- ट्राला के हुए दो टुकड़े, पीछे दो ट्रक भिड़े
- करीब पांच घंटे लगा रहा हाईवे में दोनों तरफ जाम
- जबलपुर मंडला नेशनल हाईवे 30 के कुड़ामैली की घटना
- हाईवे में जबलपुर, नारायणगंज और मंडला मार्ग में लगा जाम
- अल सुबह 5.30 बजे की घटना
मंडला महावीर न्यूज 29. वर्ष 2024 तो हादसे से भरा रहा और वर्ष 2025 की शुरूआत भी भीषण हादसे शुरू हो गई है। जबलपुर से छग सीमा नेशनल हाईवे मार्ग में रोजाना सड़क हादसे घटित हो रहे है। हाईवे मार्ग में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का संबंधित विभाग पता नहीं कर पा रहा है। जिसके कारण इन हादसों पर ब्रेक नहीं लग रहा है। होने वाले सड़क हादसों में असमय ही लोग अपनी जान गवां रहे है। विगत दिवस मंडला बिछिया मार्ग में पीपरपानी के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने एक सवारी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दो लोगो की मौत मौके पर ही हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हुई थी, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे। ऑटो की धज्जियां उड़ गई थी।
नेशनल हाईवे 30 मार्ग में सड़क हादसों पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। रविवार अल सुबह एक बार फिर तीन वाहन आपस में भिड़ गए। हालाकि इस हादसे में किसी को क्षति नहीं पहुंची है। इस हादसे में तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए है। हादसे के कारण हाईवे मार्ग के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। सुबह 10 बजे तक मार्ग अवरूद्ध रहा। टिकरिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मार्ग को सुचारू कराने पूरा प्रयास करती रही। बड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटना ग्रस्त वाहनों में सबसे पीछे भिंड़े ट्रक को किनारे किया गया, जिसके बाद एक तरफ से वाहनों को निकाला जा सका।
https://youtu.be/39gE6aITcgw?si=D9NoXNQGoQCklvRJ
जानकारी अनुसार रविवार अल सुबह करीब 5.30 बजे एक बार फिर नारायणगंज जबलपुर मार्ग में कुड़ामैली के पास एक बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन इस हादसे में तीन वाहनों की आपस में हुई भिंडत से क्षतिग्रस्त हो गए। बताया गया कि अधिकत्तर भारी वाहन सुबह के वक्त जबलपुर से मंडला की तरफ जाते है। रविवार सुबह भी एक भारी भरकम ट्राला जो किसी मशीनरी पार्ट का एक बड़ा हिस्सा जो काफी बड़ा था, उसे लेकर नारायणगंज से मंडला होते हुए जा रहा था। नारायणगंज के पास इस भारी भरकम ट्राला के बीच का चेम्बर टूट गया और ट्राला के दो टुकड़े हो गए।
तीन वाहन आपस में भिड़े
बताया गया कि जिस ट्राला के दो टुकड़े हुए थे, वह तेज रफ्तार में नहीं था, यदि तेज रफ्तार में होता तो कोई बड़ी अनहोनी घट सकती थी। ट्राला के दो टुकड़े होते ही ट्राला के पीछे का हिस्सा ट्राला से अलग हो गया और पीछे आ रहा एक ट्रक ट्राला के पिछले हिस्से से टकरा गया और वह ट्रक वहीं रूक गया, जैसे ही ट्राला के पीछे का ट्रक ट्राला से भिड़ा उसके पीछे आ रहा एक और भारी ट्रक, ट्राला से भिड़े ट्रक से टकरा गया। तीनों भारी वाहन आपस में भिड़ गए और नेशनल हाईवे 30 मार्ग में जाम लग गया। तीनों वाहन भारी वाहन थे। जिसके कारण तत्काल वाहनों को मार्ग से अलग नहीं किया जा सका। जिसके कारण हाईवे मार्ग करीब पांच घंटे अवरूद्ध रहा।
पांच घंटे लगा रहा जाम
बताया गया कि नारायणगंज के कुड़ामैली मार्ग में तीन वाहनों के आपस में हुई भिंड़त से नेशनल हाईवे मार्ग करीब पांच घंटे अवरूद्ध रहा। हाईवे मार्ग में हुए सड़क हादसे के कारण यात्री वाहनों समेत भारी वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मार्ग खुलने के इंतजार में यात्री भी परेशान नजर आए, वहीं भारी वाहनों की भी लंबी कतार मंडला जबलपुर मार्ग में लग गई। मौके पर टिकरिया पुलिस मार्ग को खुलवाना का प्रयास करती रही, करीब 10 बजे के बाद हाईवे मार्ग से फंसे वाहनों एक तरफ किया गया, जिसके बाद मार्ग से आवागमन शुरू हो सका।
घटना स्थल में तैनात रही पुलिस
टिकरिया थाना प्रभारी गोपाल घासले ने बताया कि रात्रि में ही भारी भरकम ट्राला के दो टुकड़े हो गए थे। इसके बाद अल सुबह भारी वाहन जबलपुर की तरफ से मंडला की तरफ जाने नारायणगंज कुड़ा मैली की तरफ निकले, अल सुबह अंधेरा होने के कारण वहां से गुजर रहे ट्रक चालकों क्षतिग्रस्त ट्राला दिखाई नहीं दिया, जिसके कारण ट्राला के पीछे भिड़ गए। एक के बाद एक दो भारी ट्रक ट्राला के पीछे भिंड़ गए। जिसके कारण हाईवे मार्ग अवरूद्ध हो गया। टिकरिया पुलिस को हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची और अवरूद्ध मार्ग को खुलवाने का पूरा प्रयास करती रही। सुबह करीब सात बजे के बाद सबसे पीछे भिड़े ट्रक को लग कराया गया। जिसके बाद हाईवे मार्ग में एक तरफ से आवागमन शुरू कराया गया।