नपा ने उठाया था सब्जी मंडी व्यवस्थित करने का बीड़ा नाकाम रहे प्रयास

  • नपा ने उठाया था सब्जी मंडी व्यवस्थित करने का बीड़ा नाकाम रहे प्रयास
  • निर्धारित भू-खंड गोदामों में तब्दील, रहवासी क्षेत्र और सड़कों में लग रही दुकानें

मंडला महावीर न्यूज 29. नगर का हृदय स्थल नैनपुर का बुधवारी बाजार अवस्था का शिकार हो गया है। जिसका भरपूर लाभ बाजार ठेकेदार उठा रहा है। बताया गया कि नजूल विभाग द्वारा सीट क्रमांक 7/2 रकबा 1 लाख 27 हजार 650 वर्ग फिट भूमि नगरपालिका को बैठकी बाजार लगाने के लिए आवंटित की गई है। जिसका बड़ा भू-भाग साप्ताहिक व दैनिक सब्जी दुकान लगाने के लिए निर्धारित है, लेकिन निर्धारित स्थानों में साप्ताहिक और दैनिक सब्जी की दुकानें संचालित नहीं की जा रही है।
जानकारी अनुसार नैनपुर नगर पालिका प्रतिवर्ष दैनिक एवं साप्ताहिक बाजार का ठेका 30 से 32 लाख रूपये में नीलाम करता है, लेकिन निर्धारित स्थल छोड़ कर बाजार ठेकेदार द्वारा निर्धारित सब्जी मंडी सीमा के बाहर सड़कों व रहवासी क्षेत्र में दुकान लगवाकर मोटी रकम वसूल कर रहा है, जो नियम विरुद्ध है। दूसरी ओर निर्धारित सब्जी मंडी का भू भाग खाली व गोदाम में तब्दील होता जा रहा है। जिससे स्थाई सब्जी विक्रेता हलाकान परेशान हो रहे हैं।

रहवासी क्षेत्र व सड़कों पर लग रही है सब्जी दुकानें 

निर्धारित स्थल छोड़ कर गांव देहात से आने वाले सब्जी दुकानदारो को बाजार ठेकेदार मुख्य मार्ग की सड़को व रहवासी क्षेत्र में घरो के सामने दुकान लगवा रहा है जिससे एक ओर सड़क में जाम लग रहा है तो वहीं दूसरी ओर रहवासी घरों में घटना होने की संभावना बनी हुई है। घर के सामने सब्जी दुकान लगने से महिलाओं बच्चों को सारे दिन देर शाम तक घरों के अंदर दरवाजे बंद कर रहना पड़ रहा है। कुछ भवन मालिकों के द्वारा अपने घर के सामने वाहन न खड़े करने एवं सब्जी दुकान न लगाने से संबंधित सूचना बेनर पोस्ट भी लगा रखा है लेकिन घर के सामने आंगन में वाहनो का जमावड़ा लग रहा है। रहवासी क्षेत्र के लोगों ने एक बार नहीं अनेकों बार 181 सीएम हेल्पलाइन में शिकायत तक कर चुके हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही न की जाना समझ से परे प्रतीत हो रह है। इससे नगर की सुरक्षा, सुन्दरता एंव स्वच्छता प्रभावित हो रही है।

चूना लाईन डालकर भूले अधिकारी 

नगरपालिका परिषद की अवश्यक बैठक गत दिनों आयोजित की गई। जिसमें नैनपुर बुधवारी बाजार सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने निर्णय लिया गया। इसके तुरंत बाद निर्णय अनुसार सब्जी दुकान लगाने स्थान का निर्धारण कर चूने की लाइन डाली गई तथा सब्जी विक्रेताओ को इस सीमा के अन्दर दुकान लगाने हिदायत दी गई परंतु इस व्यवस्था का कोई लाभ उपभोक्ताओं या रहवासी क्षेत्र वासियों को नहीं मिल पा रहा है। मुख्य मार्ग सिवनी मंडला सड़क व रहवासी क्षेत्र में ही दुकानें लगती आ रही है।

इनका कहना है

मैंने कई बार घर के सामने सब्जी दुकान लगाने पर रोक लगवाने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की है। घर के सामने फ्लेक्स भी लगवा दिया है। लेकिन ठेकेदार की हठधर्मिता व नगरपालिका की लापरवाही के चलते कोई सुधार नहीं किया जा सका है। घर के सामने लगी दुकानों की वजह से परिवार की महिलाएं व बच्चे घर में कैद होकर रह गये हैं।
सतेन्द्र राजरानी निवासी वार्ड क्रमांक 12 नैनपुर

मुख्य मार्ग सिवनी नैनपुर एंव घर व दुकान के सामने सब्जी दुकान लगने से सड़क जाम रहती है। हमेशा असामाजिक तत्वों का भय बना रहता है।
सुबोध नाहटा, सराफा व्यापारी नैनपुर


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles