- पिता, पुत्र ने पड़ोसी के साथ मिलकर की थी अपने ही पुत्र की हत्या
- घुघरी पुलिस ने अंधी हत्या का 48 घंटे में किया खुलासा
- रंजिश व शराब पीने की बात से हुआ था विवाद
मंडला महावीर न्यूज 29. विगत दिवस सलवाह चौकी अंतर्गत एक युवक खेत में मृत अवस्था में मिला था। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मृत मिले युवक की मृत्यु के कारणों का पता करने घुघरी पुलिस जुट गई और 48 घंटे के अंदर युवक के हत्यारों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। युवक की हत्या पुरानी रंजिश व शराब पीने की बात को लेकर की गई थी। हत्या में शामिल सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
जानकारी अनुसार पुलिस चौकी सलवाह थाना घुघरी अंतर्गत 1 जनवरी को ग्राम तेलंदेह के जयपाल सिंह पिता मंगल सिंह 20 वर्ष मृत अवस्था में खेत में पड़ा हुआ मिला था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटना स्थल पर जांच की गई तो पता चला कि जयपाल सिंह के सिर में किसी ने पत्थर पटककर हत्या की है। पुलिस द्वारा घटना स्थल में साक्ष्य संकलित कर प्रथम दृष्टयता मामला हत्या का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। मामले में एसडीओपी बिछिया के निर्देशन में हत्या के मामलें के खुलासा के लिए टीम गठित की गई।
सिर में पत्थर पटक कर की हत्या
थाना प्रभारी घुघरी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर प्राप्त तथ्यों के आधार पर मृतक के पिता मंगल सिंह पन्द्रों पिता समारू सिंह पंद्रो 52 वर्ष निवासी ग्राम तेलंदेह पडोसी वीर सिंह पिता बिहारी सिंह पन्द्रे 23 वर्ष निवासी ग्राम तेलंदेह से पूछताछ की गई। आरोपियों ने हत्या की घटना को स्वीकार करते हुए बताया 31 दिसंबर की रात मृतक व वीर सिंह द्वारा आरोपी मंगलसिंह पन्द्रों के घर में रखी शराब को पीने की बात से उपजे विवाद एवं मृतक द्वारा अपने पिता से झगडें व रंजीश के चलते पिता मंगलसिंह पन्द्रों, मंगल सिंह पन्द्रों के पुत्र व पड़ोसी वीर सिंह तीनों के द्वारा रात में मृतक को पहले मारपीट कर बेहोश कर दिया। उसके बाद मृतक के सिर में पास में पड़े कुएं के पत्थर को उठाकर पटक दिया। जिससे जयपाल सिंह की मौके पर मृत्यु हो गई।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननींय न्यायालय में पेश किया गया। मामले में शामिल 01 विधि से संघर्षरत् बालक के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। आरोपियों द्वारा उक्त घटना को कारित करने में प्रयुक्त डंडा, मौके से पत्थर एवं रक्त रंजीत कपड़े और अन्य सामग्री आरोपियों से जब्त की गई। मामले के खुलासे में थाना प्रभारी घुघरी निरीक्षक वेदराम हनोते, चौकी प्रभारी सहवाह उपनिरीक्षक लक्ष्मीचंद बिसेन, उपनिरीक्षक मनोज गौतम, उप निरीक्षक रामकिशोर मातरे, सहायक उप निरीक्षक गजानंद मरकाम, मनोरंजन नगपूरे, प्रधान आरक्षक राम सिंह चंतजम, श्याम सिंह, आरक्षक हीरा सिंह, हितेश व सुरेश भटेरे सायबर सेल मंडला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्टर- दुर्गेश प्रजापति घुघरी ✍️