- निक्षय मित्र ने निवास ब्लाक के 20 टीबी मरीज लिये गोद
- सीएचसी निवास में 100 दिवसीय निक्षय शिविर आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. वर्ष 2025 तक टीवी मुक्त भारत बनाने आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लोगों को अभियान के उद्देश्य और टीबी हारेगा देश जीतेगा, टीबी मुक्त भारत बनाने के संकल्प की जानकारी दी। शिविर में निवास ब्लॉक में 20 टीवी मरीजों को निक्षय मित्र द्वारा फूड बास्केट प्रदान किया गया।
बताया गया कि अभियान में अधिक से अधिक संभावित लोगों की जांच, परीक्षण एवं एक्स-रे किये जा रहे है। पॉजीटिव आने के बाद तत्काल पीडि़त व्यक्ति का उपचार शुरू किया जा रहा है। जिला क्षय अधिकारी डॉ सुमित सिंगौर एवं खंड चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में संस्था ग्रामीण विकास एवं महिला उत्थान संस्थान मंडला द्वारा पिरामल फाऊंडेशन के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास में 20 मरीजों को गोद लेकर निक्षय मित्र बनाया गया।
आयोजित शिविर में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय पैगवार समेत एसटीएस अमित जैन, दिलीप कुशराम, एसटीएलएस पीरामल फाउंडेशन से रामकुमार सिंगौर, रमेश परस्ते एवं दीपक फाऊंडेशन से पीपीएसए चंद्रभान उरेती उपस्थित रहे। शिविर में आए लोगों से अपील की गई कि टीबी हारे का देश जीतेगा, टीबी मुक्त भारत में जन जन तक यह संदेश प्रसारित करें ताकि टीवी मुक्त भारत बन सके।
रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे