- शिविर में 25 महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन
- 28 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन
- जांच परीक्षण के बाद 3 रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट
मंडला महावीर न्यूज 29. जिला मंडला के विकासखंड नारायणगंज में महिला नसबंदी शिविर फिक्स-डे के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में आयोजित किया जा रहा है। आयोजित नसबंदी शिविर में चयनित महिलाओं का शासन की गाइड लाईन अनुसार निश्चित लक्ष्य के अनुरूप नसबंदी ऑपरेशन किया गया।
जानकारी अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में आयोजित नसबंदी शिविर में 28 महिलाओं ने नसबंदी कराने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें तीन महिलाओं को जांच परीक्षण के बाद रिजेक्ट कर दिया गया। जांच परीक्षण के बाद 25 महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन के लिये चयन किया गया। सीएचसी प्रभारी सीबीएमओ डा. अमृत लाल कोल ने बताया कि ऑपरेशन के लिए चयनित 25 महिलाओं का शासन की गाईड लाईन अनुसार नसबंदी ऑपरेशन किया गया।
बताया गया कि नसबंदी कराने आई महिलायें ऑपरेशन के लिये अपनी बारी का इंतजार करती नजर आई। शिविर में आई महिलाओं की नसबंदी ऑपरेशन के बाद नि:शुल्क दवाएं देकर डिस्चार्ज किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में दूरबीन पद्धति से महिला नसबंदी शिविर के लिये अधिकारियों, कर्मचारियों को तैनात किया गया था। जिससे शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हो सके। शिविर के सफल संचालन के लिए शिविर प्रभारी सीबीएमओ डा. अमृत लाल कोल के निर्देशन में स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बीईई विजय मरावी ने बताया कि शिविर में एलटीटी सर्जन डॉ. गौरव जेटली ने नसबंदी ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के पूर्व मेडिकल ऑफिसर डॉ राकेश विश्वनोई, डॉ. राजेश अहिरवार और डॉ. मिताली डामौर द्वारा महिला का जांच परीक्षण किया गया। महिलाओं का ऑपरेशन से पूर्व यूरिन, रक्त समेत अन्य जांचे पैथोलॉजी में कराई गई। अस्पताल परिसर में नसबंदी ऑपरेशन कराने पहुंची महिलाओं की सभी जांचों के बाद नसबंदी ऑपरेशन किया गया।