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ही शिविर में उपस्थित 42 विद्यार्थियों के लर्निंग लाइसेंस बनाए गए। शिविर में कॉलेज के प्राचार्या श्रीमती करुणा नेमा, यातायात निरीक्षक ललित धुर्वे, परिवहन कार्यालय स्टाफ राहुल उइके व यातायात थाने एवं महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।

बताया गया कि कार्यक्रम में उपस्थित कॉलेज के प्राचार्य, स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों- दो पहिया वाहन चलाते समय चालक एवं पीछे बैठने वाले पिलीयन राइडर को भी हेलमेट पहनना आवश्यक है, दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना बैठाये, नाबालिक को वाहन चलाने न दें , कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर वाहन कभी ना चलाने व चलाते पाया जानें पर की जाने वाली कानुनी कार्यवाही, तेज गति से वाहन ना चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/ईयरफोन का इस्तेमाल करने के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी, आपातकालीन वाहनों को हमेशा रास्ता देने, बिना लाइसेंस वाहन ना चलाएं, घायल व्यक्ति की हमेशा मदद करें, यातायात सिग्नलों की जानकारी देकर नियमों का हमेशा पालन करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

इसके साथ बताया कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते उपरोक्त सभी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन प्राथमिकता के साथ करें, साथ ही दूसरों को भी पालन करने हेतु प्रेरित करने की समझाईस दी गई एवं छात्र-छात्राओं को जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरण किए गए साथ ही लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया एवं महत्व के बारे में जानकारी देकर लायसेंस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles