माँ नर्मदा के माहिष्मती घाट का पंचायत प्रतिनिधियों ने किया अवलोकन
मंडला महावीर न्यूज 29. आरजीएसए अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का मंडला में एक्स्पोजर विजिट सोमवार को जिला सिवनी, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया के प्रतिनिधि मंडल को मंडला जिले के उत्कृष्ट कार्यो का भ्रमण एवं अवलोकन कराया गया। जिसमें एक्सपोजर को संध्या काल में माहिष्मती घाट मंडला में प्रतिनिधि मंडल को मां नर्मदा की आरती में शामिल हुए। महाआरती के बाद माहिष्मती घाट मंडला में प्रारंभ पंच चौकी महाआरती, घाटों के सौंदरीकरण एवं रेवा पथ का अवलोकन कराया गया।
प्रतिनिधि मंडल को जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराया गया। प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों ने जिला प्रशासन द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना और प्रशंसा की। मां नर्मदा की आरती कर सभी सदस्यगण काफी प्रसन्न हुए। जिला पंचायत के नोडल अधिकारी प्रवीण श्रीवास से समन्वय स्थापित कर प्रतिनिधि मंडल को जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन कराया।