- कुम्भेश्वर घाट से निकाली गई पंचकोशी सह उत्तर वाहिनी यात्रा
- पर्यावरण संरक्षण और नर्मदा को प्रदूषण मुक्त रखने की पहल
मंडला महावीर न्यूज 29. नर्मदा समग्र के मार्गदर्शन और जन अभियान परिषद के सहयोग से शिवनंदन सेवा समिति नारायणगंज के नेतृत्व में पर्यावरणीय पंचकोशी सह उत्तर वाहिनी वाहन यात्रा कुम्भेश्वर घाट से निकाली गई। पंचकोशी यात्रा चिरी घाट, सहजनी घाट होते हुए चिरईडोंगरी घाट पहुंची। चिरईडोंगरी घाट से तट परिवर्तन कर बुधेरा घाट से सिलुआ, व्यवहारी, मेड़ाघाट, गऊ घाट से होते हुए पिपरिया घाट पहुंची। जहां से पुन: तट परिवर्तन कर कुम्भेश्वर घाट पहुंचकर यात्रा का समापन किया गया। संपूर्ण यात्रा का संचालन एवं क्रियान्वयन राकेश अग्रवाल एवं वीरेंद्र अग्रवाल द्वारा किया गया।
आयोजित पंचकोशी यात्रा का उद्देश्य माँ नर्मदा के प्रति श्रृद्धा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है। इस पंचकोशी यात्रा के माध्यम से नर्मदा तट से पारंपरिक परिक्रमा मार्ग का अवलोकन करना, प्रमुख तीर्थ स्थलों का संरक्षण एवं उनकी स्वच्छता के लिए जागरूक करना, घाटों की सफाई और नर्मदा तटों को स्वच्छ रखने का संदेश देना, भविष्य में उत्तरवाहिनी परिक्रमा के लिए रूट चार्ट तैयार करना इस यात्रा का उद्देश्य था। इस दौरान स्थानीय निवासियों के साथ घाट चौपाल पर चर्चा का भी आयोजन किया गया।
यात्रा में विशेष सहयोग नीलेश कटारे, सोमनाथ पटेल, मनीष सोनी, रुपेश अग्रवाल, विकास सोनी, सुशांत अग्रवाल, उमेश यादव, कमलेश मरावी, अरविंद अग्रवाल, प्रवेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, विजय साहू, नीरज ठाकुर, रोहित ठाकुर, दुर्गेश रजक का रहा। यात्रा में जन अभियान परिषद के सुरेश सोनी एवं कृष्ण कुमार झारिया ने अपनी सेवाएं प्रदान की। महिला शक्ति के रूप में श्रीमती वंदना पटेल एवं श्रीमती साधना सोनी मौजूद रही। यात्रा में बालक अंशु सोनी और बालिका सौम्या सोनी की भी सहभागिता रही।