बरखेड़ा की सोमनी धुर्वे ने रचा इतिहास

  • बरखेड़ा की सोमनी धुर्वे ने रचा इतिहास
  • भारतीय अंडर-17 नेशनल फुटबॉल टीम सेलेक्शन ट्रायल कैंप में चयन

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले के छोटे से गांव बरखेड़ा की सोमनी धुर्वे ने सात साल के अथक मेहनत और समर्पण के बाद भारतीय अंडर-17 नेशनल फुटबॉल टीम सेलेक्शन ट्रायल कैंप में अपनी जगह बना ली है। किसान और दिहाड़ी मजदूर माता श्रीमती सुनीता धुर्वे और पिता योगेश धुर्वे की चार बेटियों में से एक सोमनी पिछले सात वर्षों से मृदा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी मोहगांव के छात्रावास में रहकर नर्मदा वैली फुटबॉल क्लब में फुटबॉल प्रशिक्षण ले रही हैं। उनका सफर संघर्षों और चुनौतियों से भरा रहा, लेकिन उन्होंने हर बाधा को पार कर यह मुकाम हासिल किया है।

बताया गया कि सोमनी का सफर सिर्फ फुटबॉल का नहीं है, यह रूढिय़ों को तोडऩे और बड़े सपने देखने की प्रेरणा देने वाली कहानी है। उनका यह संघर्ष और सफलता मंडला जिले के युवाओं के लिए मिसाल है। सोमनी ने यह साबित कर दिया कि जुनून, धैर्य और दृढ़ता के साथ कोई भी अपनी किस्मत खुद बना सकता है। सोमनी अब 10 जनवरी से बेंगलुरु में आयोजित चयन ट्रायल कैंप में भाग लेंगी, जहां उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने और भारतीय अंडर-17 बालिका नेशनल फुटबॉल टीम में स्थान पक्का करने का मौका मिलेगा।

सोमनी के इस अद्भुत प्रदर्शन से न केवल उनका गांव, बल्कि पूरा मंडला जिला गर्वित है। उनके हर गोल के साथ वह न केवल खेल के मैदान पर बल्कि प्रेरणा की नई कहानी लिख रही हैं। यह सिर्फ एक खिलाड़ी की उपलब्धि नहीं है, बल्कि पूरे मंडला जिले की जीत है। सोमनी धुर्वे क्षेत्र की लड़कियों के लिए एक मिसाल बन गई हैं, और विश्वास है कि उनकी यह यात्रा कई और लड़कियों को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करेगी।

नर्मदा वैली फुटबॉल क्लब के प्रशिक्षकों ने कहा कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मंडला जिले के लोग, मृदा संस्था के संचालक प्रिया नाडकर्णी, समीर बाजपेई, कुशल सिंह भवेदी, कपिल वर्मा, अनिल सोनी, पंकज उसराठे, दीपक कछवाहा, ताज़वर रहमान, उमा जायसवाल ने सोमनी को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles