सड़क हादसा, एटीएम, श्रीमद् भागवत पुराण, माहिष्मती घाट, संत, रंगोली, खेल मैदान, घाट सौंदर्यीकरण, निरीक्षण समेत प्रमुख खबरें
ट्राला के हुए दो टुकड़े, पीछे दो ट्रक भिड़े
- करीब पांच घंटे लगा रहा हाईवे में दोनों तरफ जाम
- जबलपुर मंडला नेशनल हाईवे 30 के कुड़ामैली की घटना
- हाईवे में जबलपुर, नारायणगंज और मंडला मार्ग में लगा जाम
- अल सुबह 5.30 बजे की घटना
मंडला महावीर न्यूज 29. वर्ष 2024 तो हादसे से भरा रहा और वर्ष 2025 की शुरूआत भी भीषण हादसे शुरू हो गई है। जबलपुर से छग सीमा नेशनल हाईवे मार्ग में रोजाना सड़क हादसे घटित हो रहे है। हाईवे मार्ग में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का संबंधित विभाग पता नहीं कर पा रहा है। जिसके कारण इन हादसों पर ब्रेक नहीं लग रहा है। होने वाले सड़क हादसों में असमय ही लोग अपनी जान गवां रहे है। विगत दिवस मंडला बिछिया मार्ग में पीपरपानी के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने एक सवारी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दो लोगो की मौत मौके पर ही हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हुई थी, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे। ऑटो की धज्जियां उड़ गई थी।
नेशनल हाईवे 30 मार्ग में सड़क हादसों पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। रविवार अल सुबह एक बार फिर तीन वाहन आपस में भिड़ गए। हालाकि इस हादसे में किसी को क्षति नहीं पहुंची है। इस हादसे में तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए है। हादसे के कारण हाईवे मार्ग के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। सुबह 10 बजे तक मार्ग अवरूद्ध रहा। टिकरिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मार्ग को सुचारू कराने पूरा प्रयास करती रही। बड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटना ग्रस्त वाहनों में सबसे पीछे भिंड़े ट्रक को किनारे किया गया, जिसके बाद एक तरफ से वाहनों को निकाला जा सका।
https://youtu.be/39gE6aITcgw?si=D9NoXNQGoQCklvRJ
जानकारी अनुसार रविवार अल सुबह करीब 5.30 बजे एक बार फिर नारायणगंज जबलपुर मार्ग में कुड़ामैली के पास एक बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन इस हादसे में तीन वाहनों की आपस में हुई भिंडत से क्षतिग्रस्त हो गए। बताया गया कि अधिकत्तर भारी वाहन सुबह के वक्त जबलपुर से मंडला की तरफ जाते है। रविवार सुबह भी एक भारी भरकम ट्राला जो किसी मशीनरी पार्ट का एक बड़ा हिस्सा जो काफी बड़ा था, उसे लेकर नारायणगंज से मंडला होते हुए जा रहा था। नारायणगंज के पास इस भारी भरकम ट्राला के बीच का चेम्बर टूट गया और ट्राला के दो टुकड़े हो गए।
तीन वाहन आपस में भिड़े
बताया गया कि जिस ट्राला के दो टुकड़े हुए थे, वह तेज रफ्तार में नहीं था, यदि तेज रफ्तार में होता तो कोई बड़ी अनहोनी घट सकती थी। ट्राला के दो टुकड़े होते ही ट्राला के पीछे का हिस्सा ट्राला से अलग हो गया और पीछे आ रहा एक ट्रक ट्राला के पिछले हिस्से से टकरा गया और वह ट्रक वहीं रूक गया, जैसे ही ट्राला के पीछे का ट्रक ट्राला से भिड़ा उसके पीछे आ रहा एक और भारी ट्रक, ट्राला से भिड़े ट्रक से टकरा गया। तीनों भारी वाहन आपस में भिड़ गए और नेशनल हाईवे 30 मार्ग में जाम लग गया। तीनों वाहन भारी वाहन थे। जिसके कारण तत्काल वाहनों को मार्ग से अलग नहीं किया जा सका। जिसके कारण हाईवे मार्ग करीब पांच घंटे अवरूद्ध रहा।
पांच घंटे लगा रहा जाम
बताया गया कि नारायणगंज के कुड़ामैली मार्ग में तीन वाहनों के आपस में हुई भिंड़त से नेशनल हाईवे मार्ग करीब पांच घंटे अवरूद्ध रहा। हाईवे मार्ग में हुए सड़क हादसे के कारण यात्री वाहनों समेत भारी वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मार्ग खुलने के इंतजार में यात्री भी परेशान नजर आए, वहीं भारी वाहनों की भी लंबी कतार मंडला जबलपुर मार्ग में लग गई। मौके पर टिकरिया पुलिस मार्ग को खुलवाना का प्रयास करती रही, करीब 10 बजे के बाद हाईवे मार्ग से फंसे वाहनों एक तरफ किया गया, जिसके बाद मार्ग से आवागमन शुरू हो सका।
घटना स्थल में तैनात रही पुलिस
टिकरिया थाना प्रभारी गोपाल घासले ने बताया कि रात्रि में ही भारी भरकम ट्राला के दो टुकड़े हो गए थे। इसके बाद अल सुबह भारी वाहन जबलपुर की तरफ से मंडला की तरफ जाने नारायणगंज कुड़ा मैली की तरफ निकले, अल सुबह अंधेरा होने के कारण वहां से गुजर रहे ट्रक चालकों क्षतिग्रस्त ट्राला दिखाई नहीं दिया, जिसके कारण ट्राला के पीछे भिड़ गए। एक के बाद एक दो भारी ट्रक ट्राला के पीछे भिंड़ गए। जिसके कारण हाईवे मार्ग अवरूद्ध हो गया। टिकरिया पुलिस को हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची और अवरूद्ध मार्ग को खुलवाने का पूरा प्रयास करती रही। सुबह करीब सात बजे के बाद सबसे पीछे भिड़े ट्रक को लग कराया गया। जिसके बाद हाईवे मार्ग में एक तरफ से आवागमन शुरू कराया गया।
जिला मुख्यालय के सभी एटीएम कैश विहीन
- एक एटीएम से दूसरे एटीएम भटकते रहे उपभोक्ता
मंडला महावीर न्यूज 29. जिला मुख्यालय में दर्जनो एटीएम अलग अलग बैंकों के संचालित हो रहे है, शहर में लगे एटीएम लोगों को इमरजेंसी में नगदी आहरण का अच्छा विकल्प है, लेकिन जब यह भी धोखा देता है तो लोग परेशान नजर आते है। दूर दराज से जिला मुख्यालय खरीददारी करने आने वाले व्यापारी, ग्रामीण और आमजन पहुंचते है। जिसमें कुछ लोग नगदी आहरण के लिए शहर के एटीएम के भरोसे शहर आ जाते है, लेकिन जिसके भरोसे ये शहर पहुंचते है और वो मशीन धोखा दे तो परेशानी की सिकन लोगों के चेहरे में स्पष्ट नजर आती है। अपना काम छोड़कर पैसे निकालने पूरा शहर का भ्रमण करते है, लेकिन एटीएम से पैसे नहीं निकलते है तो उनके शहर आने का मकशद पूरा नहीं हो पाता है। ऐसा ही कुछ नजारा रविवार को मंडला जिला मुख्यालय में देखने को मिला। जब लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम और पूरे शहर में लगे एटीएम का खाक छानते नजर आए, लेकिन किसी भी एटीएम से लोग अपने खाते में जमा रूपए का आहरण नही कर सके।
जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय में संचालित सभी एटीएम में कैश नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना रविवार के दिन करना पड़ा। रविवार को जिला मुख्यालय में साप्ताहिक बाजार लगता है। इस साप्ताहिक बाजार में जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी खरीददारी करने पहुंचते है। लेकिन रविवार को शहर के सभी एटीएम लोगों को धोखा दे दिए। लोग एटीएम से कैश निकालने एटीएम को यूज किया, लेकिन पूरी प्रक्रिया होने के बाद एटीएम से कैश नहीं निकल सका। एटीएम से कैश की जगह एटीएम के डिस्प्ले में अंडर प्रोसेस का मैसेज आया और स्लिीप बाहर निकल आई, लेकिन कैश नहीं मिल सका।
एटीएम से नहीं निकला कैश
बताया गया कि शहर के कई एटीएम में शनिवार को भी कैश नहीं निकला। जिसके कारण लोगों को शनिवार को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार को कौरगांव निवासी राकेश कछवाहा साप्ताहिक बाजार करने आए। उन्होंने एसबीआई, पंजाब बैंक, एचडीएफसी, सेंट्रल बैंक, समेत अन्य बैंकों से कैश निकालने के लिए एटीएम के चक्कर लगात रहे। करीब एक घंटे तक कैश निकालने के लिए कौरगांव निवासी राकेश परेशान होते रहे, थक हार कर उन्हें वापस खाली हाथ अपने ग्राम लौटना पड़ा। लोगों का कहना है कि शहर में लगे एटीएम कभी-कभी शो पीस बन जाते है, लोग अपने ही रूपए निकालने के लिए भटकने मजबूर होते है। संबंधित अधिकारी इस समस्या के निराकरण पर ध्यान नहीं देते है।
एटीएम उपभोक्ता हुए परेशान
लोगों का कहना है कि शहर में चल रहे अधिकतर बैंकों में एटीएम लगे हुए हैं। इन एटीएम में लोगों को पैसा निकालने की सुविधाएं दी गई हैं। इससे उपभोक्ता को रुपए निकालने के लिए अपने बैंक की शाखा में ना जाना पड़े। वह किसी भी बैंक के एटीएम से पैसा निकाल सकता है। लेकिन जिला मुख्यालय समेत दूर दराज से आने वाले लोगों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही है। यह समस्या अधिकतर शहर में देखी जाती है। इसके साथ ही शहर में चल रहे कई एटीएम खराब भी हैं। कुछ में केश नहीं होने के कारण रुपए नहीं निकल रहे हैं। इस कारण उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। शनिवार और रविवार को लोग पैसे निकालने के लिए एटीएम पहुंचे तो किसी भी कई एटीएम से पैसे नहीं निकले। किसी एटीएम में नो बैलेंस लिखा आया तो किसी में सर्वर अडंर प्रोसेस लिखा आया। इससे उपभोक्ताओं को पैसा नहीं मिलने से निराशा हुई।
जरूरी सामान खरीदने में आई परेशानी
जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम से जिला मुख्यालय के साप्ताहिक बाजार पहुंची माधुरी, रेवती कुमारी, इंद्रा उइके, प्रकाश ने बताया कि उन्हें पैसे की बहुत आवश्यकता थी। शाम करीब चार बजे जिला मुख्यालय मंडला की साप्ताहिक बाजार में खरीददारी करने पहुंचे, लेकिन शहर के सभी एटीएम पर गए लेकिन किसी भी एटीएम से पैसे नहीं निकले। इससे घर के लिए आवश्यक सामान भी नहीं खरीद पाए। किराना दुकान समेत अन्य बड़ी दुकानों को ऑन लाइन पेमेंट की तो सुविधा है, लेकिन सब्जी खरीदने के लिए नगद की जरूरत पड़ती है। हर सब्जी विक्रेता के पास ऑनलाईन पेमेंट की सुविधा नही होती है। रविवार को एटीएम से रूपए नहीं निकलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
श्रीमद् भागवत महापुराण के समापन पर भाव विभोर हुए श्रृद्धालु
- श्री सिद्धेश्वर धाम सुरंगदेवरी में कन्या भोज, भंडारे के साथ पुराण का समापन
मंडला महावीर न्यूज 29. श्री सिद्धेश्वर धाम सुरंगदेवरी में श्रीमद् भागवत महापुराण का संगीतमय कथा का आयोजन और वाचन सांई भक्त पंडित ललित मिश्रा द्वारा किया गया। संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का श्रवण करने बड़ी संख्या में श्रृद्धालु दूर-दूर से पहुंचे। नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण का संगीतमय कथा में श्रीकृष्ण सुदामा की मित्रता, माँ नर्मदा का बखान, भामासुर-श्रीकृष्ण का प्रसंग, पूतना वध, गोवर्धन पूजा, श्रीकृष्ण की मानख चोरी की लीला समेत भागवत पुराण में भागवन की कई प्रमुख लीलाओं का वर्णन पंडित ललित मिश्रा द्वारा किया गया। श्रीमद् भागवत पुराण के समापन अवसर पर सांई जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया।
जानकारी अनुसार नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत पुराण का नौवें दिन समापन किया गया। समापन अवसर पर श्री सिद्धेश्वर धाम सुरंगदेवरी में महा दरबार का आयोजन भी किया गया। इस दरबार में हजारों की संख्या में श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहा। आसपास के ग्राम समेत जिला मुख्यालय से हजारों लोग सांई दरबार में पहुंचे। श्रीमद् भागवत पुराण के समापन पर मंत्र उच्चारण और विधि विधान से श्रृद्धालुओं ने आहुतियां दी। हवन के बाद भगवान की महाआरती की गई। इसके बाद सांई जन्मोत्सव कार्यक्रम शुरू किया गया। जहां भगवान श्री गणेश, श्री हरि, श्री राम, माँ दुर्गा और सांई की स्तुति की गई।
भाव विभोर हुए भक्त
श्रीमद् भागवत पुराण के समापन पर चल रही स्तुति के दौरान उपस्थित हजारों भक्तों के बीच कुछ भक्त भाव विभोर हो उठे, भजन और आरती की धुन से उपस्थित श्रृद्धालु भाव मुद्रा में आ गए। काफी देर तक भक्त भाव खेलते रहे। भगवान की भक्ति में लीन भक्त श्री राम जय राम जय जय राम, राधे कृष्ण, राधे कृष्ण नाम जपते रहे।
कन्या भोज के साथ हुआ भव्य भंडारा
नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत पुराण के समापन में हजारों भक्त दरबार में पहुंचे। यहां हवन पूजन के बाद कन्या पूजन और कन्या भोज कराया गया। इसके बाद समापन पर पहुंचे भक्तों ने विशाल भंडारे का प्रसादी ग्रहण किया। भंडारा देर शाम तक चलता रहा, जो भी भक्त दरबार में पहुंचा, प्रसादी पाकर ही यहां से लौटा।
प्रदेश की जीवनदायिनी मां नर्मदा की सेवा करने से पुण्य लाभ मिलता है-पीएचई मंत्री श्रीमती संपतिया उइके
- पीएचई मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने एक करोड़ की लागत से माहिष्मती घाट के सौन्दर्यीकरण के कार्यों का शुभारंभ किया
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने प्रदेश की जीवनदायिनी माँ नर्मदा नदी को प्रणाम करते हुए कहा कि मां नर्मदा जी की सेवा करने से सभी को पुण्य लाभ मिलता है। माहिष्मती घाट में एक करोड़ की लागत से लाल बलुआ पत्थरों से घाटों का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि माहिष्मती घाट का नामकरण और एक ट्रस्ट का निर्माण कर कार्यालय का शुभारंभ किया गया है। माहिष्मती घाट में ग्वारीघाट और प्रयागराज की तरह पंचचौकी महाआरती प्रारंभ की गई है। पंचचौकी महाआरती में जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, व्यापारीगण, पत्रकार, श्रद्धालु और नागरिकगण प्रतिदिन पंचचौकी महाआरती कर रहे हैं।
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके रविवार को एक करोड़ की लागत से प्रारंभ किए गए माहिष्मती घाट के सौन्दर्यीकरण के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, नगरपालिका मंडला अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, नगरपालिका मंडला उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कछवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री शिव रानू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, जिला पंचायत सदस्य सभापति (संचार एवं संकर्म) श्री शैलेष मिश्रा ने मां नर्मदा नदी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम, तहसीलदार श्री अजय श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गजानंद नाफड़े, श्री प्रफुल मिश्रा, सुश्री शशि पटेल, श्रीमती गीता चौबे, श्री नरेश कछवाहा, श्री उमाशंकर सिंधिया सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकारगण और श्रद्धालुजन उपस्थित थे। पंचचौकी महाआरती का आयोजन स्थल अमृता चौक, रेवा चौक, नर्मदा चौक, शांकरी चौक और मेकलसुता चौक का बलुआ पत्थरों से सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि माँ नर्मदा नदी की सेवाभाव से काम करने से पुण्य प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि मंडला जिले की जनता की मांग के अनुसार एक करोड़ की लागत से नर्मदा नदी के माहिष्मती घाट का लाल बलुआ पत्थरों से सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चार फरवरी नर्मदा जयंती पर्व के पहले उक्त निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए जिससे नर्मदा जयंती के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, खेल, पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार कर जिले में विकास कार्यों को गति दी जा रही है। जिसका लाभ जिले के समस्त नागरिकों को मिल रहा है।
माहिष्मती घाट में महाकुंभ प्रयागराज में संतों का समागम रंगोली का किया अवलोकन
- पीएचई मंत्री श्रीमती संपतिया उइके और कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने किया अवलोकन
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके और कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने नर्मदा नदी के माहिष्मती घाट में महाकुंभ प्रयागराज में संतों का समागम माहिष्मती घाट मंडला की रंगोली का अवलोकन किया। प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ का मंडला जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
माहिष्मती घाट में रंगोली के अवलोकन के दौरान नगरपालिका मंडला अध्यक्ष विनोद कछवाहा, नगरपालिका मंडला उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष शिव रानू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, जिला पंचायत सदस्य सभापति (संचार एवं संकर्म) शैलेष मिश्रा, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम, तहसीलदार अजय श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े, प्रफुल्ल मिश्रा, सुश्री शशि पटेल, श्रीमती गीता चौबे, नरेश कछवाहा, उमाशंकर सिंधिया सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकारगण और श्रद्धालुजन उपस्थित थे।
एक करोड़ 17 लाख की लागत से बनेगा पिंडरई में खेल मैदान
- पंचायत कप का हुआ समापन, हिंद स्टार पिंडरई ने मारी बाजी
मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड नैनपुर की ग्राम पंचायत पिंडरई में चल रहे टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट पंचायत कप का समापन में टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हिंद स्टार पिंडरई एवं बीजेगांव की टीम के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें प्रथम इनाम हिंद स्टार पिंडरई ने अपने नाम किया। वही बीजेगाँव टीम द्वितीय स्थान पर रही। फाइनल मुकाबले में पंचायत प्रतिनिधियों एवं सरपंच संगठन मौजूद रहा। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रजय जैन, बलराम राजपूत, आशीष जैन, सरपंच संदीप मरकाम, उपसरपंच जितेंद्र सिंह राजपूत, जनपद सदस्य टेकचंद परते, प्रमोद सिंह राजपूत, सरपंच विजय परते शेख राजू भाईजान पूर्व जनपद सदस्य मकबूल भाईजानउदय यादव के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
उपसरपंच जितेंद्र सिंह राजपूत ने सभी खिलाडिय़ों को क्रिकेट किट देने की घोषणा की। सरपंच संदीप मरकाम ने विजेता टीम को क्रिकेट यूनिफॉर्म वितरण करने की घोषणा की। उपसरपंच जितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया की एक करोड़ 17 लाख की लागत से ग्राम पिंडरई में जल्द ही भव्य ग्राउंड का निर्माण किया जाएगा। जिसमें न केवल आउटडोर खेल बल्कि इंडोर खेल की सुविधा मिलेगी। बताया गया कि करीब छह महिने में खिलाडिय़ों को मैदान की सुविधा का लाभ मिल सकेगा। टूर्नामेंट आयोजक टीम नवीन श्रीवास्तव, अभिनव लखेरा, अशोक कुमार, राकेश यादव निशांत वैष्णव गोटू करेंद्र झरिया समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग तक पहुंची बुधवारी बाजार में लगने वाली सब्जी दुकान
- नगर पालिका बाजार ठेकेदार पुलिस प्रशासन के सहयोग से व्यवस्थित करें बाजार
मंडला महावीर न्यूज 29. नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग तक बुधवारी बाजार में लगने वाली सब्जी दुकान पहुंच चुकी है। नैनपुर नगर पालिका लापरवाही के चलते बुधवारी बाजार में आव्यवस्थाएं व्याप्त हैं। बुधवारी बाजार में वह स्थल जहां सब्जी विक्रेताओं के लिए आवंटित की गई थी उन दुकानों पर स्थाई दुकान बनाकर उसे बड़े व्यापारियों ने गोदाम के स्वरूप दे दिया है। इसके साथ ही आगे दुकान लगाने ज्यादा बिक्री की मानसिकता के चलते छोटे सब्जी विक्रेता दिन पर दिन आगे बढ़ते बढ़ते आज मुख्य मार्ग तक पहुंच चुके हैं उनके मुख्य मार्ग तक आने के चलते यातायात प्रभावित होता है, इसके साथ दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इसके पहले भी अखबार में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया, लेकिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है।
बताया गया कि बुधवारी बाजार में बीच में लगाते हुए ठेले वार्ड क्रमांक 12 के घरों के सामने पहुंच गई, सब्जियों की दुकान अवस्थित बाजार चद कुछ नगर पालिका के पार्षदों की शह में एक दुकानदार के पास 10 दुकान जिसके चलते छोटे गरीब सब्जी विक्रेता पाल पर्दों में अपनी दुकान लगाने मजबूर है अपनी जगह छोड़ के रोड में दुकान लगा रहे हैं। मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे को छूने लगा है बुधवारी बाजार रास्तों से निकलना मुश्किल होता है। लगातार सुर्खियों में बने रहने के बाद भी नैनपुर का बुधवारी बाजार के हालात जस के तस हैं। नगर पालिका के द्वारा साप्ताहिक व दैनिक बाजार ठेका कि नीलामी कर एक मोटी रकम की आवक करता है। किंतु इसके बाद भी आव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। नैनपुर नगर पालिका को ठेकेदार के माध्यम से व पुलिस प्रशासन के सहयोग से इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाना चाहिए।
प्रदेश की जीवनदायिनी मां नर्मदा की सेवा करने से पुण्य मिलता है -पीएचई मंत्री श्रीमती संपतिया उइके
- पीएचई मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने एक करोड़ की लागत से माहिष्मती घाट के सौन्दर्यीकरण के कार्यों का शुभारंभ किया
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने प्रदेश की जीवनदायिनी माँ नर्मदा नदी को प्रणाम करते हुए कहा कि मां नर्मदा जी की सेवा करने से सभी को पुण्य लाभ मिलता है। माहिष्मती घाट में एक करोड़ की लागत से लाल बलुआ पत्थरों से घाटों का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि माहिष्मती घाट का नामकरण और एक ट्रस्ट का निर्माण कर कार्यालय का शुभारंभ किया गया है। माहिष्मती घाट में ग्वारीघाट और प्रयागराज की तरह पंचचौकी महाआरती प्रारंभ की गई है। पंचचौकी महाआरती में जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, व्यापारीगण, पत्रकार, श्रद्धालु और नागरिकगण प्रतिदिन पंचचौकी महाआरती कर रहे हैं।
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके रविवार को एक करोड़ की लागत से प्रारंभ किए गए माहिष्मती घाट के सौन्दर्यीकरण के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, नगरपालिका मंडला अध्यक्ष विनोद कछवाहा, नगरपालिका मंडला उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष शिव रानू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, जिला पंचायत सदस्य सभापति (संचार एवं संकर्म) शैलेष मिश्रा ने मां नर्मदा नदी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम, तहसीलदार अजय श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े, प्रफुल्ल मिश्रा, सुश्री शशि पटेल, श्रीमती गीता चौबे, नरेश कछवाहा, उमाशंकर सिंधिया सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकारगण और श्रद्धालुजन उपस्थित थे। पंचचौकी महाआरती का आयोजन स्थल अमृता चौक, रेवा चौक, नर्मदा चौक, शांकरी चौक और मेकलसुता चौक का बलुआ पत्थरों से सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि माँ नर्मदा नदी की सेवाभाव से काम करने से पुण्य प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि मंडला जिले की जनता की मांग के अनुसार एक करोड़ की लागत से नर्मदा नदी के माहिष्मती घाट का लाल बलुआ पत्थरों से सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चार फरवरी नर्मदा जयंती पर्व के पहले उक्त निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए जिससे नर्मदा जयंती के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, खेल, पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार कर जिले में विकास कार्यों को गति दी जा रही है। जिसका लाभ जिले के समस्त नागरिकों को मिल रहा है।
माहिष्मती घाट में महाकुंभ प्रयागराज में संतों का समागम रंगोली का किया अवलोकन
- पीएचई मंत्री श्रीमती संपतिया उइके और कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने किया अवलोकन
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके और कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने नर्मदा नदी के माहिष्मती घाट में महाकुंभ प्रयागराज में संतों का समागम माहिष्मती घाट मंडला की रंगोली का अवलोकन किया। प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ का मंडला जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
माहिष्मती घाट में रंगोली के अवलोकन के दौरान नगरपालिका मंडला अध्यक्ष विनोद कछवाहा, नगरपालिका मंडला उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष शिव रानू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, जिला पंचायत सदस्य सभापति (संचार एवं संकर्म) शैलेष मिश्रा, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम, तहसीलदार अजय श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े, प्रफुल्ल मिश्रा, सुश्री शशि पटेल, श्रीमती गीता चौबे, नरेश कछवाहा, उमाशंकर सिंधिया सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकारगण और श्रद्धालुजन उपस्थित थे।
पीएचई मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने बड़ादेव पेनठाना में सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति की कामना की
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने शनिवार को देवनगर बड़ादेव पेनठाना स्थापना के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्होंने पेनठाना में पूजा-अर्चना कर सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने आयोजित कार्यक्रम में गोंड़ी भाषा, आदिवासी संस्कृति, रीति-रिवाज, परंपरा, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, इतिहास, वीरगाथा के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आयोजन समिति, गोंड़ी संस्कृति और परंपराओं का संरक्षण का प्रतीक है, जो हमारे आदिवासी समाज के समृद्ध संस्कृति और विरासत को सहेजकर रखा है। बड़ादेव पेनठाना स्थापना के अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री श्री नीरज मरकाम, गोंड़ी धर्माचार्य सहित श्रद्धालुजन उपस्थित थे।
स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सह प्रेसवार्ता में जिले के पत्रकार आमंत्रित
मंडला महावीर न्यूज 29. अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के निर्धारित कार्यक्रमानुसार सभी मतदान केन्द्रों में 6 जनवरी 2025 को अंतिम प्रकाशन किया जावेगा। इसके उपलक्ष्य में जिला योजना भवन मण्डला के सभाकक्ष में 6 जनवरी 2025 को अपरान्ह 3:30 बजे से स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सह प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया है। आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी पत्रकार सादर आमंत्रित हैं।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने रविवार को माहिष्मती घाट का निरीक्षण किया
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने रविवार को नर्मदा नदी के माहिष्मती घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि माहिष्मती घाट में साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था कायम रखा जाए। माहिष्मती घाट में स्नान के दौरान साबुन का प्रयोग न करने और गंदे कपड़े न धोने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने इस अवसर पर माहिष्मती घाट में प्लास्टिक या पन्नी का उपयोग न करने को कहा।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम, तहसीलदार श्री अजय श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गजानंद नाफड़े सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचंद गेहलोत के सुपोत्र के वैवाहिक समारोह में शामिल हुए, नव दंपत्ति को दिया आशीर्वाद
मंडला महावीर न्यूज 29. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को नागदा के रंगोली गार्डन में कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचंद गेहलोत के सुपोत्र श्री नवीन नरेंद्र गेहलोत संग सुश्री कृति के वैवाहिक समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवदंपत्ति को सुखी, समृद्ध एवं खुशहाल दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी। विवाह स्थल पहुंचने पर कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल डॉ. थावरचंद गेहलोत और परिजनों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नव विवाहित वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया और स्मृति स्वरूप उन्हें श्रीमद् भगवद गीता की पवित्र प्रतियां उपहार स्वरूप भेंट की। इस अवसर पर, केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद जोशी, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक नागदा श्री तेज बहादुर सिंह, विधायक शाजापुर श्री अरुण भीमावद, पूर्व विधायक श्री जितेंद्र गेहलोत, नगर पालिका नागदा की अध्यक्ष श्रीमती संतोष ओ.पी. गेहलोत, पूर्व विधायक श्री दिलीप सिंह शेखावत, जिला पंचायत नीमच के पूर्व सदस्य श्री अशोक खींची, श्री सुल्तान सिंह शेखावत, सहित जन-प्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में किया राहगीरी आनंद उत्सव का शुभारंभ
- घोड़े की सवारी और पुलिस बैंड की धुन का लिया आनंद
- डॉ. यादव ने गाया गंगा तेरा पानी अमृत, माँ क्षिप्रा तेरा पानी अमृत भजन
मंडला महावीर न्यूज 29. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को उज्जैन प्रवास के दौरान कोठी रोड पर राहगीरी आनंद उत्सव में शामिल हुए, उन्होंने नागरिकों को नियमित योग और व्यायाम करने की सलाह दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर राहगीरी आनंद उत्सव का शुभारंभ कर संस्कृति मंचों की प्रस्तुतियों का आनंद लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंच से ‘गंगा तेरा पानी अमृत, मां क्षिप्रा तेरा पानी अमृत’ भजन भी गाया। सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुर सिंह बोर मुंडला सहित जन-प्रतिनिधि और नागरिक भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जनता से आह्वान किया कि बच्चों के साथ परिवार के युवा भी इस राहगीरी में निकलें और प्रतिदिन इसका अनुसरण करें। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर उज्जैन के नागरिकों में उत्साह दिखाई दिया, सभी ने मुख्यमंत्री के साथ फोटो भी खिंचवाये। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घुड़ सवारी करते हुए उपस्थित नागरिकों का अभिवादन किया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का साफा एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राहगीरी आनंद उत्सव के दौरान स्वर्णिम मध्यप्रदेश की पेंटिंग का भी विमोचन किया गया। इस दौरान प्लास्टिक मुक्त उज्जैन थीम पर आयोजित जूट थैला वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री चामुण्डा धाम में की पूजा अर्चना
मंडला महावीर न्यूज 29. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन की बड़नगर तहसील के ग्राम गजनीखेड़ी स्थित श्री चामुण्डा धाम मन्दिर में पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रहलाद जोशी, सांसद श्री अनिल फिरोजिया और विधायक श्री जितेन्द्र पंडयाने भी पूजा की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, सरपंच, पुजारी श्री ईश्वरगिरी गोस्वामी सहित जन-प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। पुजारी श्री ईश्वरगिरी गोस्वामी ने बताया कि गजनीखेड़ी में यहां चंड-मुंड का संहार करने वाली मां चामुंडा का ऐतिहासिक भव्य मंदिर है। वर्तमान में यह मंदिर पुरातत्व विभाग के अधीन है। माना जाता है कि यहां माता की प्रतिमा दिन में तीन रूप धारण करती है। यह छठी या सातवीं शताब्दी का गुप्तकालीन मंदिर है, गर्भ गृह की प्रमुख मूर्ति चामुंडा माता की है। बाजू में स्कंद माता और प्रति स्कंद माता की मूर्ति है। दूसरी तरफ दुर्लभ शेषशायी गणेशजी की मूर्ति है। प्रसिद्ध पुरातत्वविद वी.एस. वाकणकर के अनुसार यह अत्यंत दुर्लभ मूर्ति है। इस प्रकार की दूसरी मूर्ति काठमांडू (नेपाल) में है। मंडप के दाहिनी ओर बाह्य भित्ति पर 11वीं सदी की पांच पंक्ति का नागरी लिपि में एक लेख उत्कीर्ण है। मंदिर के आंगन में दो छतरियां एवं एक कुंड स्थित है। यह स्थान निमाड़ सहित इंदौर क्षेत्र के अरझरे और लाड़ परिवार की कुलदेवी का स्थान माना जाता है।शारदीय नवरात्र में हजारों यात्री निमाड़ क्षेत्र से यहां आते है और तीन दिन तक रुककर पूजन-अर्चन करते हैं।
गुरुकुल परम्परा को आत्मसात कर हम फिर से बनेंगे विश्व गुरु : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- हमारी गुरुकुल शिक्षा प्रणाली को अपना रहे हैं विकसित देश
- हमें 21वीं सदी की जरूरतों के मुताबिक तैयार करना है विद्यार्थी
- प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में मॉडल स्टेट बनाने के लिए शिक्षकों की अहम भूमिका
- मजबूत इरादों से शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाकर हम प्रदेश को बनाएंगे मॉडल एजुकेशन स्टेट
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन से वर्चुअली जुड़कर शिक्षकों के अंतर्राष्ट्रीय भ्रमण दल को दीं शुभकामनाएं
- स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने विदेश यात्रा दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मंडला महावीर न्यूज 29. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने वाला गुरु ही होता है। गुरु अपने विद्यार्थी में निहित अनंत संभावनाओं को पहचान कर इसका चारित्रिक एवं शैक्षणिक विकास करते हैं। हमारी पुरातन गुरुकुल परम्परा आज भी प्रासंगिक है। आज कई विकसित देश हमारी पुरानी गुरुकुल परम्परा को अपनाकर अपने बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं। हमें भी पुन: उसी गुरुकुल परम्परा से जुड़ना होगा, तभी हमारा देश फिर से विश्व गुरु बन सकेगा। हम प्रदेश में क्लास के अंदर और क्लास के बाहर भी विद्यार्थियों को जीवन एवं नैतिक मूल्य तथा व्यावहारिक शिक्षा देकर उनके समग्र विकास की ओर बढ़ रहे हैं। मजबूत इरादों और शैक्षणिक गुणवत्ता में आमूल-चूल सुधार लाकर हम प्रदेश को शिक्षा के मामले में देश का एक मॉडल एजुकेशन स्टेट बनायेंगे। इसमें शिक्षकों की बड़ी अहम भूमिका है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को कलेक्टर कार्यालय, उज्जैन के एनआईसी से वर्चुअली जुड़कर स्टार्स प्रोजेक्ट के तहत अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए सिंगापुर जाने वाले चयनित शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे लिए सदैव पूजनीय हैं, हम विकसित भारत और विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण में उनकी अनंत क्षमताओं और सुदीर्घ अनुभवों का प्रदेश के शैक्षणिक विकास एवं विस्तार में अधिकतम सदुपयोग करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शैक्षणिक परिदृश्य में हमारा इतिहास समृद्ध रहा है। नालंदा, तक्षशिला, विक्रमशिला विश्वविद्यालयों एवं उज्जैन के सांदीपनी आश्रम सहित अन्य विश्वविख्यात शैक्षणिक संस्थाओं ने तत्कालीन समय में उच्चकोटि की शिक्षा देकर राष्ट्र को उपकृत किया। तत्समय गुरुओं में अपने विद्यार्थियों के कला-कौशल को पहचनाने की। एक दृष्टि होती थी, यही कारण था कि भगवान श्रीराम-लक्ष्मण और श्रीकृष्ण ने भी अपने गुरुओं से ही शिक्षा-दीक्षा ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आज के शिक्षकों में भी गुरु की वही दृष्टि विकसित करना चाहते हैं। सिंगापुर भ्रमण के लिए चयनित शिक्षक इस अवसर को भलीभांति समझें, पढ़ाने की नई-नई तकनीकें सीखें और लौटकर प्रदेश के विद्यार्थियों को उन तकनीकों का लाभ दिलाएं, जिससे वे अपने शैक्षणिक एवं चारित्रिक प्रदर्शन में अव्वल आएं। उन्होंने कहा कि चयनित शिक्षक विदेशी अध्ययन कराने की अच्छाइयों को सीखे, साथ ही अपने देश की अच्छाइयों को भी विश्व में बांटे, ताकि विविध शैक्षणिक संस्कृतियों एवं नवाचारों का आदान-प्रदान हो सके। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी से ही विश्व, देश और प्रदेश की पहचान बनेगी। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक भ्रमण (सिंगापुर जाने) के लिए चयनित प्रदेश के सभी शिक्षकों को अपनी ओर से सफल एवं सुखद शैक्षणिक यात्रा की स्नेहिल शुभकामनाएं देकर उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा की शुभकामनाओं के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदयप्रताप सिंह ने सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. भोपाल परिसर से शिक्षकों की विदेश यात्रा दल बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के शैक्षणिक विकास के लिए कई नवाचार किए हैं। हम शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए बेहद संवेदनशील होकर प्रयासरत हैं। शिक्षकगण हमारी शिक्षा प्रणाली की धुरी हैं। इनके अध्यापन कौशल और आचरण से ही समाज को प्रेरणा मिलती है। विदेश अध्ययन के लिए चयनित सभी शिक्षक हमारे प्रदेश के मास्टर ट्रेनर्स बनेंगे। हम इनकी विशेषज्ञताओं और विशेषताओं दोनों का भरपूर इस्तेमाल राज्य के शैक्षणिक परिदृश्य के विकास में करेंगे। उन्होंने चयनित शिक्षकों और अधिकारियों से कहा कि वे इस एतिहासिक अवसर का भरपूर लाभ उठाएं। कम समय में ज्यादा सीखने का प्रयास करें, क्योंकि प्रदेश के विद्यार्थियों का भविष्य शिक्षकों के हाथों में ही है। शिक्षक जो भी नई विधाएं, नए कौशल सीखेंगे, हम उसका अधिकतम लाभ विद्यार्थियों को दिलायेंगे। कार्यक्रम में सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. संजय गोयल ने प्रतिभागियों को उनकी शैक्षणिक यात्रा के उद्देश्यों और महत्व के बारे में बताकर इस परियोजना के लक्ष्यों को रेखांकित किया। कार्यक्रम में प्रभारी आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती मनीषा सेंतिया, संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री हरजिंदर सिंह सहित स्कूल शिक्षा विभाग एवं राज्य शिक्षा केन्द्र के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
क्या है स्टार्स परियोजना
स्टार्स परियोजना (स्ट्रेंथनिंग टीचिंग-लर्निंग एण्ड रिजल्टस फॉर स्टेट्स प्रोजेक्ट) भारत सरकार की विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित परियोजना है। इस परियोजना के संचालन के लिए देश के कुल 6 राज्यों का चयन किया गया है। इन 6 राज्यों में मध्यप्रदेश को भी चुना गया है। स्टार्स परियोजना के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के चयनित लोकसेवकों एवं शिक्षकों को वैश्विक शिक्षा प्रणाली, शिक्षा की गुणवत्ता और तकनीकी उन्नति के अवलोकन के लिए प्रिंसिपल्स एकेडमी, सिंगापुर में शैक्षणिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह एकेडमी सिंगापुर सरकार के इकॉनामिक डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा स्थापित विश्वविख्यात संस्थान है। उल्लेखनीय है कि सिंगापुर अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी मूल्यांकन कार्यक्रम “पीसा-2024” के अनुसार विश्व में पहले स्थान पर है। प्रशिक्षण के लिए राज्य स्तरीय चयनित समिति द्वारा मॉडल डाइट एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम वाली उच्च/उच्चतर माध्यमिक शालाओं के प्राचार्य, प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के प्रधानाध्यापकों का भी चयन किया गया है। यह प्रशिक्षण सत्र 4 दिन का होगा। पहला प्रशिक्षण दल 5 जनवरी को भोपाल से प्रस्थान कर 6 जनवरी को सिंगापुर पहुंचेगा। प्रशिक्षण 6 से 12 जनवरी तक चलेगा। शिक्षण के लिए संचालक राज्य शिक्षा केंद्र के नेतृत्व में कुल 68 सदस्यीय दल सिंगापुर जा रहा है।
मध्यप्रदेश में है देश की डेयरी कैपिटल बनने की क्षमता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में डेयरी टेक्नोलॉजी कोर्स पाठ्यक्रम शामिल होने पर संगोष्ठी आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि वर्तमान परिदृश्य में भारत सबसे युवा देशों में से एक है। प्रधानंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन अनुरूप हमें युवा शक्ति का संपूर्ण उपयोग राष्ट्रहित और विकास में करना है। डेयरी टेक्नोलॉजी युवाओं के लिए एक नए मार्ग खोलता है। भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में डेयरी टेक्नोलॉजी की अकादमिक डिग्री कोर्स की शुरुआत की जा रही है। पशुपालन का डिग्री कोर्स अब जबलपुर के साथ उज्जैन में भी छात्रों को प्रदाय किया जाएगा। भविष्य में अन्य विश्वविद्यालयों में भी यह कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अनुसार प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के स्वर्ण जयंती सभागृह में रविवार को पशुपालन विभाग एवं विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित संगोष्ठी को सबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि डेयरी टेक्नोलॉजी में प्रशिक्षित कौशल प्राप्त युवा डेयरी टेक्नोलॉजी का उपयोग कर अपने मजबूत इरादों और मेहनत से दूध उत्पादन में मध्यप्रदेश को सर्वोच्च स्थान पर ले जाएंगे। भारत दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है और दुग्ध उत्पादन में 9% की भागीदारी के साथ मध्यप्रदेश का देश में तीसरा स्थान है। प्रदेश में दुग्ध उत्पादन का औसत 673 ग्राम है, जबकि राष्ट्रीय औसत 471 ग्राम का है। हमें इन उपलब्धियों से संतुष्ट नहीं होना है। प्रदेश की भौगोलिक स्थिति, अथाह जल संपदा और उर्वरा भूमि को देखते हुए सही दिशा में समेकित प्रयास करने पर हम डेयरी के क्षेत्र में देश का नंबर-1 राज्य बनाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश को देश का डेयरी कैपिटल बनाने के लिए दूध की प्रति लीटर क्रय के आधार पर सरकार पशुपालकों को बोनस भी प्रदान करेगी। इसी के साथ पशुधन के लिए पर्याप्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए भी सरकार संपूर्ण रूप से प्रयासरत है। इसके लिए सिंचाई का नया रकवा बढ़ाया जाएगा। मालवा का क्षेत्र कृषि में भी समृद्ध है और अब पशुपालन में भी समृद्ध बनेगा। स्वागत भाषण संभागायुक्त एवं उज्जैन दुग्ध संघ प्रशासक श्री संजय गुप्ता द्वारा दिया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी लिंक परियोजना और केन-बेतवा नदी लिंक परियोजनाओं से कृषि एवं पशुपालन को फायदा पहुंचाने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुलसचिव ने आभार माना। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की गई। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव को एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत वेद ऋचाओं की गूंज के बीच शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर विश्वविद्यालय के कुलगुरु श्री अर्पण भारद्वाज द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय के एक्टिविटी कैलेंडर का विमोचन किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद बालयोगी श्री उमेशनाथ जी महाराज, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री डी. के. पाण्डेय, श्री राजेश कुशवाह और विश्वविद्यालय का स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।