मिशन नेत्र ज्योति, श्रीमद् भागवत, सड़क, नसबंदी शिविर, सम्मान समारोह, मधुमक्खी पालन, जयंती समेत प्रमुख खबरें
- मिशन नेत्र ज्योति से दृष्टि है तो सृष्टि है के सपने होंगे साकार-मंत्री श्रीमती संपतिया उइके
- जिले में मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट के तहत लगेंगे शिविर
- मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने जिला योजना भवन में मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट दृष्टि है तो सृष्टि है के माध्यम से जिले के बच्चों और नागरिकों के नेत्र परीक्षण कर उनका उपचार किया जायेगा। इसके लिए स्कूलों में बच्चों और शिविरों में नागरिकों का नेत्र परीक्षण किया जायेगा। उन्होंने नेत्र परीक्षण के लिए लगाए जाने वाले शिविरों की जानकारी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे सभी बच्चों और नागरिकों का नेत्र परीक्षण हो सके और उन्हें मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट का लाभ मिल सके। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके शनिवार को जिला योजना भवन में मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट योजना के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी।
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, जनपद पंचायत मंडला अध्यक्ष श्री सोनू भलावी, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री शिवा रानू राजपूत और सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरौते सहित पत्रकारगण और विभागीय अधिकारी मौजूद थे। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सभी नागरिकों को स्वस्थ रखना चाहते हैं। नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न योजनाएं संचालित हैं। जिससे देश के नागरिक निरोग व स्वस्थ रह सकें।
मैदानी अमले को सौंपी जिम्मेदारी
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट योजना को सफल बनाने के लिए आयोजित शिविरों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। जिससे इस योजना की जानकारी घर-घर तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि जिले के सभी बच्चों और नागरिकों के आंखों का परीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए। जिससे इस योजना के लाभ से कोई भी बच्चे या नागरिक वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा चिकित्सा, स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार कर शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि जिले में सिकलसेल एवं एनीमिया की जांच कर पीडि़त नागरिकों का स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट योजना में मैदानी अमले को भी जिम्मेदारी सौंपकर उनका टारगेट निश्चित किया जाए। जिससे वे शिविर के लिए सभी नागरिकों को आमंत्रित कर उनके आँखों की जांच करा सकें।
सीएचओ और एएनएम द्वारा की जाएगी स्क्रीनिंग
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दृष्टि दोष का शत प्रतिशत स्क्रीनिंग हेतु मंडला जिले का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चों और नागरिकों की आँखों की जांच के उपरांत चश्मे का वितरण किया जाएगा। इस कार्ययोजना में 6 से 18 वर्ष आयु के बच्चे और 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की आंखों की जांच कराई जाएगी। शासकीय, अशासकीय स्कूल के बच्चों और नागरिकों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों के नेत्रों की जांच स्कूलों में और 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यस्कों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर और सामुदायिक स्तर पर शिविर लगाकर नेत्र परीक्षण किया जाएगा। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ और एएनएम के द्वारा सोमवार, बुधवार, गुरूवार और शनिवार को स्क्रीनिंग की जाएगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार तथा हाट बाजारों में भी नेत्र विशेषज्ञ सहायकों के द्वारा स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्तर पर जांच के लिए शैक्षिक संगठन, गैर सरकारी संगठन सहित जिला एवं जनपद स्तर पर वृहद नेत्र स्क्रीनिंग शिविर लगाए जाएंगे। इसके लिए जिला एवं विकासखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
- अंजनिया नरैनीमाल में 90 मीटर मार्ग बदहाल
- क्षेत्र के ग्रामीण और स्कूली छात्र हो रहे परेशान
- ग्रामीणों ने की मरम्मत की मांग
- वरिष्ठ अधिकारियों से की शिकायत
मंडला महावीर न्यूज 29. ग्राम अंजनियां नेशनल हाईवे 30 से नरैनीमाल तक प्रधानमंत्री सड़क मरम्मत में जमकर गड़बड़ी की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि विगत तीन चार दिवस पूर्व अंजनियां से नरैनीमाल प्रधानमंत्री सड़क का मरम्मतीकरण किया गया है। लेकिन मुख्यमार्ग एनएच 30 से बाईपास सड़क तक के लगभग 90 मीटर भाग को जर्जर हालत में छोड़ दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग दस बारह वर्ष पूर्व अंजनियां से नरैनीमाल तक लगभग 2 किलोमीटर तक की सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना अंतर्गत किया गया था। जिसके कुछ वर्षों बाद जबलपुर से चिल्फी तक नेशनल हाईवे 30 स्वीकृत हुआ और अंजनियां में बस्ती के अंदर सड़क नवनिर्माण व कस्बे के बाहरी हिस्से में बाईपास सड़क का निर्माण किया गया।
बाईपास निर्माण के दौरान अंजनियां नरैनीमाल प्रधानमंत्री मार्ग का कुछ हिस्सा भी इसमें आ गया और इस सड़क के बीच से बाईपास निर्माण किया गया। प्रधानमंत्री सड़क निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार ने मिलीभगत करते हुए अंजनियां बाईपास से नरैनीमाल तक के मार्ग की मरम्मत की और एनएच 30 अंजनियां से बाईपास सड़क तक अंजनियां नरैनीमाल मार्ग के लगभग 90 मीटर हिस्से को बदहाल स्थिति में छोड़ दिया।
बोर्ड भी बाईपास में शिफ्ट कर दिया
ग्रामीणों ने बताया कि जब नेशनल हाईवे से नरैनीमाल तक सड़क निर्माण कार्य किया गया था तब विभाग द्वारा अंजनियां चिकनिया नाला के पास सड़क के प्रारंभ स्थल में मार्ग निर्माण के संबंध में सूचना बोर्ड व पांच वर्षीय संधारण संबंधी दो बोर्ड लगाये गये थे लेकिन नेशनल हाईवे निर्माण के बाद दोनों बोर्डों को उखाड़कर बाईपास में लगा दिया गया और नेशनल हाईवे से बाईपास तक के प्रधानमंत्री सड़क के हिस्से को बदहाल छोड़ दिया गया है।
ग्रामीणों ने की वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत
अंजनियां निवासी आनंद मरावी सहित अन्य ग्रामीणों ने इस गड़बड़ी की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की है। ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में बताया है कि अंजनियां से नरैनीमाल मार्ग नेशनल हाईवे 30 से नरैनीमाल तक स्वीकृत है न कि बाईपास अंजनियां से नरैनीमाल तक स्वीकृत है। वर्तमान में बाईपास से नरैनीमाल तक के मार्ग की ही मरम्मत की गई है और मुख्य मार्ग से बाईपास तक के प्रधानमंत्री सड़क के हिस्से को बदहाल छोड़ दिया गया है जिससे इस मार्ग से आने जाने वाले ग्रामीणों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि शीघ्र ही मुख्यमार्ग से बाईपास तक के अंजनियां नरैनीमाल प्रधानमंत्री सड़क योजना के छूटे हुए हिस्से की मरम्मत की जाए।
श्रीमद् भागवत पुराण में श्री राधे श्री राधे की धुन में झूम उठे श्रृद्धालु
- श्रीकृष्ण-सुदामा, माँ नर्मदा, भामासुर के प्रसंग का किया विस्तार से वर्णन
- श्री सिद्धेश्वर धाम सुरंगदेवरी में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण
मंडला महावीर न्यूज 29. जीव कल्याण सेवा संस्थान सांई दरबार द्वारा सिद्धेश्वर धाम सुरंगदेवरी में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का वाचन कथावाचक पंडित ललित मिश्रा एवं आचार्य पंडित सनद महाराज द्वारा किया जा रहा है। पुराण का श्रवण करने दूर-दूर से भक्त पहुंच रहे है। सिद्धेश्वर धाम सुरंगदेवरी में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण के सातवें दिन सुदामा और भगवान श्रीकृष्ण की मित्रता, भामासुर और श्रीकृष्ण की कथा, माँ नर्मदा का बखान श्रीमद् भागवत कथा के दौरान पंडित ललित मिश्रा द्वारा बताया गया। कथा के दौरान श्रीराधे की धुन में उपस्थित भक्तों को थिरकने से कोई रोक ना सका। श्रीकृष्ण और माता राधा की भक्ति में श्रीमद् भागवत पुराण का पंडाल और पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। संगीतमय कथा में उपस्थित श्रृद्धालु भक्ति में लीन नजर आए।
श्रीमद भागवत कथा के सातवें दिन यजमान ने कथा पुराण और व्यास गद्दी का पूजा-अर्चना किया। कथावाचक पंडित ललित मिश्रा ने भगवान श्रीकृष्ण की की लीलाओं का वर्णन के साथ माँ नर्मदा के विषय में उपस्थित श्रृद्धालुओं को विस्तार से बताया। श्रीकृष्ण की लालीओं का बखान से पहले माँ नर्मदा के प्रति लोगों की आस्था क्यों है, माँ नर्मदा कहां, कैसे और कहां-कहां से होकर गुजरती है, इसका वर्णन श्रृद्धालुओं को विस्तार से बताया। पंडित ललित मिश्रा ने बताया कि ऐसी कई नदियां हैं, जिन्हें भारतीय संस्कृति में पवित्र और पूजनीय माना जाता है। इन नदियों को मां कहा जाता है। सात पवित्र नदियों में से एक नर्मदा नदी भी है। जिसे सनातनी माँ का दर्जा देते है और उनकी श्रृद्धा, भक्ति से पूजा अर्चना करते है। श्री मिश्रा जी ने कहां कि माँ नर्मदा के सिर्फ दर्शन करने से सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है।
सुदामा और श्रीकृष्ण की मित्रता
कथा का वाचन करते हुए पंडित ललित मिश्रा ने भगवान श्री कृष्ण के तमाम गुणों के साथ उनके प्रेम और स्नेह की अनेक कथाएं बताई। जहां ब्रज की गोपियों के साथ उनका प्रेम, अपने मित्रों के लिए उनका समर्पण को श्रोताओं के समक्ष रखा। उन्होंने श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता के बारे में बताते हुए कहा कि दोनों ही गुरुकुल में एक साथ पढ़ते थे। एक दिन उन्हें जंगल में लकडियां लेने भेज दिया गया। वहां पर सुदाना की दोस्ती देखकर श्री कृष्ण भी हैरान थे। हमें श्री कृष्ण और सुदामा जैसी दोस्ती रखनी चाहिए। वहीं आपस में प्यार प्रेम से रहना चाहिए।
दुनियां जिन्हें त्याग देती है, भगवान स्वयं करते है उनका वरण
श्रीमद् भागवत कथा में आगे पंडित ललित मिश्रा ने भामासुर और श्रीकृष्ण की प्रसिद्ध पौराणिक कथा का प्रसंग सुनाया। जिसमें भगवान श्री कृष्ण की शक्ति और उनकी भक्तों की रक्षा करने की क्षमता को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि भामासुर एक शक्तिशाली राक्षस था, जो भगवान शिव का भक्त था। कथा में आगे बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने भामासुर राक्षस द्वारा अपहृत की गई सौलह हजार एक सौ कन्याओं को युद्ध करके छुड़ाया। समाज द्वारा उनका तिरस्कार न हो इसलिए भगवान ने उनके साथ विवाह किया। भगवान से बड़ा दयालु और कौन होगा, जिसकों दुनियां वाले त्याग देते हैं, भगवान स्वयं उनका वरण कर लेते हैं। कथा में आगे बताया कि अगर कोई श्रीमद् भागवत महाकथा का आयोजन नहीं कर सकता तो उसे कथा सुनने जरूर आना चाहिए। इस कथा से बहुत पुण्य लाभ प्राप्त होता है। बिगड़े काम बन जाते हैं। कथा के दौरान बीच बीच में भजन सुनाकर कथा व्यास ने महिलाओं को भगवान की भक्ति में झूमने को मजबूर कर दिया।
शिविर में 25 महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन
- 28 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन
- जांच परीक्षण के बाद 3 रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट
मंडला महावीर न्यूज 29. जिला मंडला के विकासखंड नारायणगंज में महिला नसबंदी शिविर फिक्स-डे के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में आयोजित किया जा रहा है। आयोजित नसबंदी शिविर में चयनित महिलाओं का शासन की गाइड लाईन अनुसार निश्चित लक्ष्य के अनुरूप नसबंदी ऑपरेशन किया गया।
जानकारी अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में आयोजित नसबंदी शिविर में 28 महिलाओं ने नसबंदी कराने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें तीन महिलाओं को जांच परीक्षण के बाद रिजेक्ट कर दिया गया। जांच परीक्षण के बाद 25 महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन के लिये चयन किया गया। सीएचसी प्रभारी सीबीएमओ डा. अमृत लाल कोल ने बताया कि ऑपरेशन के लिए चयनित 25 महिलाओं का शासन की गाईड लाईन अनुसार नसबंदी ऑपरेशन किया गया।
बताया गया कि नसबंदी कराने आई महिलायें ऑपरेशन के लिये अपनी बारी का इंतजार करती नजर आई। शिविर में आई महिलाओं की नसबंदी ऑपरेशन के बाद नि:शुल्क दवाएं देकर डिस्चार्ज किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में दूरबीन पद्धति से महिला नसबंदी शिविर के लिये अधिकारियों, कर्मचारियों को तैनात किया गया था। जिससे शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हो सके। शिविर के सफल संचालन के लिए शिविर प्रभारी सीबीएमओ डा. अमृत लाल कोल के निर्देशन में स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बीईई विजय मरावी ने बताया कि शिविर में एलटीटी सर्जन डॉ. गौरव जेटली ने नसबंदी ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के पूर्व मेडिकल ऑफिसर डॉ राकेश विश्वनोई, डॉ. राजेश अहिरवार और डॉ. मिताली डामौर द्वारा महिला का जांच परीक्षण किया गया। महिलाओं का ऑपरेशन से पूर्व यूरिन, रक्त समेत अन्य जांचे पैथोलॉजी में कराई गई। अस्पताल परिसर में नसबंदी ऑपरेशन कराने पहुंची महिलाओं की सभी जांचों के बाद नसबंदी ऑपरेशन किया गया।
हरदहा महासभा का सम्मान समारोह आज
मंडला महावीर न्यूज 29. काछी (हरदहा) समाज महासभा का सम्मान समारोह हरदहा पंचायत भवन बम्हनी बंजर कार्यालय के सामने आज 5 जनवरी रविवार को दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र छात्रों जो वर्ष 2023-24 में शिक्षा के क्षेत्र में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले, पीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त, नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस प्रथम वर्ष में प्रवेशित, जेईई परीक्षा उत्तीर्ण कर इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष में प्रवेशित, अन्य उच्च स्तरीय परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले, खेल के क्षेत्र में ऐसे प्रतियोगी जो राज्य स्तर या उच्च स्तर पर खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले, कृषि के क्षेत्र में प्रगतिशील चयनित कृषक, समाज के 75 वर्ष या इससे अधिक उम्र के वृद्धों को आधार कार्ड के आधार पर सम्मानित किया जाएगा।
सम्मान समारोह में सभी विभागों में कार्यरत् कर्मचारी, अधिकारी शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुये हैं ऐसे सभी स्वजातीय बन्धुओं को भी सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह में महासभा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार हरदहा, संरक्षक गणेश हरदहा, संरक्षक गोपाल हरदहा, कोषाध्यक्ष कार्यवाहक सचिव, नरोत्तम हरदहा उपाध्यक्ष, ठुत्रू लाल हरदहा गंगौरा, छोटे लाल दिवारा, सुनील हरदहा लफरा, बम्हनी बंजर इकाई अध्यक्ष महेन्द्र हरदहा, दिलीप हरदहा मंडला, श्रीमती शारदा राजाराम हरदहा, वार्ड मेम्बर जगदीश हरदहा ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर
- शासकीय स्नातक महाविद्यालय भुआ बिछिया व्याख्यान माला आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. शासकीय स्नातक महाविद्यालय भुआ बिछिया में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर मरकाम के निर्देशानुसार सेंटर आफ डिस्कवरी फॉर विलेज डेवलपमेंट के संचालक निसार कुरैशी ने व्याख्यान माला में मौजूद रहे। निसार कुरैशी ने विद्यार्थियों को मधुमक्खी पालन के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
आयोजित व्याख्यान माला में उन्होंने मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में नए रोजगार के सृजन में लागत, आने वाली परेशानियां, सावधानियां एवं मधुमक्खी से शहद प्राप्त करने के बाद विक्रय के लिए मार्केट की उपलब्धता आदि विषय पर विस्तार से जानकारी छात्रों को दी। उन्होंने मधुमक्खियां का बचाव कर प्रकृति की सुरक्षा का संदेश भी विद्यार्थियों को दिया। निसार कुरैशी ने विद्यार्थियों को समूह बनाकर इसे रोजगार के रूप में विकसित करने के लिए प्रेरित भी किया।
बताया गया कि निसार कुरैशी विगत 27 वर्षों से मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं एवं मध्यप्रदेश में इन्हें हनी मैन के नाम से भी जाना जाता है। विभिन्न कृषि विज्ञान महाविद्यालयों के साथ विभिन्न शासकीय संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों में भी मधुमक्खी पालन से संबंधित जानकारी एवं व्याख्यान के लिए निसार कुरैशी को आमंत्रित किया जाता है। मध्यप्रदेश के साथ छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भी निसार कुरैशी द्वारा मधुमक्खी पालन केंद्र एवं शहद प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की गई है।
व्याख्यान माला में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर मरकाम द्वारा विद्यार्थियों को स्वरोजगार को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी ओम प्रकाश झरिया द्वारा धन्यवाद व्यापित किया। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक अनिल कुमार परते, डॉ संजय सिंह बागरी, डॉ. अशोक कुमार बघेल, डॉ. अनूप सिंह परिहार एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
मरार माली महासभा ने मनाई क्रांति ज्योति माता सावित्रीबाई फुले की जयंती
- माता सावित्री बाई फुले की जीवनशैली का बखान
मंडला महावीर न्यूज 29. मरार समाज धर्मशाला महराजपुर संगम घाट में क्रांति ज्योति माता सावित्रीबाई फुले की 194 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पददाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाओं का स्वागत तिलक लगाकर पुष्पों की माला से किया गया। उपस्थित सभी ने माता सावित्री बाई फुले की जीवनशैली का बखान करते हुए समाज को शिक्षा का मार्ग अपनाने की बात कही।
इस दौरान जिला मरार माली महासभा मंडला के जिला अध्यक्ष अशोक भाँवरें, भागवत भाँवरें, जिला पूर्व अध्यक्ष बाजारी लाल भाँवरें, अनिल भाँवरें, जिला मरार माली महासभा जिला मंडला के महामंत्री नीलकंठ भाँवरें, उपाध्यक्ष संतोष कुमार भाँवरें, कर्मचारी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जानकी कांवरे, महामंत्री परमानंद भाँवरें, लखन भाँवरें,इमहिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा भाँवरें, महामंत्री श्रीमती अनुसूईया भाँवरें, श्रीमती सीमा भाँवरें, युवा प्रकोष्ठ ईश्वर प्रसाद भाँवरें, ग्राम अध्यक्ष, सर्किल अध्यक्ष, सिवनी जिले के जिला उपाध्यक्ष भरत लाल कांवरे मौजूद रहे।
संक्षिप्त परिचय
देश की प्रथम महिला शिक्षिका, विधवा-विवाह,नारी मुक्ति आंदोलन की प्रणेता,सती प्रथा की विरोधी, कवियत्री, महान समाजसेविका,दलित उत्थान,छुआ-छूत व सामाजिक कुप्रथाओं का अंत करने वाली माता सावित्रीबाई फुले का जन्म 3 जनवरी 1831 को महाराष्ट्र के सतारा जिले के नायगांव में हुआ था। सावित्रीबाई ने अपने पति महात्मा ज्योतिराव फुले से विवाह पश्चात शिक्षा पाकर दोनों ने मिलकर 40 स्कूलों को खोलकर शिक्षा की मिसाल जलाई।
कार्यक्रम की समापन बेला में गोधन कांवरे द्वारा उपस्थित सभी का धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त किया।
प्रमुख योगदान
1. महिला शिक्षा का प्रचार
1848 में पुणे में भारत का पहला बालिका विद्यालय स्थापित किया। यह कदम उस समय के लिए क्रांतिकारी था, क्योंकि महिलाओं की शिक्षा को समाज में स्वीकार नहीं किया जाता था।
2. विधवा पुनर्विवाह और सती प्रथा का विरोध
उन्होंने विधवाओं के पुनर्विवाह और उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाई।
3. सत्यशोधक समाज की स्थापना
सावित्रीबाई और ज्योतिराव ने मिलकर 1873 में “सत्यशोधक समाज” की स्थापना की, जो जाति-भेद, पितृसत्ता और अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ काम करता था।
4. महिला अधिकार और दलित उत्थान
उन्होंने दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए शिक्षा और समानता का संदेश दिया।
5. बीमारों की सेवा।
1897 में प्लेग महामारी के दौरान, उन्होंने रोगियों की सेवा की और इसी दौरान संक्रमित होकर 10 मार्च 1897 को उनका निधन हो गया।
क्रांति ज्योति माता सावित्रीबाई फुले की 194 वीं जयंती मनाई
मंडला महावीर न्यूज 29. मरार समाज धर्मशाला गायत्री मंदिर मक्के में क्रांति ज्योति माता सावित्रीबाई फुले की 194 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनकल्याण शिक्षा सेवा एवं विकास समिति मक्के समिति अध्यक्ष मोजेलाल भाँवरें, सचिव संतोष कुमार भाँवरें, कोषाध्यक्ष महेश भाँवरें, मप्र जन अभियान परिषद मंडला की नवांकुर संस्था कार्यक्रम समन्वयक ईश्वर प्रसाद भाँवरें व ग्राम की महिलाओं द्वारा माता सावित्रीबाई फुले के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाओं व बच्चें मौजूद रहे।
कार्यक्रम में समिति सचिव संतोष कुमार भाँवरें ने माता सावित्रीबाई फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो मनुष्य में ऐसे गुणों का विकास कर सकता है जिससे वह बेहतर नागरिक बनकर अपने संवैधानिक अधिकारों के साथ अपने संवैधानिक कर्तव्यों को जानकर और उसका पालन कर हमें वैज्ञानिक व तर्क पूर्ण सोच वाला इंसान बनाता है जिससे अंधविश्वास और सामाजिक कुरीतियों से बचा जा सके। सावित्रीबाई फुले से प्रेरणा लेते हुए हम अपने बच्चों को उच्च शिक्षित करें और उन्हें सावित्रीबाई फुले की तरह महान समाज सुधार का नेतृत्व करने के लिए प्रेरित करें।
सड़क दुर्घटना में घायलों से मिलने पहुंचे कलेक्टर और एसपी
- घायल व्यक्तियों का उचित उपचार करने के दिए निर्देश
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले के पुरवा रोड में शुक्रवार की रात्रि में हुई भीषण सड़क दुर्घटना से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। दुर्घटना में गंभीर दो व्यक्तियों को उपचार के लिए जबलपुर रेफर किया गया है और दो घायल व्यक्तियों का जिला चिकित्सालय मंडला में उपचार चल रहा है। कलेक्टर सोमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही रात्रिकाल में जिला चिकित्सालय पहुंचकर मृतकों के परिजनों और दुर्घटना में घायल व्यक्तियों से मिले।
उन्होंने जिला चिकित्सालय में भर्ती घायल व्यक्तियों का उचित उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने घायल व्यक्तियों पर लगातार निगरानी रखने व आवश्यकता पडऩे पर जबलपुर रेफर करने को कहा। सड़क दुर्घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि पुरवा सड़क में दो वाहनों के भिड़ंत से भीषण सड़क दुर्घटना हो गई है। इस दुर्घटना से दो व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। दो व्यक्तियों को उपचार के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। जिला चिकित्सालय मंडला में दो व्यक्तियों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने 35 लाख की लागत से बने टेनिस कोर्ट का शुभारंभ किया
- टेनिस कोर्ट के माध्यम से जिले की खेल प्रतिभाओं को आगे बढऩे का अवसर मिलेगा
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने जिले की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शनिवार को पुलिस परेड ग्राउंड मंडला में 35 लाख की लागत से बने टेनिस कोर्ट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट ने टेनिस कोर्ट में टेनिस खेलकर इस खेल का शुभारंभ किया।
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने इस अवसर पर जिलेवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी फिट इंडिया के माध्यम से विभिन्न खेलों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसलिए युवाओं को विभिन्न खेलों के माध्यम से उन्हें आगे बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि टेनिस कोर्ट का निर्माण खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा 35 लाख की लागत से किया गया है।
टेनिस कोर्ट के माध्यम से जिले की खेल प्रतिभाओं को आगे बढऩे का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर नगर भाजपा अध्यक्ष श्री शिवा रानू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम, तहसीलदार श्री अजय वर्मा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कॉलेज चलो अभियान फोल्डर का विमोचन किया
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि मंडला जिले के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए कॉलेज चलो अभियान प्रारंभ किया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पढऩे वाले छात्र-छात्राएं भी सरलता से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। कॉलेज चलो अभियान के तहत आने वाले कल के लिए कॉलेज चलिए, नॉलेज के लिए कॉलेज चलिए का नारा दिया जा रहा है। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके शनिवार को जिला योजना भवन में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जिला मंडला द्वारा संचालित कॉलेज चलो अभियान 2025-26 के फोल्डर का विमोचन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जनपद पंचायत मंडला अध्यक्ष सोनू भलावी, नगर भाजपा अध्यक्ष शिवा रानू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरौते सहित पत्रकारगण और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट के शुभंकर डॉ. दृष्टि का विमोचन किया
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने शनिवार को जिला योजना भवन में मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट के तहत डॉ. दृष्टि शुभंकर का विमोचन किया। जिले में मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट के तहत 6 से 18 वर्ष के आयु के बच्चों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के वयस्क नागरिकों के आंखों की स्क्रीनिंग की जाएगी। मंडला जिले में 6 से 18 वर्ष के 4 लाख 27 हजार 461 बच्चों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के 2 लाख 28 हजार 869 नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा।
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके के द्वारा डॉ. दृष्टि शुभंकर के विमोचन के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जनपद पंचायत मंडला अध्यक्ष सोनू भलावी, नगर भाजपा अध्यक्ष शिवा रानू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरौते सहित पत्रकारगण और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट के तहत आंखों की स्क्रीनिंग कराई
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने शनिवार को जिला योजना भवन में मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए शिविर में अपने आंखों की स्क्रीनिंग कराई। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट के तहत 6 से 18 वर्ष की आयु के बच्चे और 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक जरूर आंखों की स्क्रीनिंग कराएं। जिससे उनमें दृष्टि दोष पाए जाने पर चश्मा प्रदान किया जा सके।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जनपद पंचायत मंडला अध्यक्ष सोनू भलावी, नगर भाजपा अध्यक्ष शिवा रानू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरौते सहित पत्रकारगण और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके और कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा और सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा ने शनिवार को जिला योजना भवन परिसर में मिशन नेत्र ज्योति पायलट प्रोजेक्ट वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत मंडला अध्यक्ष सोनू भलावी, नगर भाजपा अध्यक्ष शिवा रानू राजपूत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरौते सहित पत्रकारगण और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने माहिष्मती घाट के “लोगो” का विमोचन किया
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने शनिवार को जिला योजना भवन में माहिष्मती ट्रस्ट द्वारा माहिष्मती घाट के “लोगो” का विमोचन किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जनपद पंचायत मंडला अध्यक्ष सोनू भलावी, नगर भाजपा अध्यक्ष शिवा रानू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरौते सहित पत्रकारगण और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके रविवार को माहिष्मती घाट के सौन्दर्यीकरण कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके 5 जनवरी 2025 दिन रविवार को प्रातः 11:30 बजे निज निवास मंडला से प्रस्थान कर सेवा भारती छात्रावास देवदरा में प्रशिक्षण वर्ग के समापन में सहभागिता करेगी। प्रातः 11:50 बजे देवदरा से माहिष्मती घाट के लिए प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे माहिष्मती घाट में सौन्दर्यीकरण का शुभारंभ करेंगी। दोप. 12:30 बजे माहिष्मती घाट से प्रस्थान कर दोप. 12:35 बजे निज निवास में आगमन करेंगी। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके दोप. 1:30 बजे मंडला से बम्हनी बंजर के लिए प्रस्थान कर दोप. 2 बजे बम्हनी बंजर आगमन कर हरदहा समाज के सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होंगी। दोपहर 2:30 बजे बम्हनी बंजर से जामगांव के लिए प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे जामगांव आगमन कर भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगी। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके सायं 4 बजे जामगांव से प्रस्थान कर सायं 4:50 बजे मंडला आगमन कर आमजनता से मुलाकात करेगी।
आदिवासी संस्कृति और ग्रामीण परिवेश को होम स्टे के माध्यम से बढ़ावा मिलेगा – मंत्री श्रीमती संपतिया उइके
- मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने चौगान में रानी महल व्यू, फारेस्ट व्यू और फार्म व्यू होम स्टे का लोकार्पण किया
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि होम स्टे चौगान बहुत शानदार और ऐतिहासिक प्रयास है, जो कि जिले में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। पहले मंडला जिले में आने वाले पर्यटक कान्हा राष्ट्रीय पार्क में जंगल घूमकर चले जाते थे। अब चौगान में स्थित होम स्टे पर्यटकों को आदिवासी संस्कृति और ग्रामीण परिवेश से रूबरू कराएगी। जिससे आदिवासी संस्कृति और ग्रामीण परिवेश की पहचान देश-विदेश में फैलेगी। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके शनिवार को चौगान होम स्टे के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके के आगमन पर उनका आदिवासी परंपरागत लोकनृत्य, लोकगीत, ढोल-मंजीरे और कलश यात्रा निकालकर उनका स्वागत किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री शिवा रानू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, एसडीएम घुघरी आकिप खान सहित समस्त मंचासीन प्रतिनिधियों को माटीशिल्प और गमछा भेंट कर स्वागत किया गया।
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि होम स्टे पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए एक अभिनव पहल है। चौगान स्थित होम स्टे में उनके द्वारा पीएचई विभाग की एक मीटिंग का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारी एवं नागरिकों से आग्रह किया कि अपने परिवार सहित आकर होम स्टे में एक-एक दिन जरूर रूकें और आदिवासी संस्कृति तथा ग्रामीण परिवेश के बारे में जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि होम स्टे के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को रोजगार मिलेगा, जो कि एक अच्छी पहल है। उन्होंने बताया कि होम स्टे में आने वाले नागरिक यहां के प्राचीन इतिहास, संस्कृति, किले देख सकेंगे। जिसमें राजा हृदयशाह का महल, दलबादल महल, चिमनी बेगम का महल, रायभगत की कोठी सहित नर्मदा नदी, काला पहाड़ सहित अन्य स्थान प्रमुख हैं। उन्होंने होम स्टे का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने को कहा है जिससे पर्यटक होम स्टे की ओर आकर्षित हो सकें। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि होम स्टे में आने वाले पर्यटक आदिवासी संस्कृति के तहत लोकनृत्य, लोकगीत, पूजा-पाठ, बोली-भाषा, रीति-रिवाज, परंपराएं से अवगत होंगे। ग्रामीण परिवेश के तहत खेती करना, फसल काटना, बुआई करना इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। उन्होंने होम स्टे के माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के इस प्रयास के लिए आजीविका मिशन के कार्यों की प्रशंसा की।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने आयोजित कार्यक्रम में बताया कि होम स्टे के माध्यम से मंडला जिले में आदिवासी संस्कृति और ग्रामीण परिवेश को बढ़ावा दिया जाएगा। ग्रामीणों को होम स्टे के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। होम स्टे में आने वाले पर्यटक प्राकृतिक वातावरण, वन, ग्रामीण परिवेश में शांतिपूर्वक समय बिता सकेंगे। पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति, भाषा, परंपरा और रीति-रिवाज के बारे में जानकारी हो सकेगी। होम स्टे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अभिनव पहल है, जिससे रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने रानी महल व्यू और फॉरेस्ट व्यू होम स्टे का लोकार्पण कर अवलोकन किया
मंडला महावीर न्यूज 29. मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने शनिवार को चौगान में रानी महल व्यू और फॉरेस्ट व्यू होम स्टे का लोकार्पण कर इसका अवलोकन किया। रानी महल व्यू होम स्टे का संचालन सरला और फॉरेस्ट व्यू होम स्टे का संचालन सुकृति के द्वारा किया जा रहा है। होम स्टे में कोई भी पर्यटक या नागरिक विश्राम कर सकता है। उन्हें इसके लिए तीन हजार रूपए का भुगतान करना होगा, जिसमें भोजन भी शामिल है। होम स्टे में आदिवासी पेंटिंग, कैलेंडर, दरवाजे, खिड़कियां, टॉयलेट, बाथरूम, सोफा, बेड, आंगन, परदे, आलमारी की सुविधा प्राप्त होगी। होम स्टे में पर्यटक या नागरिक विश्राम कर सुकून के पल बिता सकेंगे। उन्हें आदिवासी संस्कृति, बोली, भाषा, रीति रिवाज, परंपरा, लोकनृत्य, लोकगायन तथा ग्रामीण परिवेश, खेती किसानी सहित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके रानी महल व्यू के संचालक ओमकार धूमकेती और सरला तथा फॉरेस्ट व्यू होम स्टे के संचालक जयकुमार और सुकृति से वार्तालाप कर होम स्टे के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री शिवा रानू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, एसडीएम घुघरी आकिप खान, विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने ’घर के बाहर अपना घर होम स्टे चौगान’ फोल्डर का विमोचन किया
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने शनिवार को चौगान में रानी महल व्यू, फॉरेस्ट व्यू और फॉर्म व्यू होम स्टे के लोकार्पण के अवसर पर ’घर के बाहर अपना घर होम स्टे चौगान’ फोल्डर का विमोचन किया। होम स्टे चौगान फोल्डर में पर्यटकों के लिए ऐतिहासिक स्मारक एवं धार्मिक स्थल चौगान की मढ़िया, मां नर्मदा, विष्णु मंदिर, दल बादल महल, प्राकृतिक और धार्मिक स्थानों में माहिष्मती घाट, सहस्त्रधारा, चमत्कारी गरम पानी कुंड, राष्ट्रीय उद्यान में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान तथा अन्य स्थानों में जिला पुरातत्व संग्रहालय मंडला, मटियारी जलाशय, एमपीटी होटल मंडला, अजगर दादर, दिव्य अमरकंटक में नर्मदा उदगम स्थल, दुग्ध धारा, कपिल धारा, श्री यंत्र मंदिर, प्राकृतिक स्थानों में धुआंधार जल प्रपात एवं देवगांव संगम घाट के बारे में जानकारी उपलब्ध है। फोल्डर के विमोचन के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री शिवा रानू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, एसडीएम घुघरी आकिप खान, विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने सभी के साथ मिलकर मिलेट अनाज का भोजन किया
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने शनिवार को चौगान में रानी महल व्यू, फॉरेस्ट व्यू और फॉर्म व्यू होम स्टे के लोकार्पण के अवसर पर सामूहिक रूप से नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री शिवा रानू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, एसडीएम घुघरी आकिप खान, नागरिकों, महिलाओं, बच्चों, पत्रकारगण और विभागीय अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि के साथ मिलेट अनाज का भोजन किया। इस अवसर पर चने भाजी की सब्जी, मोटे अनाज की रोटी, कोदो-कुटकी की खीर, तुअर की दाल और गोभी की सब्जी परोसी गई।