- मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर
- शासकीय स्नातक महाविद्यालय भुआ बिछिया व्याख्यान माला आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. शासकीय स्नातक महाविद्यालय भुआ बिछिया में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर मरकाम के निर्देशानुसार सेंटर आफ डिस्कवरी फॉर विलेज डेवलपमेंट के संचालक निसार कुरैशी ने व्याख्यान माला में मौजूद रहे। निसार कुरैशी ने विद्यार्थियों को मधुमक्खी पालन के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
आयोजित व्याख्यान माला में उन्होंने मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में नए रोजगार के सृजन में लागत, आने वाली परेशानियां, सावधानियां एवं मधुमक्खी से शहद प्राप्त करने के बाद विक्रय के लिए मार्केट की उपलब्धता आदि विषय पर विस्तार से जानकारी छात्रों को दी। उन्होंने मधुमक्खियां का बचाव कर प्रकृति की सुरक्षा का संदेश भी विद्यार्थियों को दिया। निसार कुरैशी ने विद्यार्थियों को समूह बनाकर इसे रोजगार के रूप में विकसित करने के लिए प्रेरित भी किया।
बताया गया कि निसार कुरैशी विगत 27 वर्षों से मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं एवं मध्यप्रदेश में इन्हें हनी मैन के नाम से भी जाना जाता है। विभिन्न कृषि विज्ञान महाविद्यालयों के साथ विभिन्न शासकीय संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों में भी मधुमक्खी पालन से संबंधित जानकारी एवं व्याख्यान के लिए निसार कुरैशी को आमंत्रित किया जाता है। मध्यप्रदेश के साथ छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भी निसार कुरैशी द्वारा मधुमक्खी पालन केंद्र एवं शहद प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की गई है।
व्याख्यान माला में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर मरकाम द्वारा विद्यार्थियों को स्वरोजगार को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी ओम प्रकाश झरिया द्वारा धन्यवाद व्यापित किया। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक अनिल कुमार परते, डॉ संजय सिंह बागरी, डॉ. अशोक कुमार बघेल, डॉ. अनूप सिंह परिहार एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।