अनुभूमि कार्यक्रम, हत्या, आरोपी, माहिष्मती घाट, सिंगापुर ट्रिप, कार्यशाला, धर्म कर्म, शिविर, उपलब्धि, गौरव समेत प्रमुख खबरें

अनुभूमि कार्यक्रम, हत्या, आरोपी, माहिष्मती घाट, सिंगापुर ट्रिप, कार्यशाला, धर्म कर्म, शिविर, उपलब्धि, गौरव समेत प्रमुख खबरें


अजगर दादर के अजगरों का किया जाएगा प्रचार, प्रसार, बनेगा पहुंच मार्ग

  • “अनुभूति” कार्यक्रम से वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण की दिशा में कार्य होंगे-मंत्री श्रीमती संपतिया उइके
  • अनुभूति” कार्यक्रम से पर्यटक दर्शनीय स्थलों की ओर आकर्षित होंगे
  • मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने भूमिपूजन कर “अनुभूति” कार्यक्रम को संबोधित किया

मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि वन विभाग के द्वारा अनुभूति कार्यक्रम आयोजित कर वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण की दिशा में कार्य किया जा रहा है। अनुभूति कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के महत्व को बताया जा रहा है। जिससे विद्यार्थी बचपन से ही वन्य जीवों की जीवनशैली और वनों की महत्वता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि अनुभूति कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के लिए सहायक बनेंगे।

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके सोमवार को अजगर दादर ग्राम ककैया में वन विभाग द्वारा ईको पर्यटन क्षेत्र अजगर दादर के भूमिपूजन के अवसर पर आयोजित अनुभूति कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर डीएफओ श्रीमती ऋषिभा सिंह नेताम, वन मंडलाधिकारी माधवराव उइके, एसडीएम बिछिया सुश्री सोनल सिडाम, अध्यक्ष ग्राम वन समिति ककैया तेजलाल भलावी, ईको पर्यटन समिति ककैया श्रीमती रूकमणी वरकड़े, प्रफुल्ल मिश्रा, सचिन शर्मा सहित विभागीय अधिकारी एवं विद्यार्थी मौजूद थे। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके के आगमन पर विद्यार्थियों एवं ग्रामीणजनों ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने इसके बाद माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वन विभाग के द्वारा अजगर दादर की तरह लगातार कैम्प लगाना चाहिए। जिससे जिले के पर्यटक और दर्शनीय स्थलों की जानकारी सभी को हो सके।

क्षेत्र के नागरिकों को महत्वपूर्ण योगदान

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि अजगर दादर में वन विभाग के द्वारा अजगर सांपों को संरक्षित करने का कार्य किया गया है। जिसकी वजह से अजगर सांपों की संख्या अत्यधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि अजगर सांपों की संख्या इस क्षेत्र में अधिक होने के कारण वन परिक्षेत्र के द्वारा अजगर सांपों को संरक्षित करने के लिए इस स्थल का चयन किया गया है। जब भी कोई पर्यटक या नागरिक इस क्षेत्र में सुबह-सुबह आते हैं तो उन्हें अजगर सांप दिखाई देते हैं। अजगर दादर में सांपों को संरक्षित करने के लिए इस क्षेत्र के नागरिकों का भी महत्वपूर्ण योगदान है। वन विभाग के द्वारा “अनुभूति” कार्यक्रम के माध्यम से वन एवं वन्यप्राणियों को संरक्षण करने का कार्य किया जा रहा है। जिससे विद्यार्थी और नागरिकों की सहभागिता ली जा रही है। उन्होंने इस कार्य के लिए वन विभाग के अमले को धन्यवाद दिया। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने अनुभूति कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों और नागरिकों को वन एवं वन्य जीवों के संबंध में जानकारी देने को कहा। जिससे वे वन एवं वन्यजीवों का महत्व समझ सकें और इनके संरक्षण की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी “अनुभूति” कार्यक्रम से सीखकर अपने स्कूलों और घरों में सभी को वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण के बारे में जानकारी दें।

सांपों की जीवनशैली संबंधित बोर्ड लगाने दिए निर्देश

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि वन विभाग के द्वारा लगातार वन एवं वन्य जीवों के बचाव के लिए कार्य किए जा रहे हैं। इस कार्य में वन समितियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि सरकार की अधिकांश योजनाएं वन विभाग एवं वन समितियों के माध्यम से संचालित होती है। जिससे वन एवं वन्य प्राणियों का संरक्षण व सुरक्षा हो सके। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने आयोजित कार्यक्रम में सुझाव दिया कि अजगर दादर में आने वाले पर्यटकों से दस रूपए शुल्क लिया जाए।
उन्होंने अजगर दादर में दिखाई देने वाले सांपों के बारे में सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। जिससे पर्यटक अजगर दादर की ओर आकर्षित हो सकें। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने अजगर दादर में सांपों की जीवनशैली से संबंधित बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। जिससे आने वाले पर्यटकों को सांपों की जीवनशैली के बारे में जानकारी मिल सके। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने इस अवसर पर अजगर दादर तक एक सुरक्षित सड़क मार्ग बनाने की बात कही।

 


भगवान केवल प्रेम डोरी से बंधते हैं-नीलू महाराज

  • छोटे रिपटा सिद्धघाट में चल रही श्रीमद् भागवत कथा


मंडला महावीर न्यूज 29. जिला मुख्यालय स्थित नर्मदा नदी के छोटे रिपटा सिद्ध घाट में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का वाचन पंडित नीलू महाराज द्वारा किया जा रहा है। कथा में पंडित नीलू महाराज ने ऊखल बंधन की लीला का वर्णन करते हुए कहा की मानो भगवान् हम सभी से कह रहे हैं-हमारे बीच मात्र दो अंगुल भर का अन्तर है। ये दो अँगुलियाँ हैं अहम् और ममता। जिसके मन में अहम और ममता शेष है, वह प्रभु को कभी बाँध नहीं सकता। परमात्मा को त्रिगुणात्मक माया- डोरी बाँध नहीं सकती।भगवान तो केवल प्रेम डोरी से बँधते हैं और वह भी उनकी इच्छा होने पर ही।

कथा में आगे बताया कि श्रीकृष्ण ने देखा कि माता थककर पसीना-पसीना हो रही हैं तो दयावश होकर बंधन में बँध गए। भगवान कहते हैं जब मैं कृपा करता हूँ तभी बँधता हूँ, भगवान् लौकिक डोरी से नहीं, प्रेम की डोरी से ही बाँधे जा सकते हैं। भक्तों के प्रेम के सिवाय और कुछ भी मुझे बाँध नहीं सकता। जब तक ईश्वर कृपा नहीं करते, तब तक उसे कोई भी जीव बाँध नहीं पाता। कृष्ण स्वेच्छा से बँध गए। जीव अपने स्वार्थ के के लिए विविध बंधनों में फँसता रहता है, परमात्मा ने नि:स्पृह होने पर भी आज बन्धन को स्वीकार किया। पंडित नीलू महाराज ने बताया कि जब तक परमात्मा को प्रेम से बाँधा न जाय, तब तक संसार का बंधन बना रहता है। नरेश नरेटी एवं सुरेश नरेटी ने भक्तों से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ लेने की अपील की है। आज मंगलवार को कंश वध, मथुरा लीला एवं भगवान श्री द्वारका धीश के विवाह का वर्णन किया जायेगा।



नारायणगंज के ग्राम कूम्हा में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित

  • टीबी संभावितों की स्क्रीनिंग, हितग्राही शिविर का ले रहे लाभ

मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज के ग्राम कूम्हा में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया गया। 100 दिवसीय निक्षय शिविर के अंतर्गत संभावित मरीजों के सेम्पल लेकर स्क्रीनिंग की गई। बताया गया कि नारायणगंज के ग्रामों में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत सभी विभागों के शिविर एक ही स्थान पर लगाए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।

नारायणगंज के ग्राम कूम्हा में आयोजित जन कल्याण शिविर में आए पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत नारायणगंज के ग्रामीण क्षेत्र के लिए सम्पर्क दल गठित कर प्रत्येक ग्राम में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। जन कल्याणकारी योजनाओं से शेष पात्र हितग्राहियों को शिविर के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।


  • पिता, पुत्र ने पड़ोसी के साथ मिलकर की थी अपने ही पुत्र की हत्या
  • घुघरी पुलिस ने अंधी हत्या का 48 घंटे में किया खुलासा
  • रंजिश व शराब पीने की बात से हुआ था विवाद

मंडला महावीर न्यूज 29. विगत दिवस सलवाह चौकी अंतर्गत एक युवक खेत में मृत अवस्था में मिला था। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मृत मिले युवक की मृत्यु के कारणों का पता करने घुघरी पुलिस जुट गई और 48 घंटे के अंदर युवक के हत्यारों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। युवक की हत्या पुरानी रंजिश व शराब पीने की बात को लेकर की गई थी। हत्या में शामिल सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

जानकारी अनुसार पुलिस चौकी सलवाह थाना घुघरी अंतर्गत 1 जनवरी को ग्राम तेलंदेह के जयपाल सिंह पिता मंगल सिंह 20 वर्ष मृत अवस्था में खेत में पड़ा हुआ मिला था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटना स्थल पर जांच की गई तो पता चला कि जयपाल सिंह के सिर में किसी ने पत्थर पटककर हत्या की है। पुलिस द्वारा घटना स्थल में साक्ष्य संकलित कर प्रथम दृष्टयता मामला हत्या का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। मामले में एसडीओपी बिछिया के निर्देशन में हत्या के मामलें के खुलासा के लिए टीम गठित की गई।

सिर में पत्थर पटक कर की हत्या 

थाना प्रभारी घुघरी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर प्राप्त तथ्यों के आधार पर मृतक के पिता मंगल सिंह पन्द्रों पिता समारू सिंह पंद्रो 52 वर्ष निवासी ग्राम तेलंदेह पडोसी वीर सिंह पिता बिहारी सिंह पन्द्रे 23 वर्ष निवासी ग्राम तेलंदेह से पूछताछ की गई। आरोपियों ने हत्या की घटना को स्वीकार करते हुए बताया 31 दिसंबर की रात मृतक व वीर सिंह द्वारा आरोपी मंगलसिंह पन्द्रों के घर में रखी शराब को पीने की बात से उपजे विवाद एवं मृतक द्वारा अपने पिता से झगडें व रंजीश के चलते पिता मंगलसिंह पन्द्रों, मंगल सिंह पन्द्रों के पुत्र व पड़ोसी वीर सिंह तीनों के द्वारा रात में मृतक को पहले मारपीट कर बेहोश कर दिया। उसके बाद मृतक के सिर में पास में पड़े कुएं के पत्थर को उठाकर पटक दिया। जिससे जयपाल सिंह की मौके पर मृत्यु हो गई।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका 

हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननींय न्यायालय में पेश किया गया। मामले में शामिल 01 विधि से संघर्षरत् बालक के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। आरोपियों द्वारा उक्त घटना को कारित करने में प्रयुक्त डंडा, मौके से पत्थर एवं रक्त रंजीत कपड़े और अन्य सामग्री आरोपियों से जब्त की गई। मामले के खुलासे में थाना प्रभारी घुघरी निरीक्षक वेदराम हनोते, चौकी प्रभारी सहवाह उपनिरीक्षक लक्ष्मीचंद बिसेन, उपनिरीक्षक मनोज गौतम, उप निरीक्षक रामकिशोर मातरे, सहायक उप निरीक्षक गजानंद मरकाम, मनोरंजन नगपूरे, प्रधान आरक्षक राम सिंह चंतजम, श्याम सिंह, आरक्षक हीरा सिंह, हितेश व सुरेश भटेरे सायबर सेल मंडला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


रिपोर्टर- दुर्गेश प्रजापति घुघरी ✍️



माँ नर्मदा के माहिष्मती घाट का पंचायत प्रतिनिधियों ने किया अवलोकन

मंडला महावीर न्यूज 29. आरजीएसए अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का मंडला में एक्स्पोजर विजिट सोमवार को जिला सिवनी, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया के प्रतिनिधि मंडल को मंडला जिले के उत्कृष्ट कार्यो का भ्रमण एवं अवलोकन कराया गया। जिसमें एक्सपोजर को संध्या काल में माहिष्मती घाट मंडला में प्रतिनिधि मंडल को मां नर्मदा की आरती में शामिल हुए। महाआरती के बाद माहिष्मती घाट मंडला में प्रारंभ पंच चौकी महाआरती, घाटों के सौंदरीकरण एवं रेवा पथ का अवलोकन कराया गया।

प्रतिनिधि मंडल को जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराया गया। प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों ने जिला प्रशासन द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना और प्रशंसा की। मां नर्मदा की आरती कर सभी सदस्यगण काफी प्रसन्न हुए। जिला पंचायत के नोडल अधिकारी प्रवीण श्रीवास से समन्वय स्थापित कर प्रतिनिधि मंडल को जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन कराया।


 


टीचिंग और लर्निग स्किल्स ट्रिप के लिए शिक्षक सिंगापुर रवाना

  • इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं

मंडला महावीर न्यूज 29. नैनपुर ब्लाक के माध्यमिक शाला सगोनिया में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक अमरसिंह चंदेला का चयन प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में 21 वीं सदी की टीचिंग और लर्निग स्किल्स इन क्लास रूम प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर ट्रिप के लिए किया गया है, जिससे नैनपुर ब्लाक ही नहीं जिले के शिक्षक समुदाय भी उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वर्तमान समय में सिंगापुर का शैक्षिक गुणवत्ता का स्तर काफी उन्नत और विश्व प्रसिद्ध है।
मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा प्रथम चरण में प्रदेश के 70 शिक्षकों की टीम पांच दिनों तक सिंगापुर के विभिन्न स्कूलों, प्रशिक्षण केन्द्रों में जाकर शिक्षण की आधुनिक तकनीकी एवं गतिविधियों का अवलोकन कर आत्मसात करेंगे। वहां की शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार में किए गए प्रयोगों और नवाचारों का विश्लेषण कर उसे मध्यप्रदेश के विद्यालयों में लागू करने के उपायों के बारे में अध्ययन करेंगे, जिससे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा के स्तर एवं शैक्षिक गतिविधियों में व्यापक सुधार किया जा सके।

बीआरसीसी एवं शिक्षकों ने पुष्पहार पहनाकर किया रवाना 

ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष अमरसिंह चंदेला की इस उपलब्धि पर एसोसिएशन के ब्लाक एवं जिला पदाधिकारियों ने प्रसन्नता जाहिर की। नैनपुर रेलवे स्टेशन में नैनपुर बीआरसीसी विजेंद्रधर द्विवेदी, एसोसिएशन के प्रांतीय प्रवक्ता संजीव सोनी, मनीष कटकवार, नफीस खान, उमाशंकर तिवारी, लक्ष्मण धुर्वे, आरती पटेल, लोकेश चंदेला, सूर्यांश चंदेला ने पुष्पहार एवं गुलदस्ता भेंट कर अमरसिंह चंदेला को भोपाल के लिए रवाना किया। इसी तरह पिंडरई रेलवे स्टेशन पर अहमद मंसूरी, दिलीप जैन, विनोद राजपूत, बहादुर सिंह राजपूत, भारत गुमास्ता, मुकेश कुमार सोलंकी ने भी पुष्पहारों से चंदेला को विदाई दी। अमरसिंह चंदेला की इस उपलब्धि पर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डीके सिंगौर, जिलाध्यक्ष दिलीप मरावी, प्रांतीय आईटी सेल उपाध्यक्ष रश्मि मरावी, अर्चना गुमास्ता, सरिता सिंह, अनुपमा तिवारी, अर्चना चंदेला, जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव, अजय मरावी, गंगाराम यादव, प्रदीप पटेल, सुरजीत पटेल, मुरली मनोहर कौशल, विजेंद्र वरकड़े, हरिओम सिरोठिया, कृष्ण कुमार चौहान, बीईओ सुभाष चतुर्वेदी, जनशिक्षक भागवत सिंगौर, ब्रज गोविंद परस्ते, संकुल प्राचार्य कौशल्या नेटी ने शुभकामनाएं देते हुए मंगलमयी यात्रा की कामना की है।



मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण से क्षेत्र में रोजगार होंगे उपलब्ध

  • मधुमक्खी पालन में आने वाली समस्या एवं बजट पर की चर्चा

मंडला महावीर न्यूज 29. विगत दिवस मधुमक्खी पालन एवं वन शहद में उदमीता के अवसर पर भोपाल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पीएचडीसीसीआई के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश के एफपीओ एवं अलग अलग संस्थाओं से लोगो ने सहभागिता की। मंडला जिला से नाबार्ड के देबव्रत पाल के सहयोग से सेंटर ऑफ़ डिस्कवरी फॉर विलेज डेवलपमेंट संस्था मंडला से निशार कुरैशी एवं पुरषोत्तम उइके ने सहभागिता की। शहद उत्पादन में रोजगार की संभावना विषय का उद्घाटन वक्तव्य अनिरुद्ध दुबे द्वारा किया गया। इस अवसर पर नाबार्ड भोपाल के सीजीएम द्वारा नाबार्ड की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो लोग वाइल्ड हनी पर कार्य कर रहे है वे मधुमक्खी पालन के कार्य में भी आगे आये। हार्टिकल्चर के डिप्टी डारेक्टर ने शासन की योजना और सबसीडी के विषय में जानकारी दी।

मंडला के निशार कुरैशी ने कहा कि मधुमक्खी पालन से लाभ के साथ उसकी समस्या एवं शहद के मूल्य पर भी चर्चा होनी चाहिए। विभागों को जो बजट दिया जाता है उसमें प्रशिक्षण, टूल किट एवं शहद निकासी मशीन का बजट नहीं होता है, जिसके बिना मधुमक्खी पालन कार्य अधुरा रह जायेगा और सम्बंधित विभागों को भी जिला स्तर पर मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए जिससे विभाग के माध्यम से इस क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध हो सके।

विंध्य हर्बल भोपाल से आई श्रीमती सुमन ने बताया की लेब रिपोर्ट में क्या क्या जाँच की जाती है और फिल्ड में ट्राईफेड एवं वन विभाग के द्वारा शहद संग्रहण का प्रशिक्षण दिया जाता है। इन्दोर से आये मधुमक्खी पलक दीपक बघेल ने मधुमक्खी के बारे में बताया। इस अवसर पर पतंजलि से आये प्रवक्ता ने शहद संग्रहण एवं शहद के प्रकार के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही अन्य वक्ताओं में मनोज मोदी, सुमित अग्रवाल, अनुज गर्ग रवं मनोज मेश्राम ने अपने विचार रखे एवं लोगो को मधुमक्खी पालन के कार्य में आगे आने को कहा। कार्यशाला में प्रवीण रघुवंशी द्वारा मधुक्रान्ति पोर्टल पर पंजीयन की जानकारी दी। आयुष विभाग, वन विभाग, एवं कृषि विभाग के प्रवक्ताओं ने अपनी बात रखी।


बरखेड़ा की सोमनी धुर्वे ने रचा इतिहास

  • भारतीय अंडर-17 नेशनल फुटबॉल टीम सेलेक्शन ट्रायल कैंप में चयन

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले के छोटे से गांव बरखेड़ा की सोमनी धुर्वे ने सात साल के अथक मेहनत और समर्पण के बाद भारतीय अंडर-17 नेशनल फुटबॉल टीम सेलेक्शन ट्रायल कैंप में अपनी जगह बना ली है। किसान और दिहाड़ी मजदूर माता श्रीमती सुनीता धुर्वे और पिता योगेश धुर्वे की चार बेटियों में से एक सोमनी पिछले सात वर्षों से मृदा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी मोहगांव के छात्रावास में रहकर नर्मदा वैली फुटबॉल क्लब में फुटबॉल प्रशिक्षण ले रही हैं। उनका सफर संघर्षों और चुनौतियों से भरा रहा, लेकिन उन्होंने हर बाधा को पार कर यह मुकाम हासिल किया है।

बताया गया कि सोमनी का सफर सिर्फ फुटबॉल का नहीं है, यह रूढिय़ों को तोडऩे और बड़े सपने देखने की प्रेरणा देने वाली कहानी है। उनका यह संघर्ष और सफलता मंडला जिले के युवाओं के लिए मिसाल है। सोमनी ने यह साबित कर दिया कि जुनून, धैर्य और दृढ़ता के साथ कोई भी अपनी किस्मत खुद बना सकता है। सोमनी अब 10 जनवरी से बेंगलुरु में आयोजित चयन ट्रायल कैंप में भाग लेंगी, जहां उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने और भारतीय अंडर-17 बालिका नेशनल फुटबॉल टीम में स्थान पक्का करने का मौका मिलेगा।

सोमनी के इस अद्भुत प्रदर्शन से न केवल उनका गांव, बल्कि पूरा मंडला जिला गर्वित है। उनके हर गोल के साथ वह न केवल खेल के मैदान पर बल्कि प्रेरणा की नई कहानी लिख रही हैं। यह सिर्फ एक खिलाड़ी की उपलब्धि नहीं है, बल्कि पूरे मंडला जिले की जीत है। सोमनी धुर्वे क्षेत्र की लड़कियों के लिए एक मिसाल बन गई हैं, और विश्वास है कि उनकी यह यात्रा कई और लड़कियों को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करेगी।

नर्मदा वैली फुटबॉल क्लब के प्रशिक्षकों ने कहा कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मंडला जिले के लोग, मृदा संस्था के संचालक प्रिया नाडकर्णी, समीर बाजपेई, कुशल सिंह भवेदी, कपिल वर्मा, अनिल सोनी, पंकज उसराठे, दीपक कछवाहा, ताज़वर रहमान, उमा जायसवाल ने सोमनी को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।


नैनपुर के यश ने बढ़ाया जिले का यश

मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के विकासखंड नैनपुर निवासी यश कुमार बाजपेयी ने जिले को गौरवांवित किया है। यश वर्तमान में शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर से बीएससी (ऑनर्स) जू-लॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं। यश ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 प्रतियोगिता में अपनी असाधारण सफलता से सबका ध्यान आकर्षित किया है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवा भारत को नेतृत्व कौशल और सामाजिक उत्थान के लिए प्रेरित किया जाता है।
बताया गया कि प्रतियोगिता के पहले चरण में यश ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में चयनित होकर अपनी कड़ी मेहनत और बुद्धिमत्ता का प्रमाण दिया। इसके बाद दूसरे चरण में निबंध प्रतियोगिता में उन्होंने अपने विचारों और लेखन क्षमता से 1.73 लाख प्रतिभागियों में मध्य प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया। तीसरे चरण में यश ने पीपीटी प्रस्तुति प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया जो उनकी प्रभावशाली और रणनीतिक सोच को दिखाता है। अंत में साक्षात्कार चरण में उन्होंने अपनी आत्मविश्वास और उत्कृष्टता के बल पर केंद्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित होने का गौरव प्राप्त किया।

बताया गया कि दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 केंद्रीय प्रतियोगिता में उनका चयन, न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम था, बल्कि यह उनके गांव और राज्य मप्र के लिए भी गर्व की बात है। यश के इस प्रयास से यह सिद्ध होता है कि मेहनत, समर्पण और सही दिशा में किया गया प्रयास किसी भी व्यक्ति को बड़े मुकाम तक पहुँचाने में सक्षम है। यश की यह सफलता न केवल उनके लिए बल्कि पूरे मंडला जिले और मध्य प्रदेश राज्य के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरी है। वे आने वाले दिनों में भारत की युवा शक्ति को प्रोत्साहित करने और सामाजिक बदलाव लाने के लिए एक आदर्श के रूप में सामने आएंगे।


कराटे प्रशिक्षकों को सिखाए कराटे के विशेष गुर

  • क्रीड़ा भारती महाकौशल प्रांत का जिला स्तरीय कराटे प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. क्रीड़ा भारती महाकौशल प्रांत जिला मंडला में एक दिवसीय प्रशिक्षकों को कराटे प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण की शुरूआत उपस्थिति अतिथियों द्वारा भारत माता चित्र पर दीप प्रज्वलित पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंडला जिले के विभिन्न ब्लॉकों से करीब 35 से अधिक कराटे प्रशिक्षण देने वाले कराटे प्रशिक्षक कोच उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा कार्यक्रम संबंधित अपने-अपने विचार व्यक्त किये गए। एक दिवसीय प्रवास पर आए क्रीड़ा भारती प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर ने कराटे प्रशिक्षकों को कराटे संबंधित कुछ विशेष जानकारी का प्रशिक्षण दिया। जिससे कराते प्रशिक्षक अपने-अपने क्षेत्र में यह विशेष गुर अपने शिक्षार्थियों को दे। कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती जिला उपाध्यक्ष मोहन भंडारी, जिला सह मंत्री अजय कुमार, युवा इकाई प्रमुख मयंक उपाध्याय, महिला इकाई प्रमुख प्रगति दुबे क्रीड़ा भारती के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर महाकौशल प्रांत के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर का मंडला आगमन हुआ। आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मंच में उपस्थित राजेंद्र सिंह तोमर उपाध्यक्ष क्रीड़ा भारती महाकौशल प्रांत, मंडला जनपद अध्यक्ष एवं संरक्षक जिला भारतीय शैली कुश्ती संघ संतोष सोनू भल्लावी, जिला पंचायत सदस्य एवं अध्यक्ष जिला एमेच्योर कराते संघ संदीप सीता शरण सिंह, क्रीड़ा भारती विभाग संयोजक शंशाक, जिला अध्यक्ष मंडला योगेश कछवाहा, जिला मंत्री संदीप कछवाहा, सचिव जिला एमेच्योर कराते संघ त्रिलोकचंद डोंगरे समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


विद्यालय की छात्राओं को बताई महाविद्यालय की विशेषताएं

  • गर्ल्स कॉलेज में कालेज चलो अभियान

मंडला महावीर न्यूज 29. शासकीय गर्ल्स कॉलेज मंडला के डा. केपी चंद्रौल व डॉ. डीएस बघेल द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो शरद नारायण खरे के मार्गदर्शन में सत्र 2025-26 के लिए महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित करने उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सतत् संपर्क कर कालेज चलो अभियान चलाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में सोमवार को पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महाराजपुर व सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संपर्क कर महाविद्यालय की विशेषताओं, इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्टाफ व उपलब्ध सुविधाओं के विषय में जानकारी दी। अभियान दल ने बताया कि यह जिले का एकमात्र कन्या महाविद्यालय है, जो अपनी शैक्षिक गुणवत्ता, खेल, सांस्कृतिक, एनएसएस उपलब्धियों व अन्य गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। कॉलेज चलो अभियान में विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों का उत्साहपूर्ण सहयोग रहा।


युवा शक्ति समाज में बदलाव की दिशा में दे सकती है महत्वपूर्ण योगदान

  • करियागांव में रक्तदान और एड्स जागरूकता पर विशेष अभियान

मंडला महावीर न्यूज 29. प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविद्यालय रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला, राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में गोद ग्राम करियागांव में रक्तदान और एड्स जागरूकता पर वृहद जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल गुप्ता के नेतृत्व व विशेष मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम सरपंच उमाशंकर सोयाम ने एनएसएस के उद्देश्यों और सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य केवल सेवाभाव ही नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है।

जनपद अध्यक्ष सकुना उइके ने अपने संबोधन में रक्तदान और एड्स जागरूकता जैसे विषयों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। हमें इसे मानवता की सेवा के रूप में अपनाना चाहिए। उन्होंने एड्स पीडि़तों के प्रति सहानुभूति और सम्मानजनक व्यवहार को बढ़ावा देने की बात कही और एनएसएस के सेवा कार्यों की प्रशंसा की।

कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अरविंद ठाकुर ने एड्स से बचाव और इसके प्रति समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि एड्स एक बीमारी है, कोई सामाजिक अभिशाप नहीं। इसे सही जानकारी और सतर्कता से नियंत्रित किया जा सकता है। साथ ही, उन्होंने रक्तदान के लाभों को विस्तार से समझाते हुए कहा कि यह समाज में स्वस्थता और एकता का प्रतीक है। इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने गांव में पूर्व में लगाए गए पौधों की देखभाल की और ग्रामीणों को इन पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी। स्वयंसेवकों ने रक्तदान और एड्स से संबंधित जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक और जागरूकता रैली का आयोजन भी किया। कार्यक्रम में कैलाश पटेल, डॉ. दुर्गावती सलाम कार्यक्रम अधिकारी, डॉ चन्द्रभूषण गुप्त और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया और एनएसएस के प्रयासों की सराहना की। यह कार्यक्रम सामाजिक जागरूकता और सामुदायिक सहयोग का एक उत्कृष्ट उदाहरण बना। एनएसएस ने एक बार फिर से यह साबित किया कि युवा शक्ति समाज में बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है।


चरगांव में लगी मड़ई, केबिनेट मंत्री पहुंची

मंडला महावीर न्यूज 29.नैनपुर ब्लॉक चरगांव में मड़ई मेले का भ्रमण किया और स्थानीय दुकानदारों से खरीदारी की। हमारे छोटे दुकानदार अपनी मेहनत और कारीगरी से उत्कृष्ट उत्पाद पेश कर रहे हैं। केबिनेट मंत्री ने कहा कि लोकल फॉर वोकल को अपनाएं और अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादों को खरीदें। इससे न केवल हमारे छोटे व्यवसाय आत्मनिर्भर बनेंगे, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी प्रोत्साहन मिलेगा। आइए, साथ मिलकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करें। चरगांव में कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में केबिनेट मंत्री शामिल होकर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया। कहा कि खेल प्रतियोगिताएं न केवल खिलाडिय़ों के कौशल को निखारती हैं, बल्कि खेल भावना और अनुशासन को भी प्रोत्साहित करती हैं। ऐसे कार्यक्रम युवाओं को अपने प्रतिभा प्रदर्शन और विकास के अवसर प्रदान करते हैं।


कांक्रीट सड़क निर्माण कराया जाए

मंडला महावीर न्यूज 29.  जनपद पंचायत बिछिया की ग्राम पंचायत लपटी के पोषक ग्राम भोंदा में मुख्य मार्ग (गांव के अंदर) से बरिहा तिराहा तक अत्यंत खस्ताहाल सड़क है, जिसमें पैदल चलना भी मुश्किल है। एम्बुलेंस भी गांव के अंदर नहीं जा पाती है बारिश के समय में स्कूली बच्चे कीचड़ के कारण स्कूल नहीं जा पाते है यह सड़क लगभग डेढ़ किमी लम्बी है जिसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनाया जाना चाहिए क्योंकि इतनी लंबी सड़क ग्राम पंचायत के खर्च दायरे से बाहर होगी। इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की गई किंतु आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों से जल्द से जल्द कक्रीट सड़क निर्माण की मांग की है।


गहनता से छानबीन कर वनाधिकार हक प्रमाण पत्र प्रदान करें

मंडला महावीर न्यूज 29.   वनभूमि में काबिज व्यक्तियों को वनाधिकार अधिनियम के तहत लंबित आवेदन पत्र की समीक्षा कर कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि वनाधिकार हक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाए। इसके लिए ग्राम स्तरीय, जनपद स्तरीय एवं जिला स्तरीय समितियां लम्बित प्रकरणों की गहनता से छानबीन करें। जिससे पात्रताधारी व्यक्तियों को वनाधिकार हक प्रमाण पत्र प्रदान किया जा सके। कलेक्टर ने गोलमेज सभाकक्ष में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति के प्रकरणों की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट सहित वन विभाग एवं जनजातीय कार्यविभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक जिला मंडला द्वारा तहसील बिछिया अंतर्गत ग्राम धमनगांव में अस्थाई पुलिस कैम्प निर्माण के लिए कक्ष क्रमांक 324 में कुल रकबा 0.95 हेक्टेयर वनभूमि के लिए प्रस्तुत प्रस्ताव पर चर्चा की गई। आयोजित बैठक में वनाधिकार अधिनियम अंतर्गत ग्राम पंचायत मनोरी, वनग्राम मनोरी के व्यक्तिगत दावे के आवेदनों पर चर्चा की गई। इसी प्रकार से ग्राम पंचायत किसली भिलवानी के आवेदन पत्रों पर भी चर्चा की गई। आयोजित बैठक में सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज एल-4 एवं एल-2 प्रकरण में भी चर्चा की गई। आयोजित बैठक में वनग्रामों से सामुदायिक वनाधिकार दावों के लिए प्रस्तुत किए गए आवेदनों की भी समीक्षा की गई।


दिव्यांगजनों के लिए सेवाभाव से काम करना सच्ची मानवता की सेवा है – मंत्री श्रीमती संपतिया उइके

  • दिव्यांगजनों के विकास और उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित हैं
  • मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने दिव्यांगजनों को ई-साईकिल रिक्शा और हेलमेट का वितरण किया

मंडला महावीर न्यूज 29.   प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार दिव्यांगजनों के लिए सेवाभाव से काम कर रही है। सरकार ने दिव्यांगजनों के विकास और उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकलांग के स्थान पर दिव्यांगजन नाम देकर उन्हें गौरवान्वित किया है। दिव्यांगजनों की सेवा करना ही सच्ची मानवता की सेवा करना है। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके सोमवार को निषादराज भवन में आयोजित सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन उपकरण वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी।

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके के आगमन पर उन्हें पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जनपद पंचायत मंडला अध्यक्ष सोनू भलावी, भाजपा नगर अध्यक्ष शिवा रानू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी ी गजानंद नाफड़े, प्रफुल्ल मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि सरकार के द्वारा दिव्यांगजनों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के माध्यम से प्रतिमाह दिव्यांग पेंशन दिया जाता है। जिससे दिव्यांगजनों को किसी भी प्रकार से आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े। शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं। दिव्यांगजनों को स्कूल और कॉलेजों में छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। शिविर लगाकर उन्हें नि:शुल्क ट्राईसिकल, बैसाखी, श्रवण यंत्र और कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए जाते हैं। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच और सचिवों के माध्यम से दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए। जिससे समस्त दिव्यांगजनों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित और कृत्रिम उपकरणों का वितरण किया जा सके।

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, रोजगार और सुरक्षा की दिशा में लगातार काम कर रही है। शासकीय सेवाओं में दिव्यांगजनों के लिए सीटें आरक्षित की जाती हैं, जिससे दिव्यांगजनों को भी शासकीय सेवाओं में जाने का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दिव्यांगजनों के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिससे दिव्यांगजनों को भी अपने पसंद के वर-वधु का चयन करने का अवसर मिल सके। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को ई-साईकिल रिक्शा और हेलमेट का वितरण किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए ई-साईकिल रिक्शा चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें।


कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सोमवार को नेहरू पार्क का निरीक्षण किया

मंडला महावीर न्यूज 29.   कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सोमवार को नगरपालिका मंडला में नर्मदा नदी के तट पर स्थित नेहरू पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि नेहरू पार्क में साफ सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने इस अवसर पर नेहरू पार्क में प्लास्टिक या पन्नी का उपयोग न करने को कहा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।


फॉरेस्ट व्यू होम स्टे में मिलेंगी सभी तरह की जरूरी सुविधाएं

रामनगर. गौंडकालीन राजधानी रामनगर के समीपी रानी महल व्यू होम स्टे और फॉरेस्ट व्यू होम स्टे का संचालन शुरू किया गया है। होम स्टे में कोई भी पर्यटक या नागरिक विश्राम कर सकता है। उन्हें इसके लिए तीन हजार रुपए का भुगतान करना होगा, जिसमें भोजन भी शामिल है। रानी महल व्यू के संचालक ओमकार धूमकेती और सरला तथा फॉरेस्ट व्यू होम स्टे के संचालक जयकुमार और सुकृति ने बताया किहोम स्टे में आदिवासी पेंटिंग, कैलेंडर, दरवाजे, खिड़कियां, टॉयलेट, बाथरूम, सोफा, बेड, आंगन, परदे, आलमारी की सुविधा प्राप्त होगी। होम स्टे में पर्यटक या नागरिक विश्राम कर सुकून के पल बिता सकेंगे। उन्हें आदिवासी संस्कृति, बोली, भाषा, रीति रिवाज, परंपरा, लोकनृत्य, लोकगायन तथा ग्रामीण परिवेश, खेती किसानी सहित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

घर के बाहर अपना घर होम स्टे चौगान

घर के बाहर अपना घर होम स्टे चौगान फोल्डर में पर्यटकों के लिए ऐतिहासिक स्मारक एवं धार्मिक स्थल चौगान की मढ़िया, मां नर्मदा, विष्णु मंदिर, दल बादल महल, प्राकृतिक और धार्मिक स्थानों में माहिष्मती घाट, सहस्त्रधारा, चमत्कारी गरम पानी कुंड, राष्ट्रीय उद्यान में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान तथा अन्य स्थानों में जिला पुरातत्व संग्रहालय मंडला, मटियारी जलाशय, एमपीटी होटल मंडला, अजगर दादर, दिव्य अमरकंटक में नर्मदा उदगम स्थल, दुग्ध धारा, कपिल धारा, श्री यंत्र मंदिर, प्राकृतिक स्थानों में धुआंधार जल प्रपात एवं देवगांव संगम घाट के बारे में जानकारी उपलब्ध है।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles