- अंजनिया नरैनीमाल में 90 मीटर मार्ग बदहाल
- क्षेत्र के ग्रामीण और स्कूली छात्र हो रहे परेशान
- ग्रामीणों ने की मरम्मत की मांग
- वरिष्ठ अधिकारियों से की शिकायत
मंडला महावीर न्यूज 29. ग्राम अंजनियां नेशनल हाईवे 30 से नरैनीमाल तक प्रधानमंत्री सड़क मरम्मत में जमकर गड़बड़ी की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि विगत तीन चार दिवस पूर्व अंजनियां से नरैनीमाल प्रधानमंत्री सड़क का मरम्मतीकरण किया गया है। लेकिन मुख्यमार्ग एनएच 30 से बाईपास सड़क तक के लगभग 90 मीटर भाग को जर्जर हालत में छोड़ दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग दस बारह वर्ष पूर्व अंजनियां से नरैनीमाल तक लगभग 2 किलोमीटर तक की सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना अंतर्गत किया गया था। जिसके कुछ वर्षों बाद जबलपुर से चिल्फी तक नेशनल हाईवे 30 स्वीकृत हुआ और अंजनियां में बस्ती के अंदर सड़क नवनिर्माण व कस्बे के बाहरी हिस्से में बाईपास सड़क का निर्माण किया गया।
बाईपास निर्माण के दौरान अंजनियां नरैनीमाल प्रधानमंत्री मार्ग का कुछ हिस्सा भी इसमें आ गया और इस सड़क के बीच से बाईपास निर्माण किया गया। प्रधानमंत्री सड़क निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार ने मिलीभगत करते हुए अंजनियां बाईपास से नरैनीमाल तक के मार्ग की मरम्मत की और एनएच 30 अंजनियां से बाईपास सड़क तक अंजनियां नरैनीमाल मार्ग के लगभग 90 मीटर हिस्से को बदहाल स्थिति में छोड़ दिया।
बोर्ड भी बाईपास में शिफ्ट कर दिया
ग्रामीणों ने बताया कि जब नेशनल हाईवे से नरैनीमाल तक सड़क निर्माण कार्य किया गया था तब विभाग द्वारा अंजनियां चिकनिया नाला के पास सड़क के प्रारंभ स्थल में मार्ग निर्माण के संबंध में सूचना बोर्ड व पांच वर्षीय संधारण संबंधी दो बोर्ड लगाये गये थे लेकिन नेशनल हाईवे निर्माण के बाद दोनों बोर्डों को उखाड़कर बाईपास में लगा दिया गया और नेशनल हाईवे से बाईपास तक के प्रधानमंत्री सड़क के हिस्से को बदहाल छोड़ दिया गया है।
ग्रामीणों ने की वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत
अंजनियां निवासी आनंद मरावी सहित अन्य ग्रामीणों ने इस गड़बड़ी की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की है। ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में बताया है कि अंजनियां से नरैनीमाल मार्ग नेशनल हाईवे 30 से नरैनीमाल तक स्वीकृत है न कि बाईपास अंजनियां से नरैनीमाल तक स्वीकृत है। वर्तमान में बाईपास से नरैनीमाल तक के मार्ग की ही मरम्मत की गई है और मुख्य मार्ग से बाईपास तक के प्रधानमंत्री सड़क के हिस्से को बदहाल छोड़ दिया गया है जिससे इस मार्ग से आने जाने वाले ग्रामीणों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि शीघ्र ही मुख्यमार्ग से बाईपास तक के अंजनियां नरैनीमाल प्रधानमंत्री सड़क योजना के छूटे हुए हिस्से की मरम्मत की जाए।